सिनेजीवन: राजेश खन्ना के पसंदीदा थे असरानी और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू!

बहुत कम लोग जानते हैं कि असरानी सुपरस्टार राजेश खन्ना के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे और दोनों ने साथ में करीब 25 फिल्मों में काम किया था। प्राजक्ता कोली फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम' से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजेश खन्ना के पसंदीदा थे असरानी, 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ किया काम

बॉलीवुड के दिग्गज और लोकप्रिय अभिनेता गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। 84 साल की उम्र में उनका निधन 20 अक्टूबर को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। 

बताया गया कि वह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। असरानी ने अपने जीवन में हजारों लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम किया, लेकिन वह खुद हमेशा कैमरे के पीछे गंभीरता और मेहनत से काम करते रहे। उन्होंने सिनेमा को जो दिया, वह यादगार है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वे सुपरस्टार राजेश खन्ना के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे और दोनों ने साथ में करीब 25 फिल्मों में काम किया था।

 'गुड्डी' में उन्होंने जया भादुरी के साथ काम किया था। यहीं से उनका सफर शुरू हुआ और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1970 से 1979 के बीच असरानी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह उस दशक के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक बन गए थे। इसी दौर में उनकी दोस्ती सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई। दोनों ने 'बावर्ची' फिल्म में साथ काम किया और वहीं से ये दोस्ती गहरी होती चली गई। राजेश खन्ना को असरानी का अभिनय इतना पसंद आया कि वह हर निर्माता से कहते थे कि असरानी को उनकी फिल्म में कास्ट किया जाए। यही वजह रही कि 'अवतार', 'अमर दीप', 'नौकर', 'कुदरत', 'बावर्ची', 'धरम-कांटा' और 'आंखों आंखों में' जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए। राजेश खन्ना जहां भी जाते, असरानी को जरूर साथ ले जाते।

भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में पहचान मिलने की राह मुश्किल क्यों? किरण राव ने रखी अपनी बात

भारतीय सिनेमा को अब 112 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इतने लंबे और समृद्ध इतिहास के बावजूद अब तक भारत की कोई फीचर फिल्म ऑस्कर नहीं जीत पाई है। हालांकि इस बार 'होमबाउंड' को भारत की ऑफिशियली एंट्री के रूप में भेजा गया है, जिससे उम्मीदें बंधी हैं।

इसी संदर्भ में फिल्ममेकर किरण राव ने आईएएनएस से बातचीत की और भारतीय फिल्मों की वैश्विक पहचान, खासतौर पर ऑस्कर में उन्हें मिलने वाली प्रतिक्रिया को लेकर अपने विचार साझा किए।

किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की सफलता का जश्न मना रही हैं, जिसे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 पुरस्कार मिले। यह फिल्म न सिर्फ समीक्षकों की पसंद बनी, बल्कि दर्शकों से भी उसे खूब सराहना मिली। इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि क्या पश्चिमी देशों में भारतीय फिल्मों को लेकर कोई पक्षपात या भेदभाव है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वहां कोई जानबूझकर पक्षपात किया जाता है। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि वहां की ऑडियंस और वोटर्स हमारे सिनेमा को अपने नजरिए से देखते हैं, जो हमसे अलग होता है।

आईएएनएस से बात करते हुए किरण राव ने कहा, "ऑस्कर एकेडमी जब किसी फिल्म को पुरस्कृत करती है, तो वह अपने ढांचे, सोच और समझ के आधार पर करती है। कई बार भारतीय फिल्मों में वे चीजें नहीं होती जो एकेडमी के वोटर्स को आकर्षित कर सकें। ऐसा नहीं है कि हमारी फिल्में अच्छी नहीं होतीं, बल्कि मामला इस बात का है कि कई बार उनका स्वाद और हमारी कहानी का अंदाज मेल नहीं खाता।"


हंसल मेहता ने की 'टास्क' मिनी-सीरीज की तारीफ, मार्क रफैलो के अभिनय ने जीता दिल

सिनेजीवन: राजेश खन्ना के पसंदीदा थे असरानी और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू!

प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता हंसल मेहता अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय साझा करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में मिनी सीरीज 'टास्क' देखी। मंगलवार को उन्होंने सीरीज की जमकर तारीफ की।

हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि यह सीरीज न तो मर्डर मिस्ट्री है, न ड्रग्स की कहानी, और न ही जांच-पड़ताल का ड्रामा। यह लोगों की जिंदगी, उनके टूटने, सुधरने, और उनकी खामोश परेशानियों की कहानी है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शुरू में सीरीज की कहानी और ढेर सारे किरदारों को देखकर लगा कि इसे हर हफ्ते देखना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कहानी थोड़ी उलझी हुई लगती है। लेकिन जैसे-जैसे मैंने देखना जारी रखा, मुझे ये समझ आया कि इस सीरीज की असली ताकत इसके किरदार हैं। ये किरदार दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं, भले ही कहानी में ज्यादा ट्विस्ट न हों।

मेहता के मुताबिक, दर्शक इस सीरीज को कहानी का अंत जानने के लिए नहीं, बल्कि किरदारों के साथ जुड़ाव महसूस करने के लिए देखते हैं।

मां लक्ष्मी को अपने 'घर की लक्ष्मी' के साथ मनाते दिखे वरुण धवन, दिखाई बेटी की प्यारी झलक

सिनेजीवन: राजेश खन्ना के पसंदीदा थे असरानी और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू!

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर छाए हुए हैं। उनकी फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब वरुण किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वरुण ने अपनी बेटी की झलक फैंस के साथ शेयर की है।

वरुण धवन भी उन्हीं पेरेंट्स में आते हैं जो मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाने से कतराते हैं, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लारा की फोटो पोस्ट की है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं। फोटो में वरुण ने अपने घर की लक्ष्मी को पकड़ रखा है और मां लक्ष्मी और गणेश भगवान के सामने उन्हें लेकर खड़े हैं।

फोटो में लारा का चेहरा नहीं दिख रहा है, बल्कि बैक साइड दिख रही है। फोटो से साफ है कि लारा अब खुद चलना सीख गई है। फोटो में पिता और बेटी प्यारे लग रहे हैं। वरुण ने दीपावली के मौके पर लारा को ट्रेडिशनल गोटे वाला फ्रॉक पहना रखा है।


यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू! इस फिल्म से करेंगी आगाज

सिनेजीवन: राजेश खन्ना के पसंदीदा थे असरानी और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू!

मशहूर यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम' से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए प्राजक्ता ने फिल्म की झलक जारी की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक जारी कर कैप्शन में लिखा, "क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले और क्रांतिसूर्य महात्मा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चलचित्र मंडली गर्व से प्रस्तुत करती है... मराठी स्कूलों का सम्मान समारोह! 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम'। 1 जनवरी 2026 से एडमिशन शुरू... अब मराठी स्कूल फिर से भरेंगे!"

हेमंत ढोने द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी महाराष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था और मराठी माध्यम स्कूलों के पतन पर आधारित है। यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश करती है। प्राजक्ता के साथ फिल्म में सचिन खेड़ेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चांदेकर, क्षिती जोग, कदंबरी कदम, हरीश दुहाडे और पुष्कराज चिरपुटकर जैसे मराठी सिनेमा के दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

प्राजक्ता कोली अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर भी हैं, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल 'मोस्टली सेन' के नाम से जाना जाता है। शुरुआत में अभिनेत्री यूट्यूब पर मजेदार वीडियो बनाती थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia