तेलंगाना चुनावः सभी 119 सीटों पर मतदान आज, 3.26 करोड़ वोटर करेंगे 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य में कुल 3,26,02,799 वोटर हैं, जिनमें 1,62,98,418 पुरुष, 1,63,01,705 महिलाएं और 2,676 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं 18-19 आयु वर्ग के 999667 वोटर हैं। राज्य में 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 2,290 उम्मीदवार हैं।

तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर मतदान आज, 3.26 करोड़ वोटर करेंगे 2,290 उम्मीदवारों का फैसला
तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर मतदान आज, 3.26 करोड़ वोटर करेंगे 2,290 उम्मीदवारों का फैसला
user

नवजीवन डेस्क

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा, जिसमें सभी 119 सीटों पर 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस के बीच है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने बताया कि राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। हालांकि, माओवाद प्रभावित जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त हो जाएगा। राज्य की सभी सीटों पर मतदान के लिए 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किये जाएंगे, जबकि 22,000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत राज्य से कुल 45,000 कर्मी, अन्य विभागों से 3,000 कर्मी, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं पड़ोसी राज्यों से 23,500 होमगार्ड भी ड्यूटी पर रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 3,26,02,799 मतदाता हैं, जिनमें 1,62,98,418 पुरुष, 1,63,01,705 महिलाएं और 2,676 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें 15,406 सर्विस वोटर और 2,944 एनआरआई वोटर भी हैं। वहीं 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 9,99,667 है। राज्य में 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं।


अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री सौंप दी है। चुनाव अधिकारियों ने कुल 72,931 मतपत्र इकाइयों या ईवीएम की व्यवस्था की है। उनमें से 59,779 को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा जबकि शेष को प्रतिस्थापन के लिए रिजर्व में रखा जाएगा। ग्रेटर हैदराबाद के लाल बहादुर नगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 मतपत्र इकाइयां तैनात की जाएंगी, जहां उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक (48) है।

इसके अलावा 9 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 3 ईवीएम होंगी। कामारेड्डी में मतदान केंद्रों पर तीन ईवीएम रखी जाएंगी, जहां मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव सहित 39 उम्मीदवार शामिल हैं। केसीआर सिद्दीपेट जिले के गजवेल निर्वाचन क्षेत्र से भी फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, राज्य कांग्रेस प्रमुख ए.रेवंत रेड्डी भी विकाराबाद जिले के कोडंगल से चुनाव लड़ रहे हैं।

भारत के सबसे युवा राज्य में सत्ता के लिए बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है।वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia