गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने डाला वोट, कहा- कांग्रेस को मिलेगा भारी बहुमत

गुजरात चुनाव में कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.51 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इससे पहले राज्य में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदा हुआ था। 19 जिलों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने भी बोटाड में अपना वोट डाला।

मतदान के बाद उन्होंने कहा, "प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।

आपको बता दें, गुजरात चुनाव में कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.51 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इससे पहले राज्य में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदा हुआ था। 19 जिलों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia