सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए गाने 'कयामत' का टीजर रिलीज किया। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने स्टाइलिश काले रंग की साड़ी पहनी हुई है।

धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना
धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना
user

नवजीवन डेस्क

'मैं अंधेरे से डरती नहीं',  काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह काले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी में वह काफी सुंदर और आकर्षक लग रही हैं। 

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने स्टाइलिश काले रंग की साड़ी पहनी हुई है। यह साड़ी हल्की और फ्लोई फ़ैब्रिक से बनी हुई है। इसके बॉर्डर पर रफल डिजाइन है, जो लुक को स्टाइलिश और सुंदर बना रहा है। सुष्मिता हमेशा की तरह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही हैं।

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, "मैं अंधेरे से डरती नहीं, मुझे हमेशा से ब्लैक कलर पसंद है। मैं इस कलर को एक कवच की तरह मानती हूं। मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं! मेरी प्यारी टीम को भी धन्यवाद!"

 21 मई को सुष्मिता सेन ने अपनी मिस यूनिवर्स जीत को 31 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उस समय की हैं, जब उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। उस समय एक्ट्रेस सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास और खूबसूरती से पूरी दुनिया को प्रभावित किया था।

धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना, 'कयामत' का टीजर रिलीज

सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' का एक और गाना 'कयामत' का टीजर रिलीज हो चुका है। 'लाल परी' और 'दिल ए नादान' के बाद अब इंटरनेट पर धमाल मचाने के लिए एक और नया गाना रिलीज होने वाला है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए गाने का टीजर शेयर किया। साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि यह पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए गाने 'कयामत' का टीजर रिलीज किया। टीजर की शुरुआत दमदार और पेपी म्यूजिक के साथ होती है। इसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट गाने पर डांस करती हुई दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना पार्टी सॉन्ग हो सकता है।

 टीजर में शुरू में 'नच दी फिरे' गाने के बोल सुनाई देते हैं और फिर गाने के जोशीले बोल शुरू होते हैं, जिस पर गाने का नाम रखा गया है। सभी 'हाय कयामत.. कयामत.. तू है कयामत.. पूरी की पूरी कयामत है' गाने के बोल पर डांस स्टेप करते दिखते हैं।

 इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ''सबसे धमाकेदार पूल पार्टी आपकी तरफ आ रही है! यह आम क्रूज नहीं बल्कि कयामत से भरा है! 'कयामत' गाना कल रिलीज होगा।''


जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स में जेसिका अल्बा से मुलाकात की

सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने खांटी फैन होने का प्रमाण अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पसंदीदा कलाकार जेसिका अल्बा के साथ खींची गई तस्वीर साझा की।

भारतीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जेसिका अल्बा से मिलकर वह बहुत हैरान और खुश हो गईं। उन्होंने जेसिका अल्बा, फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे और सऊदी अरब के फिल्म निर्माता मोहम्मद अल तुर्की के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा: "अपने सभी पसंदीदा सितारों से मिलना और इतने खास इवेंट का हिस्सा बनना किसी सपने जैसा था। यह सब रेड सी की वजह से मुमकिन हुआ! मुझे सम्मान के साथ दुनिया भर की शानदार महिला कलाकारों से मिलने और फिल्मों के भविष्य पर बात करने का मौका मिला। हम सभी अलग-अलग तरीके से कहानियां सुनाने का एक जैसा जुनून रखते हैं!"

अभिनेत्री ने कहा कि यह अनुभव उन्हें बहुत प्रेरणा देने वाला लगा।

रसिका दुग्गल के कई प्लान हुए कैंसल, तो खुद को समझने में बिताया वक्त

सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने पिछले एक महीने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके कई बार प्लान अचानक से रद्द हुए, जिससे वह काफी परेशान रहीं। लेकिन उन्होंने इससे कुछ सीखने की कोशिश भी की। 

उन्होंने बताया कि जब उनके प्लान अचानक रद्द हो जाते थे, तो उन्हें अकेले में ज्यादा वक्त बिताना पड़ता था। वह अक्सर सोफे पर बैठी रहतीं और इस खाली समय में हुई निराशाओं और कुछ अच्छी चीजों के बारे में सोचती रहतीं। इस समय को उन्होंने खुद को समझने के लिए इस्तेमाल किया और इस अनुभव को 'इंट्रोवर्टिंग' नाम दिया।

 रसिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दे रही हैं।

 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैंने हाल ही में अपनी एक दोस्त को फोन किया, तो उसने कहा कि वह 'इंट्रोवर्टिंग' कर रही है। इस महीने मेरे कई प्लान रद्द हुए और खास बात यह है कि इनमें से कोई भी प्लान मैंने अपनी तरफ से रद्द नहीं किया था। इन सब से निराश मैं अक्सर खुद को सोफे पर बैठी हुई पाती थी, और सोचती थी उन बातों के बारे में जो इन रद्द हुए प्लान की वजह हैं, कुछ बातें निराश करने वाली थीं और कुछ खुशी देने वाली भी। मैंने सोचा कि शायद इस तरह के सोच-विचार को 'इंट्रोवर्टिंग' कहना सही रहेगा।''


लग्जरी कार छोड़ ऑटो-रिक्शा में बैठीं ईशा देओल, वीडियो किया शेयर

सिनेजीवन: धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना और काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी एयर कंडीशंड और आरामदायक कार छोड़कर शुक्रवार सुबह ऑटो-रिक्शा की सवारी की। ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। 

इस वीडियो में बैकग्राउंड में एंग्जाइटी गाना बज रहा है, जिसे मशहूर सिंगर डोएची ने गाया है। लुक की बात करें तो ईशा वाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। इस शर्ट पर फूलों के डिजाइन बने हुए हैं। उन्होंने कानों में छोटे से ईयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों की चोटी बनाई हुई है। अपने इस लुक में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

वीडियो में वह कैमरा घुमाकर ऑटो-रिक्शा की साफ झलक दिखा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी आज सुबह की सवारी... आज ऑटो-रिक्शा की सवारी मजेदार रही। ये है मुंबई मेरी जान।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia