सिनेजीवन: अदनान सामी ने पाक ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब और एनटीआर के लिए 'वॉर 2' में खलनायक की भूमिका बेहद खास
अदनान ने चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया और मुनीर को 'गधों का सरताज' बताया।'वॉर 2' के लिए मिल रहे प्यार से खुश एनटीआर ने कहा, ''एक्टर होना वाकई एक आशीर्वाद है, क्योंकि इससे लोगों का बिना शर्त प्यार मिलता है।"

पाकिस्तानी शख्स ने अदनान सामी को किया ट्रोल, मिला मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान से भारत आकर बसे मशहूर गायक अदनान सामी हमेशा भारत के प्रति अपनी निष्ठा और प्यार का इजहार करते रहते हैं। उनके गीतों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ उनके संगीत से ही नहीं, बल्कि उनके देश के प्रति प्रेम और समर्थन से भी बनी है। पहलगाम हमले का कड़ा विरोध हो, या 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में भारत सरकार की सराहना, अदनान ने हर मौके पर अपने समर्थन का खुलकर इजहार किया है। जिसके चलते उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ रहा है।
इस कड़ी में एक्स यूजर सोहेल रशीद ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ''भारतीय नागरिकता बनाए रखने के लिए कितने नाटक करने पड़ते हैं....मजबूत बने रहें।''
दरअसल, यूजर की ट्रोलिंग अदनान सामी के पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर बनाए जाने पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद सामने आई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आर्मी जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया। इस पर अदनान ने चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया और मुनीर को 'गधों का सरताज' बताया।
अदनान ने अपने एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर की, जिसमें एक शख्स मजाकिया अंदाज में कहता है, ''मेरे दोस्तों, मेरे भाइयों, मुझे बहुत खुशी है कि आपने मुझे अपनी अंजुमन का सदर बनाया है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इंसान बनने के बावजूद, मैं दुनियाभर के तमाम गधों के हुकूक की हिफाजत करूंगा, तमाम जानवरों के हुकूक की हिफाजत करूंगा और उन इंसानों के हुकूक की भी हिफाजत करूंगा जो जानवरों से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं।''
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दी गई एक्सेप्टेंस स्पीच…''
इसके अलावा, उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट किया और लिखा- ''इन्हें 'कोर्ट मार्शल' कहा जाना था, लेकिन लेटर में टाइपिंग की गलती थी!!''
एनटीआर के लिए 'वॉर 2' में खलनायक की भूमिका बेहद खास, बताई वजह

सुपरस्टार एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' के टीजर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जो किरदार वह निभा रहे हैं, वह उनके लिए बेहद खास है।
'वॉर 2' के लिए मिल रहे प्यार से खुश एनटीआर ने कहा, ''एक्टर होना वाकई एक आशीर्वाद है, क्योंकि इससे लोगों का बिना शर्त प्यार मिलता है। ये बहुत कीमती और दुर्लभ एहसास है, और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे 'वॉर 2' के लिए ऐसा प्यार मिल रहा है।''
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वह बिलकुल नए अवतार में नजर आएंगे।
अभिनेता ने कहा, ''इस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में मैं बिलकुल नए अवतार में दिख रहा हूं, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया। पूरे देश से जो प्यार और सकारात्मकता मिल रही है, उससे मैं बहुत खुश और भावुक हूं।''
उन्होंने आगे कहा, ''यह किरदार मेरे लिए बहुत खास है। जब आप अपने किरदार में इतना सारा इमोशन और एनर्जी लगाते हैं, तो अपने फैंस और उन लोगों से इस तरह की प्रतिक्रिया देखना और भी ज्यादा रोमांचक हो जाता है, जो अच्छे सिनेमा को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं।''
जैकी भगनानी ने की शाहरुख खान के 'जवान' की तारीफ, कहा- 'फिल्म ने लोगों में भरा अलग जोश'

एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि सिनेमा फिर से लोगों में जोश और उत्साह भर रहा है।
जैकी भगनानी ने कहा कि अगर कोई फिल्म ज्यादा कमाई करना चाहती है, तो उसे छोटे शहरों के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए। उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'जवान' की सफलता को एक अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि अब लोग फिर से फिल्मों में दिलचस्पी लेने लगे हैं और सिनेमा एक बार फिर से सबका पसंदीदा मनोरंजन बन रहा है।
एक्टर ने कहा, "छोटे शहरों के सिंगल-स्क्रीन थिएटर फिल्मों की कमाई में हमेशा से बहुत अहम भूमिका निभाते रहे हैं। लेकिन अब महंगे टिकट और सिर्फ मल्टीप्लेक्स पर ध्यान देने से, सिनेमा आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। साथ ही, हम ऐसी फिल्में बनाना भी कम कर चुके हैं जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आएं। हमें ऐसी कमर्शियल फिल्में बनानी चाहिए जो पूरे भारत के लोगों से जुड़ सकें। मैं फिल्म 'जवान' की सफलता को एक अच्छा संकेत मानता हूं कि सिनेमा फिर से लोगों का पसंदीदा मनोरंजन बन रहा है। फिल्म ने फिर से लोगों में अलग जोश और उत्साह भरा।"
'कलाम' बनाना सपने के सच होने जैसा है- फिल्म निर्माता अनिल सुनकारा

जाने-माने निर्माता अनिल सुनकारा फिल्म 'कलाम' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म सिर्फ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की सामान्य बायोपिक नहीं होगी, बल्कि यह एक महाकाव्य होगी, जिसमें ड्रामा, एक्शन और इमोशंस सब कुछ होगा।
सुनकारा ने बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने और बाकी निर्माताओं ने काफी मेहनत की है। इस प्रोजेक्ट को शुरू करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने पूरे दिल से इसे साकार किया।
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "कलाम जी हमेशा कहते थे, 'बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करो।' उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक सपने के सच होने जैसा है। उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते, और ये बातें आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रेरित करेंगी। यह सिर्फ एक आम बायोपिक नहीं है। यह महाकाव्य होगी, जिसमें पूरा ड्रामा, एक्शन, और इमोशंस होंगे।"
उन्होंने अपने पोस्ट में अपने भाई अभिषेक अग्रवाल, राम वाम्सी कृष्णा, पूरी टीम और खासकर अभिनेता धनुष को धन्यवाद भी दिया, जिनकी वजह से यह प्रोजेक्ट संभव हो पाया।
'रक्त ब्रह्मांड' के लिए खूब पसीना बहा रहे अली फजल, इटली के एमएमए फाइटर से सीख रहे मार्शल आर्ट

मशहूर एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी अगली वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए वह जूजुत्सु नाम की एक मार्शल आर्ट सीख रहे हैं। इस आर्ट में बिना हथियार के खुद को बचाने और सामने वाले को काबू में करने की कला सिखाई जाती है। इसकी ट्रेनिंग एक्टर को इटली के एक्सपर्ट और ब्लैक बेल्ट उम्बर्टो बारबागालो दे रहे हैं।
अली फजल फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग से पहले इस ट्रेनिंग को पूरी मेहनत से कर रहे हैं, ताकि उनका किरदार और भी दमदार दिखे।
फिल्म की तैयारी को लेकर प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "अली शुरू से ही यह बात साफ कर चुके थे कि वह इस किरदार के लिए अच्छी तरह से ट्रेनिंग लेना चाहते हैं।"
सूत्र ने आगे बताया, "अली एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे। इसलिए टीम ने उम्बर्टो को बुलाया, ताकि वह अली को सही ट्रेनिंग दे सकें।"
'रक्त ब्रह्मांड' का निर्माण मशहूर फिल्ममेकर राज और डीके कर रहे हैं। वहीं इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और वामिका गब्बी समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia