पंजाब चुनाव: प्रचार रैलियों का सुपर संडे, प्रियंका, शाह और केजरीवाल उतरे मैदान में, सबके अपने दावे

पंजाब में रविवार का दिन चुनाव का सुपर संडे साबित हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज रविवार को प्रचार मैदान में उतरे

@INCIndia
@INCIndia
user

बिपिन भारद्वाज

पंजाब में रविवार का दिन चुनाव का सुपर संडे साबित हुआ। राजनीति के कद्दावर नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रचार करते दिखे। इनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज शामिल थे।

प्रियंकां गांधी ने पंजाब के कोटकापुरा और धुरी में चुनावी रैली के साथ ही डेरा बस्सी में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया। धुरी रैली में प्रियंका गांधी ने पंजाब के लिए कांग्रेस का महिलाओं के लिए घोषणापत्र भी जारी किया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी और आप पर हमला करते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां झूठे वादे करके लोगों को गुमराह कर रही हैं।

प्रियंका गांधी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी कर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के इशारों पर नाचने लगे थे। उहोंने बीजेपी पर खोखले वाले करने का आरोप लगाए। वहीं आप पर निशाना साधा कि आम आदमी पार्टी भी झूठे वादों के सहारे पंजाब पर शासन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी शासन में आती है तो उसका रिमोट कंट्रोल भी दिल्ली में ही होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो आरएसएस की विचारधारा पर चलती हैं।

उधर अमित शाह ने लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में रैलियां कर बीजेपी-पीएलसी और अकाली दल(संयुक्त) गठबंधन के लिए वोट मांगे। उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से अपील की कि वे एक मजबूत और स्थिर सरकार को जिताएं ताकि पंजाब विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।

पटियाला में अमित शाह ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब में किए गए कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है क्यों कि पंजाब के बगल में ही पाकिस्तान है, इसलिए इस राज्य की सत्ता ऐसे हाथों में होना चाहिए जो सीमाओं की मजबूती से सुरक्षा कर सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा सिखों की विकास के लिए काम करते रहे हैं। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में एफसीआरए लागू किया और लंगर पर टैक्स हटाया। उन्होंने उपलब्धि के तौर पर करतारपुर कॉरिडोर का भी जिक्र किया। अमित शाह ने नशाखोरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने वादा किया कि पटियाला, लुधियाना, जलंधर और अमतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित किये जाएंगे और पंजाब को नशे से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि न तो अकाली, न कांग्रेस और न ही केजरीवाल पंजाब को नशे से मुक्त कर सकते हैं।


इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। उन्होंने रोड शो भी किया। आप के प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल अगले एक सप्ताह तक पंजाब में प्रचार करेंगे और उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */