सिनेजीवन: धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन और 'ही-मैन' को अमीषा पटेल, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर ने दी विदाई
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया। अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया।

"पीछे सन्नाटा छोड़ गए," धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
"तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है," ही-मैन धर्मेंद्र देओल का ये डायलॉग हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा।
धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से विदा ले चुके हों, लेकिन उनके प्रशंसकों का प्यार और उन्हें याद करने का सिलसिला लगातार जारी है। उनके प्रति सम्मान जताते हुए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राम चरण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है। धरम जी महानता का प्रतीक थे, जो सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए भी याद किए जाएंगे।”
बच्चन ने आगे लिखा, “वे अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे। अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा। उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है। ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा। ढेरों प्रार्थनाएं।”
'प्रेरणा बनी रहेगी आपकी विरासत', 'ही-मैन' को अमीषा पटेल, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर ने दी विदाई

बॉलीवुड के 'ही-मैन' अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने सोमवार को अंतिम सांस ली। मंगलवार को अभिनेत्री अमीषा पटेल, कार्तिक, जैकी श्रॉफ और शाहिद कपूर ने अभिनेता के योगदान को याद किया।
अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने अपने मन की भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "धरम जी...मैं आपको बहुत याद करूंगी, जब भी आप दूर से मुझे देखते थे और जोर से पुकारते हुए कहते थे, 'अरे मेरी सकीना,' और मैं भागकर आपको गले लगा लिया करती थी। आपको अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आप सच में एक शानदार शख्सियत थे।
उन्होंने आगे लिखा, "कुछ लोगों की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती और उनका जाना हमेशा के लिए दिल में एक खालीपन छोड़ जाता है। आप असली ही-मैन थे, जिनकी पर्सनैलिटी हॉलीवुड स्टार्स को भी मात दे सकती थी, लेकिन आपकी असली विरासत सिर्फ स्टारडम नहीं है, बल्कि आपका शानदार और दयालु इंसान होना है, जो आज की दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है। ओम शांति। आपसे बहुत प्यार करती हूं।"
अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "धरज जी, आप एक सच्चे और नेक दिल वाले इंसान थे। आपका व्यक्तित्व ऐसा था जिसने सिनेमा को एक नया आयाम दिया, और आपकी शानदार प्रतिभा ने लाखों की जिंदगी को खूबसूरत बना दिया। ओम शांति।"
252 करोड़ ड्रग्स केस मामले में सिद्धांत कपूर से पूछताछ, एंटी-नारकोटिक्स सेल की यूनिट में पहुंचे

मुंबई में 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले की जांच और तेज हो गई है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ होगी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सिद्धांत कपूर को आरोपी के बयानों में सामने आई जानकारियों की पुष्टि के लिए तलब किया गया था।
सिद्धांत कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए पूछताछ के लिए घाटकोपर यूनिट पहुंचे। यहां अधिकारी उनसे कई पहलुओं पर सवाल करेंगे।
बता दें कि सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी या किसी प्रकार का आरोप इस समय नहीं है। पुलिस ने यह साफ किया कि पूछताछ का उद्देश्य मामले में सामने आई जानकारियों की पुष्टि करना है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक कई अहम दावों और तथ्यों की जांच की जा रही है। इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी को भी एएनसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ओरी को पहले 20 नवंबर को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा था। अब उन्हें 26 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
जेनेलिया ने बेटे रियान के बर्थडे पर किया भावुक पोस्ट, कहा- सपोर्टर, आलोचक और हमेशा तुम्हारी 'आई' रहूंगी

बॉलीवुड के मशहूर कपल रितेश देशमुख और जिनेलिया के बड़े बेटे रियान मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री ने रियान के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया।
अभिनेत्री ने रियान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे रियान, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो कि हम तुम्हारा पहला जन्मदिन मना रहे थे और आज तुम ग्यारह साल के हो गए...मैं तुम्हें बड़ा होते देख रही हूं कि तुम अपनी सोच, फैसले और राह चुनने के लिए काबिल हो गए हो। अब तुम्हें मेरी उतनी जरूरत नहीं, जितनी पहले रहती थी, लेकिन पता है रियान कि मुझे तुममें क्या सबसे ज्यादा पसंद आता है? ये कि इतने सारे बदलाव के बावजूद आप फिर भी पीछे मुड़कर देखते हो, ये सुनिश्चित करने के लिए कि मैं तुम्हारी दुनिया का हिस्सा बनी रहूं और यही मेरे लिए सब कुछ है।"
अभिनेत्री ने बताया कि उनका बेटा रियान उन्हें 'आई' कह कर पुकारता है। अभिनेत्री ने आगे लिखा, "बस ये जानकर ही मेरा दिल भर जाता है कि एक ऐसा प्यारा लड़का है, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं और वो मुझे 'आई' कहता है। इस बात का ख्याल रखना कि मैं तुम्हारी बहुत बड़ी सपोर्टर, आलोचक रहूंगी, लेकिन हमेशा तुम्हारी 'आई' रहूंगी, जिसकी एक ही इच्छा है कि उसका बेटा अपने सबसे बेहतरीन रूप में बड़ा हो। बाकी कुछ मायने नहीं रखता। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे प्यारे बेटे।"
'ये हैं मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी ने दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया।
अभिनेत्री दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर स्टार परिवार अवॉर्ड्स में हुई परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया। इसमें वे अपने को-स्टार करण पटेल (रमन भल्ला) के साथ शो में चार चांद लगाती दिख रही हैं। दोनों को फिर से साथ में देख फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई।
अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, "प्यारे फैंस की मांग पर आपके लिए स्टार परिवार अवॉर्ड्स से इशा। इस पोस्ट के जरिए मैं कहना चाहती हूं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतना शानदार और रोमांचक सीरियल मिला था, जिसमें प्रभावशाली को-एक्टर्स, क्रिएटिव टीम, शानदार प्रोड्यूसर्स और बेहतरीन चैनल के साथ काम करने का मौका मिला था।''
अभिनेत्री ने आगे बताया कि किसी शो को सफल बनाने के लिए इतने सारे लोगों का साथ में होना किस्मत थी, और उसमें अपनी पूरी मेहनत डालना मेरी जिम्मेदारी। मैं गर्व से कह सकती हूं कि 'ये है मोहब्बते' मेरी जिंदगी की एक बड़ी उपलब्धि है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia