सिनेजीवन: शेफाली जरीवाला के निधन से सेलेब्स आहत और 'इलियाना डिक्रूज' ने दूसरे बेटे की तस्वीर शेयर कर बताया नाम भी
'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं। दूसरी बार मां बनी इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दूसरे बेटे की पैदाइश की जानकारी दी।
शेफाली जरीवाला के निधन से आहत सेलेब्स, मीका सिंह बोले- यकीन करना मुश्किल
'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं। गायक मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया।
'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म के साथ ही टीवी जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया।
गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं, और मेरा दिल भारी है। हमारी प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। शेफाली, तुम्हारी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा।"
अभिनेता अली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। अली ने लिखा, "शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। जीवन अप्रत्याशित है।"
अभिनेता पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " किसी कि जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता, किसकी कितनी सांस है, कोई नहीं जानता।"
एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे शेफाली और पराग : दीपशिखा नागपाल

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 42 साल की उम्र में उनके अचानक निधन से टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। शेफाली के साथ काम कर चुकी को-एक्टर दीपशिखा ने बताया कि वह शानदार शख्सियत थीं।
शेफाली को 'बिग बॉस 13' और 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शोज में उनकी मौजूदगी के लिए जाना जाता था। दीपशिखा नागपाल ने शेफाली के साथ अपनी यादें साझा कीं।
दीपशिखा ने बताया, "मैंने शेफाली के साथ 'नच बलिए' में काम किया था। हम बहुत करीबी दोस्त तो नहीं थे, लेकिन वह हर गणपति उत्सव में हमें बुलाती थीं। हाल ही में कुछ पार्टियों में उनसे मुलाकात हुई। वह बहुत ही प्यारी और जिंदादिल इंसान थीं, वह विनम्र इंसान थीं।"
दीपशिखा ने शेफाली और पराग के रिश्ते के बारे में बताया, "शेफाली और पराग एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। वे एक आदर्श जोड़ी थे, जिन्हें लोग प्रेरणा मानते थे। उनकी मौत की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया। मेरे मन में कई सवाल हैं, ऐसा क्यों हुआ? पराग इस दुख को कैसे सहेंगे? मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर उन्हें और उनके परिवार को हिम्मत दे।"
दिलजीत दोसांझ देशभक्त हैं, बनावटी नहीं : 'सरदार जी 3' विवाद पर इम्तियाज अली
नेटफ्लिक्स फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने शुक्रवार को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-अभिनेता के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें "माटी का सपूत" और "सच्चा देशभक्त" करार दिया।
जब एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर इम्तियाज अली से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है। वह माटी के सपूत हैं। आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं। कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं।"
'इलियाना डिक्रूज' ने दूसरे बेटे की तस्वीर शेयर कर बताया नाम भी, फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई

दूसरी बार मां बनी इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दूसरे बेटे की पैदाइश की जानकारी दी। एक मोनोक्रोम पिक्चर के साथ बेटे का नाम भी बताया। प्रशंसकों और फिल्म जगत के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।
अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था, "मिलिए नन्हे 'कीयनू राफे डोलन' से।" अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "हम बेहद खुश हैं।"
इलियाना को दूसरी बार मां बनने की बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बधाई हो, सुंदरी," जिसके बाद अथिया ने लिखा, "मुबारक हो, आई लव यू।" वहीं, विद्या बालन ने कमेंट किया, "बधाई हो और भगवान आप सभी का भला करे।"
मलाइका अरोड़ा ने कमेंट सेक्शन में "बधाई हो" के साथ दो हार्ट इमोजी शेयर किए। सोफी चौधरी ने लिखा, "बधाई हो डार्लिंग, आपको और बच्चे को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।"
चुनौतियों से भरे किरदार करना चाहती हूं- सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। कई फिल्मों में दमदार अदायगी से वाहवाही लूटने वाली सोना ने आईएएनएस से बातचीत में एक दबी हुई ख्वाहिश का भी इजहार किया!
आईएएनएस ने जब उनसे पूछा कि एक अभिनेत्री के तौर पर वह और क्या करना चाहेंगी, तो इस पर 'दबंग' अभिनेत्री ने कहा, "वह इन दिनों ऐसे किरदार की तलाश में हैं जो उन्हें अलग तरह से चुनौती दें और उन्हें अलग-अलग तरीके से स्क्रीन पर पेश करें।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जो मैंने पहले किया हो या ऐसा जो मैं अपनी नींद में कर सकती हूं, बल्कि मैं ऐसा किरदार चाहती हूं जो वास्तव में मुझे नई चुनौती दे और मुझे मेरे कंफर्ट से बाहर ले जाए। इसलिए मैं पिछले नौ सालों से अलग-अलग किरदार चुन रही हूं। वहीं, मुझे नई चीजें करना पसंद भी है और इसमें काफी मजा भी आता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia