सिनेजीवन: जैकलीन के पोल वर्कआउट मूव्स से बनाएं खुद की फिटनेस और हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक'
जैकलीन की पसंदीदा एक्सरसाइज पोल वर्कआउट है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर पोल वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में भूटान के सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों में से एक, मशहूर टाइगर नेस्ट ट्रेक को पूरा किया।

जैकलीन के पोल वर्कआउट मूव्स से बनाएं खुद की फिटनेस, जानें क्या होंगे फायदे
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस ट्रेंड्स तेजी से बदल रहे हैं। पहले अदाकारा के लिए खूबसूरती ही सबसे महत्वपूर्ण होती थी, लेकिन अब फिटनेस भी उतनी ही जरूरी हो गई है। दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा रोजाना वर्कआउट और हेल्दी डाइट से अपने शरीर को फिट रखती हैं। ये सिर्फ जिम तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि योग, पिलाटेस और अब पोल वर्कआउट जैसे कई वर्कआउट्स अपनाकर अपनी फिटनेस को बनाए रखती हैं। फिटनेस सिर्फ शरीर की खूबसूरती नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। फिटनेस की बात हो, तो जैकलीन फर्नांडीज का नाम जरूर लिया जाता है। वह न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।
जैकलीन की पसंदीदा एक्सरसाइज पोल वर्कआउट है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर पोल वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोल वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पोल पर अलग-अलग मूव्स करती दिखाई दे रही थीं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पूरी ताकत और ट्रेनिंग। बेहद मुश्किल, लेकिन एक बार करने के बाद यह सब सार्थक हो जाता है।"
अब बात करें, अगर पोल वर्कआउट की, तो यह न केवल एक डांस फॉर्म है, बल्कि एक संपूर्ण बॉडी वर्कआउट भी है, जो ताकत, लचीलापन, और संतुलन को सुधारने में मदद करता है।
हॉरर सीरीज 'अंधेरा' की रिलीज डेट आउट, निर्माता ने बताया क्यों है उनके लिए खास

सुपरनैचुरल हॉरर और इंवेस्टिगेशन सीरीज 'अंधेरा' के मेकर्स ने बताया है कि यह 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हॉरर सीरीज 'अंधेरा' के निर्माता गौरव देसाई ने सीरीज के अनुभव के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने बताया कि अंधेरा' बनाना मेरे लिए अब तक के सबसे खास अनुभवों में से एक है। मुझे हमेशा से हॉरर और सुपरनैचुरल कहानियों में दिलचस्पी रही है। अब जब मैंने खुद ऐसी कहानी बनाई है, तो मुझे बहुत खुशी और एक सपने को सच करने जैसा लग रहा है।
निर्माता ने कहा, "शुरुआत से ही मेरा मकसद सिर्फ हॉरर कहानी बनाना नहीं था, बल्कि ऐसी ऐसी चीज बनाना था जो देखने के बाद भी दर्शकों के मन में बनी रहे। सीरीज बनाने में सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि हम इस सीरीज के जरिए इंसान के अंदर छुपे उस असली और मूल डर को दिखा सकें, जिसे हम सभी कहीं न कहीं महसूस करते हैं।"
निर्माता ने सीरीज की स्क्रिप्ट की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'अंधेरा' की असली ताकत इसकी स्क्रिप्ट ही है, जिसने इस सीरीज को आगे बढ़ाने का काम किया है। स्क्रिप्ट में मौजूद उतार-चढ़ाव और चौंकाने वाले रहस्य दर्शकों को एक साथ बांधने का काम करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है।
'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'

फिल्म मेकर नीरज पांडे अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' की सफलता से गदगद हैं। उन्होंने सीरीज की शूटिंग से जुड़े अनुभव को साझा किया। नीरज का मानना है कि इंटरनेशनल लोकेशन्स में शूटिंग से सीरीज में शानदार टच आया। लेकिन, यह चुनौतियों से भरा रहा।
नीरज पांडे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कहानी में डॉ. भार्गव नामक किरदार का अपहरण होता है, जिसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता है।
उन्होंने कहा, "'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी में डॉ. भार्गव नाम के किरदार का अपहरण होता है और उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाता है। इस वजह से स्क्रिप्ट में ही कई लोकेशन्स का इस्तेमाल जरूरी था। लेकिन, इतने सारे स्थानों पर शूटिंग करना बहुत मुश्किल था। इसके लिए सटीक योजना और समन्वय की जरूरत थी, जो "लॉजिस्टिक्स नाइटमेयर" यानी रसद से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।"
फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने आगे बताया, "'स्पेशल ऑप्स 2' की शूटिंग के लिए उनकी टीम बहुत शानदार थी। चाहे बुडापेस्ट हो या जॉर्जिया, स्थानीय प्रोडक्शन टीम ने बेहतरीन काम किया।
'खलनायक' के 32 साल पूरे, सुभाष घई बोले, 'आज भी इसके सीक्वल बनाने की हो रही मांग'

सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' को रिलीज हुए 32 साल हो गए हैं। इस फिल्म को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके सीक्वल बनाने की मांग करते रहते हैं।
डायरेक्टर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर अपनी और संजय दत्त की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज बल्लू बलराम एक ऐसी फिल्म के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें हर किरदार ने जबरदस्त अभिनय किया है। मानो कल की ही बात हो। अब मैं हर जगह इसकी भारी मांग देख रहा हूं कि खलनायक अपने सीक्वल में बल्लू बलराम, गंगा और राम के साथ युवा कलाकारों के साथ फिर से पर्दे पर आएं और सिनेमा में एक नया जादू बिखेरें, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस जबरदस्त फिल्म के लिए खलनायक की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"
इस तस्वीर में सुभाष घई और संजय एक-दूसरे को देख रहे हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, 'खलनायक के 32 साल।'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में भूटान के सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों में से एक, मशहूर टाइगर नेस्ट ट्रेक को पूरा किया। अभिनेत्री ने इस खूबसूरत और रोमांचक अनुभव को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हुमा कुरैशी ने बताया कि भूटान के टाइगर नेस्ट तक का ट्रेक मुश्किल जरूर था, लेकिन बहुत शांत, और जिंदगी को बदल देने वाला अनुभव रहा।
अभिनेत्री ने इस यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टाइगर नेस्ट ट्रेक अब मेरी यादों का हिस्सा बन गया है; यह ट्रेक बहुत मुश्किल था लेकिन उतना ही शांत और सुकून भरा भी।"
उन्होंने आगे लिखा, "पारो टकसांग, जिसे टाइगर्स नेस्ट भी कहा जाता है, भूटान में एक बहुत ही सुंदर और ऊंचे पहाड़ पर बना मठ (मंदिर) है। यहां तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बहुत सुंदर और सुकून देने वाला अनुभव होता है। यह ट्रेक 6.4 किलोमीटर लंबा है (आने-जाने मिलाकर)। इसे पूरा करने में करीब 6 घंटे लगते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia