मध्य प्रदेश चुनावः बुंदेलखंड में बढ़ रही बगावत ने BJP की बढ़ाई टेंशन, अपने ही पार्टी के लिए मुसीबत बने

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने तो खुले तौर पर हाईकमान को बहरा और अंधा कह डाला है। वहीं उनके पुत्र सुधीर यादव ने तो बगावत कर दी है। छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल तो बीएसपी का दामन थाम चुके। करण सिंह लोधी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

बुंदेलखंड में बढ़ रही बगावत ने BJP की बढ़ाई टेंशन, अपने ही पार्टी के लिए मुसीबत बने
बुंदेलखंड में बढ़ रही बगावत ने BJP की बढ़ाई टेंशन, अपने ही पार्टी के लिए मुसीबत बने
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश चुनाव की तारीख जारी होते ही पार्टी में बढ़ती बगावत ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। बुंदेलखंड में बीजेपी के अपने ही मुसीबत बन रहे हैं और बगावत पर उतारू हैं। कई नेताओं ने तो दल बदल का रास्ता चुनना शुरु कर दिया है, वहीं कुछ नेता दूसरे दलों से सौदा करने में लगे हैं। कुल मिलाकर बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अपने ही मुसीबत बन रहे हैं।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 136 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। अब 230 विधानसभा की सीटों में से सिर्फ 94 पर उम्मीदवारों के नामों का फैसला होना बाकी है। संभावना है कि यह सूची भी जल्द आ जाएगी। बुंदेलखंड की बात करें तो यहां की 26 सीटों में से पांच सीट पर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र प्रताप सिंह और राहुल लोधी का दावा है।


इसके अलावा कई हारी हुई सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवार तय कर चुकी है। लेकिन पार्टी की ओर से जहां एक ओर उम्मीदवार तय किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर बगावती स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने तो खुले तौर पर हाईकमान को बहरा और अंधा तक कह डाला। इतना ही नहीं उनके पुत्र सुधीर यादव ने भी बगावत कर दी है।

छतरपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल तो बीएसपी का दामन थाम चुके हैं, इसी तरह यहां के करण सिंह लोधी ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कुल मिलाकर बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अपने ही मुसीबत बन रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस में इस तरह की बगावत नहीं दिख रही है क्योंकि पार्टी के उम्मीदवारों के अभी नाम तय नहीं हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia