यूपी चुनाव: अपना दल परिवार में बढ़ी खटास, अनुप्रिया पटेल ने सिराथू में बहन पर बोला बड़ा हमला

सिराथू में मौर्य के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल को दूसरी पार्टी के पैर पर गिरवी रखा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल परिवार में खटास चरम पर पहुंच गई है।बीजेपी की सहयोगी केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने अपनी ही बहन पल्लवी पर 'समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ देने के लिए' निशाना साधा है। पल्लवी सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

सोमवार को सिराथू में मौर्य के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल (उनके पिता) की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल दूसरी पार्टी के पैर पर गिरवी रखा है। सोनेलाल पटेल ने कभी किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव नहीं लड़ा है।


यूपी चुनाव में यह पहली बार है जब अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन के खिलाफ बात की है।
उन्होंने पल्लवी पटेल पर उनके पिता सोनेलाल पटेल की पूरी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है और साथ ही जनता से अपील की है कि सिराथू आने पर उनसे इस बारे में सवाल करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia