मुंगेर हिंसा पर कांग्रेस ने BJP-JDU सरकार को घेरा, पीएम मोदी से मांगा घटना पर जवाब

बिहार के मुंगेर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी-जेडीयू को घेरते हुए कहा कि यह साफ है कि एनडीए सरकार के इशारे पर वहां गोलीबारी हुई। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 घंटे बाद एक बार फिर जब मुंगेर जल रहा है, तब क्या प्रधानमंत्री इस पर जवाब देंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर शहर में दो दिन पहले पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद आज एक बार फिर शहर में बवाल पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार के साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि “मुंगेर की घटना में यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी सरकार के इशारे पर गोलीबारी की घटना हुई थी। लेकिन अब घटना के 72 घंटे बाद मुंगेर एक बार फिर जल रहा है। मुंगेर की घटना पर क्या अब प्रधानमंत्री इस ओर ध्यान देंगे?”

इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पांच सवाल दागते हुए उनके जवाब भी मांगे। सुरजेवाला ने पूछा, मुंगेर में निर्दोषों पर फायरिंग के लिए कौन जिम्मेदार है? लाठीचार्ज के लिए कौन जिम्मेदार है? फायरिंग में युवा की हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? डीएम और एसपी को बचाने के लिए कौन जिम्मेदार है? मुंगेर में जंगलराज के लिए कौन जिम्मेदार है?

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि मुंगेर की घटना के जिम्मेदार लोगों को जब तक सजा नहीं मिल जाती है, तब तक पीड़ितों को राहत नहीं मिलेगा। सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में एनडीए की सरकार है। मुंगेर के एसपी और डीएम आपकी सरकार के हैं, तो फिर वे कैसे साजिश का आरोप लगा सकते हैं?

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग द्वारा एसपी-डीएम के तबादले पर कहा कि बिहार में इस समय चुनाव आयोग केवल चुनाव प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। अभी भी नीतीश कुमार कार्यवाहक सीएम और सुशील मोदी कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री के तौर पर हैं और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हीं की है। सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव के दौरान एसपी और डीएम का स्थानांतरण केवल खानापूर्ति है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों के बीच सोमवार को मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर आज फिर शहर में बवाल हुआ। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को शहर में जमकर बवाल काटा और पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ किया और उसके बाद बेकाबू भीड़ ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। इस बीच चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश देते हुए पूरे मामले की जांच मगध डिविजन के कमिश्नर को दे दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia