Exit Poll: उत्तराखंड में बन रही है कांग्रेस की सरकार, इतनी सीटों पर दर्ज हो सकती है जीत, ABP-सी वोटर्स का दावा

ABP-सी वोटर्स के एग्जिट पोल की माने तो Uttarakhand में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

ABP-सी वोटर्स के एग्जिट पोल की माने तो Uttarakhand में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सी वोटर्स के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 32 से 38 सीटे मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 26-32 सीटों का अनुमान है। वहीं आप भी उत्तराखंड में खाता खोलती दिख रही है। आप को 2 सीटों का अनुमान है। इसके अलावा अन्य के खाते में 3-7 सीटों का अनुमान है

एबीपी सी-वोटर के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 41 प्रतिशत वोट का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को नौ प्रतिशत वोट का अनुमान है, इसके साथ ही निर्दलीयों को 11 प्रतिशत वोट का अनुमान है।


आपको बता दें, उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। जिसमें 65.37 फीसदी लोगों ने हिस्सेदारी की। बात दिग्गजों की करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सतपाल महाराज भी चुनावी मैदान में उतरे। इसके साथ ही 632 प्रत्याशियों ने सियासी रण में अपनी किस्मत आजमाई है। 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia