सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर आउट और आगे खिसकी 'अल्फा' की रिलीज डेट
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर मेकर्स ने शनिवार को जारी कर दिया। यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अल्फा' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर आउट
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर मेकर्स ने शनिवार को जारी कर दिया। अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अभिनेता ने 'बैटल ऑफ गलवान' का धमाकेदार टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
टीजर की शुरुआत सलमान खान की दमदार आवाज से होती है, जिसमें वह कहते हैं , “जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना... और कहना- जय बजरंग बली! बिरसा मुंडा की जय! भारत माता की जय!”
टीजर में सलमान को आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाया गया है। वह कठिन पहाड़ी इलाकों में लड़ते नजर आते हैं, जहां बर्फीली हवाएं और ऊंचाई पर बहादुरी की मिसाल पेश की जाती है। सीन में एक्शन सीक्वेंस हैं, जहां सलमान का किरदार दुश्मनों से मुकाबला करता है। खून से लथपथ चेहरा, नुकीले हथियार और इंटेंस एक्सप्रेशंस सलमान के नए लुक को हाइलाइट करते हैं, जिसमें वह जोश और देश के लिए जज्बात के साथ मैदान में दुश्मनों के सामने सीना ताने खड़े नजर आते हैं।
दर्शक अब सिर्फ फिल्म नहीं देखते, प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बनते हैं : भुवन बाम

यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम का मानना है कि आज के समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस का आना है। पहले बॉलीवुड आम लोगों से दूर और पहुंच से बाहर लगता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने सारी बाधाएं तोड़ दी हैं।
भुवन बाम ने 21वीं सदी की पहली तिमाही पर बात करते हुए कहा कि एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस का आना है। भुवन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस है। पहले बॉलीवुड दूर और लगभग बंद लगता था, जो दर्शकों से भी काफी दूर था, लेकिन आज दर्शक शुरू से ही किसी प्रोजेक्ट की यात्रा का हिस्सा बन जाते हैं। टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कहानियों को खोजने, शेयर करने और उनके बारे में बात करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है।”
भुवन का मानना है कि अब दर्शक सक्रिय रूप से जुड़ते हैं, जो क्रिएटर्स को ज्यादा ईमानदार बनने की प्रेरणा देता है। भुवन ने बताया, "डिजिटल एज ने न सिर्फ क्रिएटर्स को मौका दिया, बल्कि दर्शकों को भी अपनी पसंद की कहानियां चुनने की आजादी दी है। यह बदलाव आने वाले समय में एंटरटेनमेंट को और रोचक बनाएगा।"
अब फिल्मों को चिल्लाने की जरूरत नहीं, दर्शक बारीकियों को समझने लगे हैं: वामिका गब्बी

अभिनेत्री वामिका गब्बी का मानना है कि पिछले कुछ दशकों में भारतीय सिनेमा में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि दर्शक अब बारीकियों को समझने लगे हैं।
वामिका ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि अब कहानी कहने को वह सम्मान और जगह मिल रही है, जिसकी वह हकदार थी। 21वीं सदी की पहली तिमाही खत्म होने पर उन्होंने समकालीन सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा, "अब शांत और बारीक कहानियां भी दर्शकों तक पहुंच रही हैं, जिन्हें असर डालने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि कहानी कहने को कितनी जगह मिली है। पिछले कुछ दशकों ने शांत कहानियों, कमजोर किरदारों और ऐसी भावनाओं को जगह दी है, जिन्हें सुनाने के लिए चिल्लाना नहीं पड़ता।”
अभिनेत्री वामिका गब्बी का कहना है कि आज का भारतीय सिनेमा पहले से ज्यादा समावेशी और संवेदनशील हो गया है। वह मानती हैं कि आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा, क्योंकि दर्शक अब गहरी और बारीक कहानियों को सराहने लगे हैं। सिनेमा अब मनोरंजन तक सीमित नहीं है।
आगे खिसकी 'अल्फा' की रिलीज डेट, सलमान खान के लिए यशराज फिल्म्स ने किया फैसला

यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अल्फा' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स ने पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर से गुजर रही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
जानकारी के अनुसार, एक्शन फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पूरा होने में कुछ और महीनों का समय लगेगा। जैसे ही यशराज फिल्म्स को जानकारी मिली कि अभिनेता सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए तैयार हैं, ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने 17 अप्रैल 2026 की तारीख खाली कर दी। यह डेट पहले 'अल्फा' के लिए रखी गई थी।
इससे पहले 'अल्फा' क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स पर ज्यादा काम वजह से इसे 17 अप्रैल 2026 तक शिफ्ट कर दिया गया था। यशराज फिल्म्स ने जानकारी देते हुए बताया था कि दर्शकों को फिल्म का सबसे बेहतरीन विजुअल रूप दिखाने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए।
शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई स्टार्स ने किया सलमान खान को बर्थडे विश, शेयर की पुरानी फोटो

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान शनिवार यानी आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। देर रात उन्होंने पैपराजी और अपने करीबी लोगों के साथ केक काटा। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई स्टार्स ने दिल खोलकर उन्हें बधाई दी है।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सलमान की यंग एज की फोटो शेयर की हैं, जो फिल्म 'शादी करके फंस गया यार' के सेट की हैं। उन्होंने विश करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तब से अब तक, एक साल और बड़े हो गए, लेकिन अब भी उतने ही जोशीले! सलमान खान, खुश रहो, स्वस्थ रहो और हमेशा शानदार रहो।'
वहीं सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उस शख्स को जिसका दिल उसकी शोहरत से भी बड़ा है, जन्मदिन मुबारक हो भाई! आपकी दयालुता रोशनी से भी ज्यादा चमकती रहे, बहुत सारा प्यार।
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने ढेर सारा प्यार लुटाते हुए लिखा, "प्रिय पारिवारिक मित्र, सुपरस्टार, विनम्र व्यक्तित्व और सबसे योग्य सलीम खान के पुत्र सलमान खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आप पर सदा कृपा बनाए रखें। आपके प्यारे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।"
सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने अभिनेता और अपनी कई फोटोज शेयर कीं और लिखा, "तब भी और अब भी। दोस्ती हमेशा, दोस्ती के उसूल हमेशा। जन्मदिन मुबारक हो, सलमान खान। आपको अच्छे स्वास्थ्य, सुख और शांति की शुभकामनाएं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia