यूपी चुनावः तीसरे चरण में यादव बेल्ट में अखिलेश की अग्निपरीक्षा, BJP के सामने पिछली सफलता दोहराने की चुनौती

यादव बेल्ट के रूप में चर्चित यह क्षेत्र कभी सपा का गढ़ था, लेकिन 2017 में अधिकांश यादव वोट बीजेपी के पास चले गए थे। बीजेपी ने 59 में से 49 सीट जीती थीं जबकि सपा को केवल 9 सीट मिली थी। कांग्रेस को एक सीट मिली थी तो बीएसपी को यहां से एक भी सीट नहीं मिली थी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में विभिन्न चरणों में चल रहा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए लड़ाई तेजी से महत्वपूर्ण होती जा रही है। यूपी में दो चरणों का चुनाव हो चुका है और अब तीसरे चरण का चुनाव होना है, जिसमें 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है।

इनमें पश्चिमी यूपी के पांच जिले- फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस शामिल हैं। इसके अलावा अवध क्षेत्र के छह जिलों- कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, इटावा और फरुर्खाबाद में भी चुनाव होना है। वहीं प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिलों-झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में भी मतदान होगा।

यादव बेल्ट के रूप में जाना जाने वाला यह क्षेत्र कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ था, लेकिन 2017 में अधिकांश यादव वोट बीजेपी के पास चले गए थे। बीजेपी ने 59 में से 49 सीटें जीती थीं जबकि सपा को केवल 9 सीटों से संतोष करना पड़ा था। तब कांग्रेस को एक सीट मिली थी, जबकि बीएसपी को यहां से एक भी सीट नहीं मिली थी।

यहां तक कि यादव गढ़, जिसमें फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, कन्नौज और औरैया शामिल हैं, ने भी सपा को वोट नहीं दिया था, जिससे उसे इन जिलों में केवल छह सीटें मिली थीं। राजनीतिक पर्यवेक्षकों को लगता है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच पारिवारिक कलह इस बदलाव का एक प्रमुख कारक रहा है।


सपा को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब 2019 में कन्नौज से अखिलेश की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव बीजेपी उम्मीदवार से लोकसभा चुनाव हार गईं थीं। भले ही सपा, बसपा के साथ गठबंधन में थी, मगर वह अपने गढ़ में भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई थी।

हालांकि, अब अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ संबंध सुधार लिए हैं और अपने यादव मतदाताओं को आश्वस्त करने के लिए मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
करहल सपा का गढ़ रहा है और 2017 में भी पार्टी ने इसे बरकरार रखा था। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल को मैदान में उतारा है, जो पार्टी में ओबीसी चेहरा भी हैं। इसे इस साल के चुनाव की बड़ी लड़ाइयों में से एक बताया जा रहा है।

तीसरा चरण बीजेपी के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो 2017 में जीती 49 सीटों को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। इस चरण में हाथरस निर्वाचन क्षेत्र भी है, जहां सितंबर 2020 में एक सामूहिक दुष्कर्म ने यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया था और इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अखिलेश यादव ने अपने अभियान में हाथरस मुद्दे को जिंदा रखा है। वह हर महीने 'हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' मनाते हैं।

इस चरण में कासगंज में भी चुनाव होने हैं, जहां पिछले साल नवंबर में अल्ताफ नामक व्यक्ति की हिरासत में मौत से योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। पुलिस ने दावा किया कि अल्ताफ को एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसने पानी के नल से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला अब कोर्ट में है।


इसी चरण में कानपुर में भी मतदान होने जा रहा है, जहां पिछले साल गोरखपुर में पुलिस छापे के दौरान शहर के एक व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मुद्दा विपक्ष की ओर से बार-बार उठाया जा रहा है। इस चरण में पांच जिले बुंदेलखंड क्षेत्र के भी हैं, जो कभी बीएसपी का गढ़ था, लेकिन 2017 में बीजेपी ने इसे जीत लिया था। बीजेपी जहां वोट मांगते हुए इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास का दावा कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी उन क्षेत्रों को उजागर कर रही है, जो विकास से अछूते रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */