सिनेजीवन: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ और जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

आलिया भट्ट ने लिखा, "फिल्म 'बॉर्डर-2' शानदार फिल्मों में से एक है।" पंजाब की 'कटरीना' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ, वरुण धवन के लिए कहा- दिल और जान डाल दी

वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर-2' रिलीज के बाद से ही दर्शकों और सेलिब्रिटीज के बीच खूब चर्चा में है। फिल्म को मिल रही तारीफों की लिस्ट में नाम मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी जुड़ गया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म के सभी कलाकारों की तारीफ की।

उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म 'बॉर्डर-2' की एक क्लिप शेयर की। इस सीन में वरुण, दिलजीत, अहान शेट्टी, और सनी देओल समेत फिल्म के कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इसमें फिल्म के कुछ पावरफुल क्लिप्स भी शामिल हैं। आलिया ने लिखा, "फिल्म 'बॉर्डर-2' शानदार फिल्मों में से एक है।"

अभिनेत्री ने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह और पूरी स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस को कमाल का बताया। इसी के साथ ही उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों की तारीफ करते हुए लिखा, "सोनम बाजवा, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और आन्या समेत सभी ने शानदार काम किया है। खासतौर पर मेरे करीबी दोस्त वरुण धवन ने तो हर सीन में अपना दिल और जान डाल दी है, जो कि वह सबसे बेहतर करते हैं। आपके लिए बहुत खुशी हो रही है, वरुण धवन। आपके लिए साल की शुरुआत वाकई जबरदस्त रही। पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई।" 

मुझे हमेशा लगता था रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी मिसाल दी जाएगी : रणबीर कपूर

सिनेजीवन: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ और जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' की को-स्टार रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की है। रानी ने हिंदी सिनेमा में तीन दशक पूरे कर लिए हैं। रणबीर उन्हें देश की सबसे शानदार एक्ट्रेस में से एक मानते हैं। 

उन्होंने कहा कि रानी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी हमेशा मिसाल दी जाएगी और जिन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री को नई पहचान दी है। रणबीर ने बताया, " साल 2007 में आई 'सांवरिया' मेरी डेब्यू फिल्म थी, जिसमें रानी ने मेरे साथ काम किया। रानी पहली शख्स थीं, जिन्होंने उनसे कहा था कि अगर वह कड़ी मेहनत करेंगे तो बहुत आगे जाएंगे।"

रणबीर ने कहा, "मैं उस बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। जब मुझे सबसे ज्यादा आत्मविश्वास और हिम्मत की जरूरत थी, तब उनकी बात ने मुझे बहुत हिम्मत दी। मैंने रानी को करीब से देखा है और उनकी ग्रेस, चार्म तथा टैलेंट से हैरान हूं, मुझे हमेशा लगा है कि रानी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी मिसाल दी जाएगी। वह भारत की अब तक की सबसे महान एक्टर्स में से एक हैं। उनके प्रोजेक्ट्स और रोल्स के चुनाव ने तय किया है कि आज स्क्रीन पर महिलाओं को कैसे दिखाया जाता है।"


श्रुति हासन : विरासत से नहीं, टैलेंट से बनीं सफल अभिनेत्री और गायिका

सिनेजीवन: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ और जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

भारतीय सिनेमा में कुछ नाम ऐसे हैं, जो सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं हैं। ये नाम अपनी बहुआयामी प्रतिभा से एक अलग पहचान बनाते हैं। 28 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने वालीं श्रुति कमल हासन ऐसी ही एक शख्सियत हैं। एक सफल अभिनेत्री, गायिका, संगीतकार और परफॉर्मर, जिनकी पहचान केवल एक स्टार किड के तौर पर नहीं, बल्कि एक मेहनती और टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में बनी है।

1986 में जन्मीं श्रुति हासन, भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और मशहूर अभिनेत्री सारिका ठाकुर की बेटी हैं। हासन परिवार में जन्म लेने के बावजूद श्रुति ने अपनी राह खुद बनाई। वह न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक स्थापित गायिका और म्यूजिक कंपोजर भी हैं, जिन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।

श्रुति ने चेन्नई के एबाकस मोंटेसरी स्कूल में पढ़ाई की और दसवीं तक वहीं शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की। बचपन से ही उन्हें संगीत और सिनेमा में गहरी रुचि थी। इसी लगाव ने उन्हें आगे चलकर अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित म्यूजिशियंस इंस्टीट्यूट तक पहुंचाया, जहां उन्होंने संगीत की औपचारिक ट्रेनिंग ली।

'मैं हर पल को जी रही हूं', जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

सिनेजीवन: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ और जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

पंजाब की 'कटरीना' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

इस सेलिब्रेशन का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें शहनाज को केक काटते हुए और सबके साथ हंसते-खेलते दिखाया गया। वीडियो के आखिर में शहनाज सभी के साथ डांस करती दिख रही हैं। साथ ही शहनाज ने भांगड़ा भी किया। वीडियो में सभी के साथ शहनाज बेहद खुश और एनर्जेटिक नजर आ रही हैं।

उन्होंने लिखा, "आज 27 तारीख है और मैं अपने हर पल को पूरी तरह जी रही हूं। जन्मदिन मुबारक हो मुझे।"

अभिनेत्री का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ गया। वे शहनाज के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

पंजाब के जालंधर की रहने वाली शहनाज गिल ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में काम मिला। फिर, उन्होंने 'माझे दी जट्टी' और 'पिंड दियां कुड़ियां' जैसे कई गाने किए, लेकिन लोगों की नजर अभिनेत्री पर गैरी संधू की 'बेबी' से पड़ी थी। इसके बाद शहनाज ने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल' और 'काला-शा-काला' में काम किया।


चंदन रॉय सान्याल ने बॉबी देओल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- 'आई लव यू बाबाजी'

सिनेजीवन: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ और जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

बॉबी देओल मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके साथ वेब सीरीज आश्रम में काम कर चुके अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए समय को बेहद खास बताया। 

चंदन ने लिखा कि किस्मत ने उन्हें बॉबी के साथ मिलाया और उनका सफर शानदार रहा। उन्होंने बॉबी की खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाला साल उनके लिए और भी शानदार हो। साथ ही उन्होंने हंसी-मजाक में अपनी और बॉबी की कुंभ राशि वाली दोस्ती का भी जिक्र किया और पोस्ट को 'जपनाम' के साथ खत्म किया, जो शो की आध्यात्मिक भावना को दर्शाता है।

चंदन ने पोस्ट में लिखा, "आई लव यू, बाबाजी! किस्मत हमें एक साथ लाई—कितनी शानदार यात्रा है! खुश रहो, स्वस्थ रहो—यह साल आपके लिए और भी अच्छा रहे—जल्द ही दूसरे आश्रम सेट पर मिलते हैं! जपनाम और हम कुंभ राशि वाले हैं—बर्थडे वीक।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ