सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो और नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं अनुराग कश्यप

बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। अनुराग ने कहा कि वह हमेशा नए कलाकारों को समर्थन देते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'शादी से पहले के पल है', बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि यह शादी से पहले का पल है।

बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान वह हल्की स्माइल भी कर रही हैं।

इस फोटो के कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा, "मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, यह पल हमारी शादी से पहले का है।"

बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी को 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था। दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली थी। उन्हें दो बेटियां हुईं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर।

 हालांकि, 2018 में दुबई में श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया। उनका निधन बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था।

हेलन, रेखा और माधुरी से मिली शिल्पा शेट्टी को खास प्रेरणा, कहा- इनको देखकर ही सीखा सबकुछ

सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो और नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं अनुराग कश्यप

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' करीब 4 साल बाद फिर से वापस आ गया है। इस बार शो में और भी ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिलेगा।

इस सीजन में देशभर से चुने गए 12 टैलेंटेड बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जो स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये कंटेस्टेंट न सिर्फ शो के जजों को बल्कि लाइव ऑडियंस को भी अपने डांस से इंप्रेस करेंगे।

इस शो के दौरान जज और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कुछ इमोशनल बातें भी शेयर कीं।

उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी और करियर में तीन खास महिलाओं ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है।

 शिल्पा शेट्टी ने कहा, ''मेरी जिंदगी में हमेशा तीन ऐसी महिलाएं रही हैं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है। ये तीन महिलाएं हेलेन जी, रेखा जी और माधुरी दीक्षित जी हैं। हेलेन जी की खासियत यह थी कि वो चाहे कुछ भी पहनें या कोई भी डांस करें, वो कभी भी बुरा नहीं लगता था। रेखा जी की आंखों में इतना असर था कि वो सिर्फ अपनी नजरों से बहुत कुछ कह देती थीं। उनका लिप-सिंक और एक्सप्रेशन कमाल के थे।''


प्रीतम के साथ काम करने से मिलता है सुकून : सिंगर पापोन

सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो और नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं अनुराग कश्यप

प्लेबैक सिंगर पापोन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिए गानों को लेकर लोगों की सराहनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि जब वह म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ काम करते हैं, तो उन्हें एक सुकून और आरामदायक माहौल महसूस होता है। इसी वजह से वह अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं।

पापोन और प्रीतम पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से साथ काम कर रहे हैं। उनका पहला गाना साथ में 'जिएं क्यों' रिलीज हुआ था। दोनों की सोच और क्रिएटिव आइडिया काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए जब वे साथ काम करते हैं तो आइडियाज बिना किसी रुकावट के सामने आते हैं।

 इसी बारे में बात करते हुए पापोन ने आईएएनएस से कहा, "गाने 'जिएं क्यों' को काफी समय हो गया है। इस दौरान हमारा रिश्ता और गहरा हुआ है, और हम सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, पारिवारिक तौर पर भी करीब आए हैं। म्यूजिक के मामले में भी हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ कंपोजर और सिंगर का नहीं, बल्कि भाइयों की तरह है, जो सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, जिंदगी की बातें भी आपस में शेयर करते हैं।''

मैं नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखता हूं : अनुराग कश्यप

सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो और नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं अनुराग कश्यप

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अनुपर्णा रॉय की पहली फीचर फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ को प्रेजेंट करने का ऐलान किया है। अनुराग ने कहा कि वह हमेशा नए कलाकारों को समर्थन देते हैं, खासकर उन लोगों को जो समाज के तय नियमों को चुनौती देते हैं।

फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जो 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा।

अनुराग ने कहा, “मैं हमेशा नई कलाकारों का साथ देता हूं, जो कुछ अलग कहना चाहते हैं और अपने विचारों से समाज के नियमों को तोड़ते हैं।”

यह फिल्म वेनिस के होराइजन्स सेक्शन में भारत की एकमात्र चुनी गई फिल्म है, जहां पहले चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ और करण तेजपाल की ‘स्टोलन’ जैसी फिल्में शामिल हो चुकी हैं।

‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ में नाज शेख और सुमी बाघेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म थूया नाम की एक प्रवासी और महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की कहानी है, जो मुंबई में अपनी सुंदरता और चतुराई से रास्ता बनाती है। वह अपने एक परिचित के आलीशान फ्लैट को स्वेथा नाम की एक कॉरपोरेट कर्मचारी को किराए पर देती है। दोनों महिलाओं का धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ गहरा रिश्ता बना जाता है।


ऑडियो पॉडकास्ट पर बोले करण जौहर 'जिंदगी सफर है, मंजिल नहीं'

सिनेजीवन: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो और नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं अनुराग कश्यप

निर्माता करण जौहर ने ऑडियो पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ' को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा इस पॉडकास्ट के जरिए हम आत्म स्वीकृति, सेल्फ ग्रोथ, भावनात्मक विकास जैसे विषयों पर प्रकाश डालेंगे।

 करण जौहर ने हाल ही में अपना ऑडियो पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर' शुरू किया। इस बीच, आईएएनएस से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे अपूर्णताओं को स्वीकार करना, रिश्तों को संजोना और रोजमर्रा के पलों में खुशी ढूंढना एक सार्थक जीवन जीने के लिए आवश्यक है।

जब निर्माता से पूछा गया, "वह क्या उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को उनके पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ' से क्या सीखने को मिलेगा?" इस सवाल का जवाब देते हुए निर्माता ने आत्म-स्वीकृति, भावनात्मक कल्याण और उन चीजों के महत्व के बारे में खुलकर बात की जो हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

 इस मशहूर फिल्म निर्माता ने आगे जोड़ा, "जिंदगी एक सफर है, मंजिल नहीं। ये छोटे-छोटे पल, हंसी और रिश्ते ही हैं, जो असल में मायने रखते हैं, और बाकी सब चीजों को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेना बंद करें। जो आपको खुशी देता है उस पर ध्यान केंद्रित करें, अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ