बिहार की नई सरकार के आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक केस, इसमें भी बीजेपी के सबसे ज्यादा दागी

मजेदार बात यह है कि ये आठ मंत्री एनडीए के सभी चार पार्टियों- जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी, हम और वीआईपी के हैं। इनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी के चार, जेडीयू के दो, हम के एक और वीआईपी के एक मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार में चुनाव के बाद बनी नीतीश कुमार की नई सरकार में शपथ लेने वाले कुल 14 मंत्रियों में से आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बताया कि सभी 14 मंत्रियों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया तो इनमें से 8 के खिलाफ आपराधिक केस पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 4 मंत्री बीजेपी के हैं।

इसके बारे में जानकारी इन मंत्रियों ने खुद अपने शपथपत्र में दी है, जिसके अनुसार इन आठ मंत्रियों में से 6 के खिलाफ (43 प्रतिशत) गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें दो बीजेपी, दो जेडीयू और एक हम और एक वीआईपी से हैं। चुनाव पर नजर रखने वाले इन संस्थानों ने कहा कि यह जानकारी इन 14 मंत्रियों के शपथपत्र में उनके द्वारा दी गई सूचना पर आधारित है।

मजेदार बात यह है कि ये आठ मंत्री एनडीए के सभी चार पार्टियों- जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी, हम और वीआईपी के हैं। इनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी के चार, जेडीयू के दो, हम के एक और वीआईपी के एक मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */