सिनेजीवन: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस और 'धड़क-2' का ट्रेलर आउट

वो दौर ऐसा था जब एक फिल्म के लिए हीरो को पचास हजार से एक लाख रुपये मिलते थे, लेकिन बीना राय जैसी एक्ट्रेस को 1.5 लाख रुपये दिए जाते थे। सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' थीं बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस

हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग की दमदार नायिकाओं में से एक थीं खूबसूरती की मल्लिका बीना राय, जो उस दौर में एक फिल्म के लिए डेढ़ लाख रुपए लेती थीं।  13 जुलाई 1931 को लाहौर में जन्मीं यह सजीव सौंदर्य की मूर्ति पर्दे पर जितनी सौम्य दिखती थीं, उतनी ही उनके अभिनय में गहराई थी। उन्होंने 1950 के दशक में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया—विशेष रूप से 'अनारकली' (1953) में। इसके गाने और इनकी अदायगी लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है। इससे जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा भी है।

उनके छोटे बेटे कैलाश नाथ ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि मुगल-ए-आजम भी उनको ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ मना कर दिया था। कहा, "एक छाप लग चुकी है और मैं उसे दोहराऊंगी नहीं।" बाद में ये रोल उनकी झोली में गया जिनसे कभी उनके पति प्रेमनाथ शादी करना चाहते थे और वो थीं मधुबाला।

 वो दौर ऐसा था जब एक फिल्म के लिए हीरो को पचास हजार से एक लाख रुपये मिलते थे, लेकिन बीना राय जैसी एक्ट्रेस को 1.5 लाख रुपये दिए जाते थे। उस दौर में यह सिर्फ एक फीस नहीं थी, बल्कि इंडस्ट्री में बदलाव की कीमत थी। अपनी मेहनत के दम पर बीना राय ने अपना स्टारडम बनाया। उनके नाम पर फिल्में बनती और बिकती थीं।

बॉबी और अक्षय के साथ बॉलीवुड में दी दस्तक, ऐसा रहा अभिनेत्री उर्वशी शर्मा का करियर   

सिनेजीवन: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस और 'धड़क-2' का ट्रेलर आउट

 ‘नकाब’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में’ गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में उनकी आकर्षक मौजूदगी और डायलॉग डिलीवरी ने खास पहचान दिलाई। वह एक खुले विचारों वाले पंजाबी परिवार से हैं और अपने हर फैसले, जैसे मॉडलिंग शुरू करना और लिव-इन रिलेशनशिप, को लेकर बेबाक रही हैं। कुछ मिलती जुलती सी कहानी सोनल सहगल की भी है। सोनल अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी सिंगर और गीतकार भी हैं। दोनों ही हुनरमंद 13 जुलाई को जन्मी हैं।

‘नकाब’ के बाद उर्वशी का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, और कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली।

 उर्वशी शर्मा का जन्म 13 जुलाई 1984 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और पॉन्ड्स, गार्नियर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो 'दूरी' में भी अभिनय किया, जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा। नकाब फिल्म के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 'खट्टा मीठा' (2010) में अक्षय कुमार की छोटी बहन का किरदार निभाया था।

 फिल्मों के अलावा उर्वशी शर्मा ने टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया। 2008 में प्रसारित रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट थीं।


दीपिका पादुकोण ने बताया उनके लिए क्या है 'सेल्फ केयर' का मतलब

सिनेजीवन: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस और 'धड़क-2' का ट्रेलर आउट

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मास्क लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने सेल्फ केयर के महत्व पर एक संदेश भी लिखा। 

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेत्री ने फेस मास्क लगाया हुए, और दर्पण के सामने पोज देते हुए हल्की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं।

दीपिका ने मैसेज में कहा, "मेरे लिए सेल्फ केयर उन छोटे-छोटे रोजमर्रा के कार्यों को अपनाने के बारे में है, जो खुशी लाते हैं।"

 सेल्फ केयर माह के अवसर पर, दीपिका ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे अपने लिए कुछ पल निकालें। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी वेबसाइट पर प्रशंसकों के लिए एक खास उपहार इंतजार कर रहा है।

टीवी और मोबाइल से पहले, सिनेमा हॉल में देखी फिल्में दिलो दिमाग पर छा जाती थीं: काजोल

सिनेजीवन: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस और 'धड़क-2' का ट्रेलर आउट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'गुप्त', 'इश्क', 'दुश्मन', और 'कुछ कुछ होता है' जैसी यादगार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अपनी पुरानी फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में फिल्मों का असर लोगों पर ज्यादा होता था, क्योंकि सिनेमा हॉल ही एकमात्र जगह होती थी जहां लोग अपने पसंदीदा सितारों को देख सकते थे। उस वक्त टीवी या मोबाइल पर फिल्में आसानी से नहीं मिलती थीं, इसलिए लोग फिल्मों को बहुत खास मानते थे और उनकी यादें भी लंबे समय तक बनी रहती थीं।

 उन्होंने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते चलन से फिल्मों को लेकर उत्साह और याददाश्त पहले के मुकाबले काफी कम हो गई हैं।

 जब काजोल से पूछा गया कि आज रिलीज हुई फिल्मों की याददाश्त पहले वाली फिल्मों जैसी क्यों नहीं है, इस पर काजोल ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि आज भी कुछ फिल्में अच्छी और याद रखने लायक होती हैं, लेकिन शायद उनकी संख्या कम है। मैं ये नहीं कहूंगी कि आज ऐसी कोई फिल्म नहीं है।"


'धड़क-2' का ट्रेलर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में

सिनेजीवन: बॉलीवुड की 'लेडी बॉस' बीना राय, 1.5 लाख रुपये लेती थीं फीस और 'धड़क-2' का ट्रेलर आउट

सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। फिल्म की कहानी में दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया गया है।

धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में प्रेमकहानी की एक झलक देखने को मिल रही है। "अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए" - यही फिल्म की थीम बताई जा रही है।

फिल्म में दोनों पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। चंद मिनटों के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia