सिनेजीवन: क्रिसमस पर अक्षय कुमार ने दिया फैंस को तोहफा और जानिए कैसी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’?
क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। फिल्म की शुरुआत होती है रेहान और रूमी से, जिनकी मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है।

'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी, क्रिसमस वाइब के साथ अक्षय कुमार ने दिया फैंस को तोहफा
निर्देशक अहमद खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़े स्टार्स फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करते रहते हैं, लेकिन अब क्रिसमस वाइब के साथ अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म से जुड़ा हर शख्स दिख रहा है।
क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और खुद अक्षय इतनी बड़ी टीम के साथ काम करते हुए काफी खुश हैं। अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यह हिंट जरूर दिया है कि फिल्म जल्द ही साल 2026 में रिलीज होने वाली है। उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा, "वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज का हिस्सा नहीं रहा, हममें से कोई भी नहीं रहा। हम आपको अपना तोहफा देने का इंतजार नहीं कर सकते। काम पूरा हो गया, और टीम ने बहुत बढ़िया काम किया है। इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है। जल्द ही हम बड़े परिवार के साथ आपके घर आने वाले हैं। हमारे बड़े परिवार की तरफ से सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।"
'गलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन,' सलमान खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स' सोशल मीडिया पर छा चुकी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह की एक्टिंग को बहुत सराहा जा रहा है।
अब अभिनेत्री ने फिल्म में अपने किरदार और सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म '‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी जानकारी शेयर की है।
अपने किरदार और फिल्म पर बात करते हुए चित्रांगदा सिंह ने आईएएनएस से कहा कि फिल्म में उनके किरदार में दुख है, टेंशन है, सस्पेंस है, और पावर भी है। एक ही समय पर एक किरदार अलग-अलग इमोशंस से जूझ रहा है, और मेरे लिए एक एक्ट्रेस होने के नाते, मुझे इस किरदार के जरिए अपनी कला को दिखाने का मौका मिला है।
अपनी फिल्म को मिल रही तारीफ को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि ये दर्शकों का प्यार और हमारी टीम की मेहनत है, जहां दर्शकों ने हर किरदार को प्यार दिया है। मैं सबसे ज्यादा श्रेय राइटर्स को दूंगी, क्योंकि उन्होंने एक-एक लाइन को ऐसा लिखा है कि कुछ बदलाव करने की जरूरत ही नहीं थी और फिल्म थ्रिलर थी, तो किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट भी नहीं कर सकते हैं। राइटर्स ने एक-एक डायलॉग को बहुत अच्छे से लिखा है, जिसने कहानी को अच्छे से आगे बढ़ाया है।
बॉलीवुड में क्रिसमस का जश्न, कार्तिक आर्यन से लेकर 'नसीब अपना-अपना' की चंदा ने किया सेलिब्रेट

हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स पूरे जोश और खुशी के साथ क्रिसमस को मना रहे हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के लिए भी आज का दिन बेहद खास है क्योंकि क्रिसमस के दिन दोनों की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हो चुकी है।
फिल्म के लिए शुभकामनाएं और क्रिसमस की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
चंकी पांडे ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें चंकी पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ऑल द बेस्ट टीम तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी। मेरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो।"
वहीं, सोनू सूद ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे लाल रंग की हुडी में किसी होटल में दिख रहे हैं। अभिनेता ने मोर और प्रकृति के नजारों की फोटो पोस्ट की और "मेरी क्रिसमस" विश किया है।
पवनदीप राजन के लिए नैनीताल है 'दूसरा घर', बताया क्यों खास है यह झील नगरी

इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप हाल ही में नैनीताल की सैर पर गए। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बातचीत की और कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और हालिया रिलीज गाने की भी जानकारी दी।
गायक का कहना है कि उत्तराखंड की खूबसूरत झील नगरी नैनीताल उनका दूसरा घर है। उन्होंने कहा, "नैनीताल मुझे अपने घर जैसा लगता है। मैं बचपन से यहां पर आता रहा हूं, और हर बार यहां पर आकर मन प्रसन्न हो जाता है। आज भी मैंने घूमकर यहां के वातावरण का आनंद लिया। यह मेरे लिए पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि अपना घर है, और यहां आकर मन खुश हो जाता है।"
उत्तराखंड के चंपावत के निवासी पवनदीप का नैनीताल से गहरा नाता है। वह कुमाऊंनी लोक कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गायक के पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप सभी ने संगीत में महारत हासिल की है।
रिव्यू : रिश्तों की मिठास, प्यार की सादगी और भावनाओं की गहराई- ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’

प्यार जब सिर्फ दो दिलों तक सीमित न रहकर परिवार और जिम्मेदारियों से जुड़ जाए, तब वह कहानी बन जाती है—और यही कहानी है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’। कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय की यह फिल्म रोमांस के साथ रिश्तों की सच्चाई को भी बड़े ही सहज अंदाज़ में सामने रखती है।
फिल्म की शुरुआत होती है रेहान और रूमी से, जिनकी मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है। सफर की मस्ती, छोटी-छोटी बातें और साथ बिताए पल दोनों को करीब ले आते हैं। यह रिश्ता कब दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार बन जाता है, इसका एहसास उन्हें खुद भी नहीं होता। लेकिन कहानी तब भावनात्मक मोड़ लेती है, जब शादी की बात सामने आती है। रूमी के मन में अपने पिता को अकेला छोड़ने का डर है—एक तरफ प्यार है, तो दूसरी तरफ परिवार की जिम्मेदारी। यही द्वंद्व फिल्म को आम लव स्टोरी से अलग बनाता है।
निर्देशक समीर विध्वंस ने कहानी को बेहद संतुलित और संवेदनशील ढंग से पर्दे पर उतारा है। फिल्म कहीं भी जल्दबाजी में नहीं चलती और दर्शकों को किरदारों से जुड़ने का पूरा मौका देती है। पहला हाफ हल्का-फुल्का, रोमांटिक और मज़ेदार है, जबकि दूसरा हाफ भावनाओं को गहराई से छूता है। सिनेमेटोग्राफी फिल्म की खूबसूरती बढ़ाती है और म्यूजिक कहानी के साथ बहता हुआ महसूस होता है। गाने न सिर्फ सुनने में अच्छे हैं, बल्कि स्क्रीन पर भी असर छोड़ते हैं। संवाद सादे हैं, लेकिन असरदार।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia