Election Results: शुरुआती रुझानों में 'आप' को मिली बहुमत, राघव चड्ढा बोले- हम पहले दिन से कह रहे थे...

रुझानों में आम आदमी पार्टी के बढ़त के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब की सभी 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी सबसे ज्‍यादा सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। रुझानों में आम आदमी पार्टी के बढ़त के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है।

बता दें कि वोटों की गिनती जारी है और नतीजों में परिवर्तन हो सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद हम पूरी खबर को अपडेट करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia