बिहार चुनाव: एनडीए की बढ़त के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा पोस्टर - 'टाइगर अभी ज़िंदा है'

बिहार में मतगणना जारी है, और सुबह का यह पोस्टर माहौल बनाता नजर आया कि जदयू समर्थकों के लिए “टाइगर” (नीतीश कुमार) अभी भी सामने है, हाशिये पर नहीं।

पटना में सीएम आवास के बाहर लगा पोस्टर जिसपर लिखा है 'टाइगर अभी जिंदा है'
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना शुक्रवार को सुबह शुरु हुई जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा बड़े अंतर से पार कर चुका है। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा है।’

फ़िल्मी अंदाज़ में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर नीतीश की ताकत और उनके प्रभाव का संदेश देता है। इस पोस्टर को उसी वक्त लगाया गया जब चुनाव आयोग से रुझान आने शुरु हुए।

खबर लिखे जाने तक एनडीए 193 और आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन वाला महागठबंधन 43 सीटों पर आगे है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 83, जेडीयू 80, चिराग की एलजेपी 22 और हम 4 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 32, कांग्रेस और माले 6-6 सीटों पर आगे हैं।

यह पोस्टर लगने के बाद इसके आसपास जेडीयू कार्यकर्ताओं के जमावड़ा शुरु हो गया है। कार्यकर्ता असली विजय के ऐलान से पहले ही जश्न मनाने लगे हैं। पीटीआई के मुताबिक यहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने कहा कि, “सिर्फ रुझान आया है, पर संदेश साफ है—नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर हैं।”

पोस्टर लगने के बाद, वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक कर लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे, कई निवासी सिर्फ “टाइगर पोस्टर” देखने बाहर आए, जो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया।

बिहार में मतगणना जारी है, और सुबह का यह पोस्टर माहौल बनाता नजर आया कि जदयू समर्थकों के लिए “टाइगर” (नीतीश कुमार) अभी भी सामने है, हाशिये पर नहीं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia