बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर करें वोट, उन्हें जिताएं जो इसका निकालेगा हल: प्रियंका गांधी

प्रियंक गांधी ने लोगों से अपील की है कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, गरीबी के मुद्दों पर वोट करें।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर सियासी दल बाकी के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसी कड़ में कांग्रेस की महासचिव प्रियंक गांधी ने यूपी के रामपुर में रोड़ शो किया। इस दौरान उनको जनका का समर्थन देखने को मिला।

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंक गांधी ने लोगों से अपील की है कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, गरीबी के मुद्दों पर वोट करें। प्रियंका गांधी ने कहा कि सोचो और वोट करो। अपना वोट किसी ऐसे व्यक्ति को दें जो इन मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia