सिनेजीवन: चंकी ने शेयर किया शाहरुख से जुड़ा फैमिली कनेक्शन और छोटे भाई को मिली लोकप्रियता पर खुश हुए शाहिद

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और चंकी पांडे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बच्चों के बीच भी गहरी दोस्ती है। शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान की खुलकर तारीफ की है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

चंकी पांडे ने शेयर किया शाहरुख खान के डेब्यू से जुड़ा फैमिली कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और चंकी पांडे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बच्चों के बीच भी गहरी दोस्ती है। चंकी पांडे और अभिनेता गोविंदा चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लेटेस्ट एपिसोड में शामिल हुए। 

इस शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती हैं। यहां चंकी पांडे ने शाहरुख खान के डेब्यू और उनकी फैमिली के बीच का कनेक्शन भी बताया।

चंकी पांडे ने शो में कहा, "हमारे पूरे परिवार में कोई एक्टर नहीं बना कभी। हां, मेरे अंकल, मेरे मामाजी जो थे, वो कैरेक्टर रोल करते थे। उनका नाम था कर्नल राज कपूर। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फौजी सीरियल बनाया था।"

वहीं, अभिनेता गोविंदा ने ब्रिटिश पॉप सिंगर सामंथा फॉक्स के साथ एक गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा साझा किया। उन्होंने याद किया कि कैसे यह सब सुबीर मुखर्जी की मां के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने एक बार गोविंदा की मां की मदद की थी। इसके कई साल बाद जिंदगी में एक नया मोड़ तब आया जब गोविंदा पैसों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ एक दर्जन केले और एक नारियल की फीस लेकर उनकी फिल्म में काम करने के लिए राजी हुए।

छोटे भाई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को मिली लोकप्रियता पर खुश हुए शाहिद कपूर

सिनेजीवन: चंकी ने शेयर किया शाहरुख से जुड़ा फैमिली कनेक्शन और छोटे भाई को मिली लोकप्रियता पर खुश हुए शाहिद

असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्मफेयर तक में सुर्खियां बटोर रहे हैं।

ईशान और जान्हवी कपूर की फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म आज भी पीछे है, लेकिन इसी फिल्म को कान्स और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी कहानी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी। अब शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान की खुलकर तारीफ की है।

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें शाहिद और ईशान एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। दोनों भाइयों के बीच अच्छा बॉन्ड देखा जा रहा है। उन्होंने कैप्शन में ईशान पर गर्व महसूस करने की बात कही और लिखा, "ये लड़का एक कलाकार है जो घर से जुड़ा हुआ है। ईशान, मुझे आप पर गर्व है। तुम्हें एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाते हुए और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते देखना खुशी की बात है।" शाहिद अपनी पोस्ट में अपनी खुशी शब्दों से जाहिर नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार ईशान पर गर्व करने की बात कर रहे हैं।


नृत्यांगना और अभिनेत्री मधुमती के निधन पर भावुक हुए अक्षय कुमार, शेयर की पुरानी फोटो

सिनेजीवन: चंकी ने शेयर किया शाहरुख से जुड़ा फैमिली कनेक्शन और छोटे भाई को मिली लोकप्रियता पर खुश हुए शाहिद

बॉलीवुड सिनेमा की बीते जमाने की पॉपुलर नृत्यांगना और अभिनेत्री मधुमती का निधन 87 वर्ष की आयु में हो गया है। 

एक्ट्रेस को उनके शानदार डांस की वजह से जाना जाता था और उनकी तुलना डांसर हेलन से होती थी। खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अक्षय कुमार, चंकी पांडे और विंदू दारा सिंह ने पोस्ट शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वे नृत्यांगना और अभिनेत्री मधुमती के साथ दिख रहे हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली गुरु, जिनसे मैंने डांस के बारे में सब कुछ सीखा। आपके कदमों को देखकर मैंने डांस सीखा, हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी।"

प्रेग्नेंसी के दौरान की थी 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग : इशिता दत्ता

सिनेजीवन: चंकी ने शेयर किया शाहरुख से जुड़ा फैमिली कनेक्शन और छोटे भाई को मिली लोकप्रियता पर खुश हुए शाहिद

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता बहुत जल्द फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में काम करती दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि जब वह गर्भवती थीं तभी उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।

यह उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण दौर था, लेकिन उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। इशिता ने यह भी बताया कि शूटिंग के समय उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को सीक्रेट रखा ताकि काम पर असर न पड़े।

दो बच्चों, बेटे वायु और बेटी वेदा की मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो रिलीज होने जा रही है। इशिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में ‘दे दे प्यार दे 2’ के पोस्टर के बगल में अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें अभिनेत्री ने बताया कि इतने लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करना एक 'नई शुरुआत' जैसा लग रहा है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं... दोनों बच्चों के बाद मेरी पहली फिल्म। इसकी शूटिंग के दौरान मैं गर्भवती थी। 4 साल बाद वापसी करना बहुत अजीब लग रहा है, मानो एक नई शुरुआत हो... आप सभी का आशीर्वाद चाहिए... क्या मैं कह सकती हूं कि मैं पोज देना भूल गई हूं, एक नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।"


'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा बरकरार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा नया इतिहास

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सिनेमा की दुनिया में कभी-कभी ऐसी फिल्में आती हैं जो अपनी कहानी, अभिनय और निर्देशन से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'कांतारा चैप्टर 1' जिसने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

 जब कोई फिल्म रिलीज होती है, तो उसके शुरुआती दिन उसके सफल होने की दिशा तय करते हैं। लेकिन 'कांतारा चैप्टर 1' की बात कुछ अलग ही है। यह फिल्म न केवल शुरुआती दिनों में बल्कि लगातार कई हफ्तों तक अपनी कमाई में इजाफा करती रही, जो दर्शाता है कि इसे देखने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। ऋषभ शेट्टी, जो इस फिल्म के निर्देशक और मुख्य कलाकार भी हैं, ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से इस फिल्म को एक नई पहचान दी है।

अगर वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो 'कंतारा चैप्टर 1' ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 656 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने शानदार भूमिका निभाई है। उनकी एक्टिंग और फिल्म का कंटेंट दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ