सिनेजीवन: बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज

बागी-4 का ट्रेलर कल सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के मेकर्स ने शुक्रवार को टीजर रिलीज कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट, अभिनेत्री का दावा 'खूनी मोहब्बत की कहानी होने वाली है शुरू'

अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी-4 के मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ इसका पोस्टर जारी किया है।

अभिनेत्री हरनाज संधू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट जारी कर इसको कैप्शन दिया, "सबसे खतरनाक और खूनी मोहब्बत की कहानी शुरू होने वाली है। इस दुनिया में, हर आशिक एक विलेन होता है। बागी-4 का ट्रेलर कल सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

फैंस उनकी पोस्ट देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन पर वे 'हार्ट' और 'फायर' जैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "इंतजार नहीं कर सकते।" दूसरे यूजर ने लिखा, "गिनतियां शुरू कर दो, बस कुछ ही घंटों की बात है।" एक और यूजर ने लिखा, "सुपर एक्साइटेड।"

 एक अन्य यूजर ने लिखा, "फाइनली अब हरनाज स्क्रीन पर दिखेंगी।" तो किसी ने लिखा, "आपकी फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज, बाहुबली अवतार में दिखे वरुण धवन!

सिनेजीवन: बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज

अब दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के मेकर्स ने शुक्रवार को टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है।

धर्मा प्रोडक्सन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर रिलीज किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चार लोग, दो दिल तोड़ने वाले, एक शादी। फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज हो गया है। यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

1 मिनट के टीजर की शुरुआत वरुण धवन के मस्ती भरे अंदाज से होती है, जहां वह बाहुबली अवतार में नजर आते हैं। वरुण मजेदार अंदाज में पूछते हैं, "मैं बाहुबली लग रहा हूं ना?" जवाब में एक किरदार कहता है, "रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है!" इसके बाद पुराना बॉलीवुड गाना 'तुझे लागे ना नजरियां' की धुन बजती है, और रोहित सराफ स्टाइल में हेलिकॉप्टर से उतरते हैं। टीजर में जान्हवी कपूर और अन्य किरदारों की झलक भी दिखाई गई है, जो कहानी में ट्विस्ट लाता है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर दिखती है और टीजर का अंत होता है।


रेखा के साथ अदिती राव हैदरी ने शेयर की फोटो, बताया किसे कर रहीं मिस

सिनेजीवन: बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज

अभिनेत्री अदिती राव हैदरी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ गणेश उत्सव मनाया। वो मुंबई में हैं और इस त्योहार को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मना रही हैं।

 इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में वो अभिनेत्री रेखा जी के साथ भी दिखाई दे रही हैं। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसे मिस कर रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ अभिनेत्री रेखा, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और मनीष मल्होत्रा भी हैं। एक तस्वीर में रेखा अभिनेत्री का माथा चूमती दिख रही हैं।

इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "त्योहार प्यार के बारे में होता है; घर और अपने सिद्धू की बहुत याद आ रही है।" यानी वो अपने पति सिद्धार्थ को काफी मिस कर रही हैं।

अदिती को कुछ दिनों पहले मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के नवीनतम संस्करण में सिनेमा में विविधता का पुरस्कार दिया गया था। इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया था।

मलाइका अरोड़ा ने बताया मुश्किल समय में कैसे बनाए रखती हैं अपना आत्मविश्वास

सिनेजीवन: बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज
QQ

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग हैरान हो जाते हैं। वो हमेशा आत्मविश्वास से भरी हर काम को आसानी से कर लेती हैं। 

मलाइका अरोड़ा ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, फिर भी मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास नहीं डिगने दिया। उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखने का मंत्र आईएएनएस से साझा किया है।

अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, "मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मुश्किल समय आना भी ठीक है। व्यायाम करना, कृतज्ञता का अभ्यास करना और अपनी खामियों को स्वीकार करना मुझे हमेशा अपने मूल में वापस लाता है।"

मलाइका अरोड़ा अपने फैंस के बीच अपनी कमाल की फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वो अक्सर ट्रेंड सेट करने में आगे रहती हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि वह कैसे आराम से ग्लैमर और कंफर्ट के बीच संतुलन बनाती हैं। बा, "मैं ग्लैमर को अपने आराम यानी कंफर्ट पर भारी नहीं पड़ने देती हूं। असली स्टाइल तब होता है जब आप किसी कमरे में शानदार दिखते हुए प्रवेश करें, लेकिन फिर भी अपनी अहमियत को बरकरार रखें। आराम को दरकिनार कर मैं कभी फैशन कैरी करना पसंद नहीं करती।"


पति अभिनव संग दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज, फैंस ने दिया 'रुबिनव' नाम

सिनेजीवन: बागी-4 के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज

टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने पति अभिनव शुक्ला संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसे देख फैंस दंग रह गए।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह पति अभिनव के संग नजर आ रही हैं। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये तस्वीरें पति पत्नी और पंगा के सेट की हैं। रुबीना ने मिनिमल मेकअप के साथ लाइट पर्पल कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं बालों को खुला छोड़ रखा है। लुक को और आकर्षक बनाने के लिए वाइट शूज पहने हुए हैं। रुबीना ने इसके कैप्शन में लिखा, "ये मेरा पति, मैं इसकी पंगा, मेरा मतलब है पत्नी।"

यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों की जोड़ी मुझे बहुत अच्छी लगती है," तो दूसरे ने लिखा, "दोनों को किसी की नजर न लगे," तो कुछ को ये "बेस्ट कपल" लगा। वहीं कुछ प्रशंसकों ने हैशटैग के साथ लिखा "रुबिनव," यानी रुबीना और अभिनव का मेल!

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia