सिनेजीवन: अनुष्का-विराट कोहली ने सेना के शौर्य को किया सलाम और कमल हासन ने मणिरत्नम की फिल्म का ऑडियो लॉन्च टाला
अनुष्का की पोस्ट पर उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली की भी प्रतिक्रिया सामने आई। कमेंट सेक्शन में कोहली ने लिखा, “जय हिंद।” कमल हासन ने कहा, "कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है।

अनुष्का शर्मा ने किया भारतीय 'हीरोज' के शौर्य को सलाम, पति विराट कोहली बोले- ‘जय हिंद’
भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर आम जनों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है और वे सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पोस्ट कर वीर जवानों की सराहना की। वहीं, उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने कहा कि देश सेना और उनके परिवार के ऋण को कभी नहीं उतार सकता।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभारी हैं। ये हमारे हीरो हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में हमारी रक्षा की है। उनके और उनके परिवारों के बलिदान के प्रति आभार। जय हिंद।”
अनुष्का की पोस्ट पर उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली की भी प्रतिक्रिया सामने आई। कमेंट सेक्शन में कोहली ने लिखा, “जय हिंद।”
इसके अलावा, कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट शेयर कर सेना को सलाम किया। उन्होंने लिखा, " हम इस कठिन समय में देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे और हमारे देश के लिए उनका और उनके परिवार के बलिदानों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।"
मॉर्निंग रूटीन में छिपा निकिता दत्ता का ब्यूटी फॉर्मूला, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

अभिनेत्री निकिता दत्ता ने हाल ही में अपनी अनोखी और ताजगी भरी मॉर्निंग रूटीन का खुलासा किया। उनकी रूटीन में दो खास चीजें 'फेस आइसिंग' और 'बैक हेयर फ्लिपिंग' शामिल है। उन्होंने बताया कि वह दिन की शुरुआत 'फेस आइसिंग' से करती हैं, इसमें वह बर्फ से चेहरे की मसाज करती हैं, ताकि स्किन तरोताजा और ग्लोइंग लगे। इसके बाद वह 'बैक हेयर फ्लिपिंग' करती हैं। यह रूटीन उन्हें पॉजिटिव बनाए रखता है।
निकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में वह 'फेस आइसिंग' करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह अपने बालों की हेयरस्टाइलिंग करवाती दिख रही हैं, जो उनके 'बैक हेयर फ्लिपिंग' का हिस्सा है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "कभी-कभी 'फेस आइसिंग' और 'बैक हेयर फ्लिपिंग' आपके दिन को बेहतर बना सकते हैं।"
निकिता इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा के तौर पर पहचानी जाती हैं। वो काफी ब्रेनी हैं। शरीर के साथ-साथ उनका दिमाग भी काफी फिट है।
कमल हासन ने मणिरत्नम की फिल्म का ऑडियो लॉन्च टाला, बोले- 'कला इंतजार कर सकती है, देश पहले'

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' की टीम ने ऑडियो लॉन्च इवेंट को टालने का फैसला लिया है। यह इवेंट पहले 16 मई 2025 को होने वाला था।
एक्टर कमल हासन ने एक्स पोस्ट के जरिए बयान जारी किया।
कमल हासन ने कहा, "कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है। देश की सीमाओं पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों की हाई अलर्ट स्थिति को देखते हुए हमने फिल्म 'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च टाल दिया है, जो 16 मई को होने वाला था।"
एक्टर ने आगे कहा, "जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे हैं और पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाले हुए हैं, तब यह समय जश्न का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता दिखाने का है। जो हालात फिलहाल देश में हैं, खासकर सीमा पर, उसमें फिल्मी कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा। नई तारीख बाद में तय की जाएगी, जब हालात ठीक होंगे।"
तीन सर्जरी के दौरान 8 घंटे तक ओटी में रहे पवनदीप, टीम ने बताया अब हालत कैसी
सड़क हादसे में घायल हुए 'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने बताया कि राजन तीन सर्जरी के दौरान 8 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहे। वह फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पवनदीप की टीम ने बताया, “हैलो दोस्तों, पवन की कल तीन और सर्जरी हुई। सुबह-सुबह उन्हें ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले जाया गया, जिसमें वह लगभग 8 घंटे तक रहे। उनके फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।”
टीम ने बताया कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। हालांकि, वह अभी आईसीयू में ही रहेंगे। उन्होंने बताया, “पवनदीप अभी भी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में हैं। वह कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे। डॉक्टर ने बताया है कि अब उपचार और रिकवरी शुरू हो चुकी है। आइए हम सब मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। एक बार फिर आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”
घबराई और उलझी सी थीं अनन्या, कुछ ऐसी थी फिल्मी शुरुआत!

अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, यह फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज हुई थी। अनन्या पिछले 6 साल से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब वह नर्वस थीं और खुद को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन अब उन्हें कुछ नया आजमाने या जोखिम लेने से डर नहीं लगता।
अनन्या ने कहा, "मैं जब शुरू कर रही थी, तब मेरी उम्र 19 साल थी। मैं बहुत घबराई हुई थी, सपनों से भरी हुई थी और खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं, अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर थोड़ी उलझन में थी।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अब, मुझे लगता है कि मैं खुद के एक ऐसे रूप में ढाल चुकी हूं जो कोशिश करने से, गिरने से, फिर उठने से और लोगों को चौंकाने से नहीं डरती। मैं अब भी सीख रही हूं। खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia