सिनेजीवन: बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा और ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

फैंस की तरफ से मिले प्यार के लिए अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। और मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची पलक ने बप्पा के दर्शन किए।

अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा
i
user

नवजीवन डेस्क

बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा, फैंस को दिल से कहा शुक्रिया

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक अनुष्का शर्मा ने गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। उन्हें देश के कोने-कोने से बधाइयां मिलीं। फैंस की तरफ से मिले प्यार के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उनके इस पोस्ट पर लोग अभी भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नाइट सूट में नजर आ रही हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन के दिन पर प्यार देने के लिए धन्यवाद।'

 उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई हस्तियां भी कमेंट कर रही हैं और अभी भी जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। एक्ट्रेस गुल पनाग ने कमेंट में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे।' नेहा धूपिया ने लिखा- 'खुशी... हमेशा।'

 एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे फेवरेट।' सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल।'

रोमांटिक मूड में भूमि पेडनेकर, फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल

सिनेजीवन: बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा और ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनका हर लुक फैंस का दिल जीत लेता है। भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि इन दिनों वह रोमांटिक मूड में हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

 वीडियो में भूमि पेडनेकर सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका फैंसी ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। उन्होंने हाथों में खूबसूरत कंगन पहने हैं और बालों को आगे से स्टाइल करते हुए पीछे से खुला छोड़ा है।

 वीडियो में वह स्विमिंग पूल के पास कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने म्यूजिक ट्रैक में 'फाइंडिंग हर' गाने को जोड़ा है, जो सिंगर कुशाग्र का गाया है। भूमि ने कैप्शन में लिखा- ''मैं इन दिनों रोमांटिक मूड में हूं, क्या आप भी इस प्यार को महसूस कर रहे हैं?"


सोलो ट्रिप पर गईं शिल्पा, पीछे रह गए राज कुंद्रा, बोले-'याद आ रही है!'

सिनेजीवन: बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा और ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह विदेश में सोलो ट्रिप पर हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा को उनकी याद सता रही है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोलो ट्रिप की रोमांच से भरी वीडियो शेयर की, जिसमें वह साइक्लिंग करती दिख रही हैं, पहाड़ों पर चढ़ रही हैं, स्पा ट्रीटमेंट और अलग-अलग थेरेपी ले रही हैं। उन्हें योग करते, चर्च में घूमते और लजीज खाने का लुत्फ उठाते भी देखा जा सकता है।

 वीडियो के बैकग्राउंड में "सनरूफ" गाना चल रहा है, जिसे निकी योर और डेजी ने गाया है। यह गाना खुशी को जाहिर करता है।

 वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दूर तक ट्रैवल करो, हर दिशा में जाओ, और अकेले सफर करो। क्योंकि अकेलेपन में ही इंसान खुद को अच्छे से समझ पाता है। 10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप... इंतजार करना वाकई सही रहा।"

 इस पोस्ट पर उनके पति राज कुंद्रा ने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कमेंट किया। उन्होंने लिखा- "अगली बार सोलो हॉलिडे पर जाने में एक दशक मत लगा देना... ठीक है, मजाक अपनी जगह... लेकिन सच में तुम्हारी याद आ रही है!"

‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

सिनेजीवन: बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा और ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

अभिनेत्री पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 60 लाख से ज्यादा की कमाई की। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची पलक ने बप्पा के दर्शन किए।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर पलक ने कैप्शन में “ओम” लिखा। पहली तस्वीर में वह नारंगी रंग के सूट सलवार के साथ माथे पर दुपट्टा ओढ़े नजर आईं। टीका लगाए वह मंदिर में हाथ जोड़े भक्ति में लीन दिखाई दीं। तस्वीरों के साथ पलक ने साल 2012 में आई प्रियंका चोपड़ा जोनास और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने “देवा श्री गणेशा” को भी जोड़ा।

‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


ओटीटी पर आ रही है ‘ग्राम चिकित्सालय’, ग्रामीण जीवन पर बनीं ये सीरीज पहले ही जीत चुकी हैं दर्शकों का दिल

सिनेजीवन: बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा और ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी

गांव की खुशबू और उसकी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्में हो या सीरीज, दर्शक हमेशा से एक खास जुड़ाव महसूस करते आए हैं। इसी का परिणाम है कि हाल ही में ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी ‘पंचायत’ हो या ‘दुपहिया’, खूब सफल हुईं और दर्शकों का खूब प्यार मिला। इन दो सफल सीरीज के बाद अब ‘ग्राम चिकित्सालय’ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। सीरीज का ट्रेलर जारी हो चुका है।

‘ग्राम चिकित्सालय’ का निर्माण द वायरल फीवर के बैनर तले दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। सीरीज की कहानी को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है। वहीं, सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) की बिखरी हुई, लेकिन खूबसूरत दुनिया की झलक दिखी।

ट्रेलर में एक डॉक्टर, गांव की राजनीति, ग्रामीणों की शंका, दवाओं की कमी के बीच अन्य समस्याओं में उलझता दिखता है। तमाम समस्याओं के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने के लिए जुटा रहता है। वह चुनौतियों को न केवल स्वीकार करता है, बल्कि उन्हें हल करने के लिए नए-नए रास्ते भी खोजता है।

'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पाराशर और विनय पाठक के साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह और आनंदेश्वर द्विवेदी जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia