गुजरात चुनावः पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 60.20% मतदान, पढ़ें दिन भर का हाल

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 89 सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें से 48 सीट पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। पहले चरण में 89 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.20 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, अंतिम आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इसी के साथ कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। इस चरण में सत्तारूढ़ बीजेपी की साख पूरी तरह से दांव पर लगी है। अब दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

इस चरण सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है। कुछ छिटपुट घटनाओं और ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान मिलाजुलाकर शांतिपूर्ण रहा।

हालांकि मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कतारगाम क्षेत्र में जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराई जा रही है। चुनाव आयोग, इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव में ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो।


गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखा गया। एक 100 वर्षीय महिला कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। वहीं दिन भर चुनावी गहमागहमी के बीच चुनावी सीटों पर कई दिग्गजों ने भी अपने वोट डाले। इनमें गुजरात सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में अपना मतदान किया। पहले चरण में ही गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला। इनके अलावा बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। बीजेपी ने यहां से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया है। वहीं अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने पहुंचे।

राजकोट में बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने वोट डाला। रीवाबा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने परिवार के साथ वोट डाला।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 89 सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें से 48 सीट पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia