मध्य प्रदेशः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की करारी हार, शिवराज तो जीते, लेकिन 8 मंत्री पिछड़े

शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से अपना चुनाव हार गए हैं। उनके अलावा प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल 870 वोट से चुनाव हार गए हैं। शिवराज सरकार में मंत्री रहे बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं।

मध्य प्रदेशः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की करारी हार, शिवराज तो जीते, लेकिन 8 मंत्री पिछड़े
मध्य प्रदेशः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की करारी हार, शिवराज तो जीते, लेकिन 8 मंत्री पिछड़े
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ भारी जीत की ओर बढ़ रही है। लेकिन इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान  की सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 8 मंत्रियों की करारी हार हुई है। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की भी बड़ी हार हुई है। हालांकि, इन कद्दावर नेताओं की हार के बावजूद राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है।

राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना अंतिम दौर में पहुंच गई है और बीजेपी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने की राह पर है। अब तक के परिणाम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी सीट जीत ली है। लेकिन उनके आठ मंत्री हार चुके हैं या पीछे चल रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम दतिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का है।


शिवराज सरकार में गृह मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा दतिया से अपना चुनाव हार गए हैं। उनके अलावा प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल 870 वोट से चुनाव हार गए हैं। शिवराज सरकार में मंत्री रहे बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं।

चुनाव परिणाम में बीजेपी के जो मंत्री पिछड़ रहे हैं उनमें अटेर से अरविंद भदौरिया, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, खरगापुर से राहुल लोधी और अमरपाटन से रामखेलावन पटेल के नाम शामिल हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी विधानसभा चुनाव हार गए हैं। बीजेपी ने सांसदों को चुनाव लड़ाने की रणनीति के तहत कुलस्ते को भी मैदान में उतारा था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia