फिर उछला #MeToo का मुद्दा, इंडियन आइडल से इस सीजन में भी बाहर हुए अनु मलिक

संगीतकार अनु मलिक को एक बार फिर से सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से बाहर कर दिया गया है। अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संगीतकार अनु मलिक को एक बार फिर से सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से बाहर कर दिया गया है। अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा। चैनल ने एक एजेंसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि मलिक की जगह शो में कौन लेगा।

दरअसल गुरुवार को सिंगर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिख इस मामले में दखल देने की अपील की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और सोनी टीवी से पूरे मामले में सफाई मांगी। नोटिस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता को भेजा गया था।


गुरुवार दोपहर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिखकर अनु मलिक विवाद में दखल देने के लिए कहा था। उन्होंने लेटर में सोनी टीवी पर सवाल उठाते हुए लिखा था, "उन संस्थानों का क्या, जो ऐसे आरोपों के बावजूद लोगों को अपने यहां काम दे रहे हैं। इनमें सोनी टीवी भी एक है, जिसने कई महिलाओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अनु मलिक को हायर किया और उसे राष्ट्रीय टीवी पर 'इंडियन आइडल' के लिए यंगस्टर्स का जज बना दिया।"

बता दें कि 2018 में भी अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। उस वक्त भी सोना महापात्रा ने मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। साथ ही गायिका नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था। लेकिन इस सीजन में एक बार फिर से उन्हें जज बनाया गया था, जिसका सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */