सिनेजीवन: ‘फुले’ में पत्रलेखा की एक्टिंग देख गदगद हुए राजकुमार और पहलगाम आतंकी हमले पर छलका सेलिना जेटली का दर्द
फिल्म में अभिनेत्री पत्रलेखा सावित्रीबाई के किरदार में हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने कश्मीर में बिताए अपने बचपन की यादों को साझा किया।

सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी 'बाहुबली', दूसरे भाग ने पूरे किए आठ साल

अभिनेता प्रभास और राणा दग्गुबत्ती स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को तैयार है। निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे भाग के आठ साल पूरे होने की खुशी में दर्शकों को यह जानकारी दी। निर्माताओं ने ऐलान करते हुए बताया कि फिल्म इस साल अक्टूबर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता शोबू यार्लागड्डा की फर्म अर्का मीडिया ने एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर के बारे जानकारी देने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, " इस खास दिन पर मुझे आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम इस साल अक्टूबर में 'बाहुबली' फिल्म की भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज की योजना बना रहे हैं। यह सिर्फ फिर से रिलीज नहीं होगी, यह हमारे प्यारे प्रशंसकों के लिए जश्न का साल होगा! पुरानी यादें, नए खुलासे और कुछ बेहतरीन आश्चर्य भी सामने आएंगे।"
'बाहुबली 2' 28 अप्रैल, 2017 को दुनिया भर के 9,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। इसे कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म होने का गौरव भी हासिल है।
पहलगाम आतंकी हमले पर छलका सेलिना जेटली का दर्द, याद आया कश्मीर में बिताया बचपन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने देश को दहला दिया। इस घटना की निंदा आम लोगों से लेकर अभिनेता तक, सभी कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने कश्मीर में बिताए अपने बचपन की यादों को साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। वह एक आर्मी अफसर की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह खूबसूरत घाटी में रहते हुए भी उन्हें डर और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था। स्कूल जाते वक्त उनके साथ और दूसरे बच्चों के साथ सशस्त्र गार्ड्स चलते थे।
सेलिना ने लिखा कि बचपन में मैं समझ नहीं पाती थी कि मेरी फैमिली को ऐसी स्थिति में क्यों रहना पड़ता है, जबकि मेरे पिता मिलिट्री में थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बचपन अलग-अलग आर्मी पोस्ट पर घूमते हुए बीता, कभी वह कश्मीर में रहीं, तो कभी उत्तराखंड, तो कभी अरुणाचल प्रदेश...
उन्होंने कहा, "भले ही ये जगहें बहुत खूबसूरत थीं, लेकिन उनका बचपन सिर्फ इनकी खूबसूरती से नहीं जुड़ा था। उस समय इन इलाकों में उग्रवाद और तनावपूर्ण माहौल था, जिससे डर और असुरक्षा का माहौल बना रहता था।"
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कीं। जब वो 8 या 9 साल की होंगी।
फराह खान और पूजा बेदी ने शेयर किया 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' का मजेदार किस्सा

साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से याद किए। ये किस्सा लोकप्रिय गीत "पहला नशा" से जुड़ा है।
'पहला नशा' गाने में पूजा बेदी को रेड कलर की ड्रेस में कार के ऊपर पोज करते हुए दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का एक आइकॉनिक मोमेंट दोहराया। इसमें हवा नीचे से आती है और उनकी ड्रेस लहराने लगती है। इस सीन को उन्होंने शानदार तरीके से निभाया।
पूजा अपनी बेटी अलाया एफ के साथ फराह के यूट्यूब शो में शामिल हुईं।
शो में फराह ने अलाया से कहा, ''मैंने तुम्हारी मां के साथ कई दिन बिताए हैं। मैंने उन्हें डांस कराने की कोशिश की। मैं तुमसे पूछना चाहती हूं कि तुम्हारे अंदर किसके जीन हैं, क्योंकि तुम एक बेहतरीन डांसर हो।''
इस पर अलाया ने जवाब दिया, ''सच बताऊं तो, मुझे बिल्कुल भी डांस करना नहीं आता था। मैंने इस पर बहुत मेहनत की है।''
‘फुले’ में पत्रलेखा की एक्टिंग देख गदगद हुए राजकुमार, खुद को बताया 'प्राउड हसबैंड’
शिक्षक, समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री पत्रलेखा सावित्रीबाई के किरदार में हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फुले में पत्रलेखा की एक्टिंग को देख उनके पति, अभिनेता राजकुमार राव गदगद हैं। उन्होंने खुद को 'प्राउड हसबैंड' बताया।
इंस्टाग्राम पर हालिया रिलीज फिल्म ‘फुले’ से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए राव ने कैप्शन में लिखा, “ हर जीवन के हम साथी हैं, पत्रलेखा। 'फुले' में तुम्हारी एक्टिंग देखने के बाद मैं बहुत खुश हूं और अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं तुम्हें सावित्रीबाई फुले जी के मुश्किल किरदार को सहजता के साथ निभाते देखना प्रेरक है। तुम एक मंझी हुई कलाकार हो और मैंने इसे 'सिटी लाइट्स', 'आईसी814' और 'फुले' जैसी कई अन्य फिल्मों में देखा है।“
राव ने एक किस्से का जिक्र करते हुए आगे कहा, “पत्रलेखा, मुझे याद है कि 'आईसी814' में तुम्हारा फोन वाला सीन देखने के बाद मैंने तुम्हें फोन कॉल किया था और पूछा था कि तुमने यह कैसे किया, क्योंकि मैं जानता हूं कि आज हमारे कई काम करने वाले कलाकार इतनी शिद्दत के साथ ऐसा नहीं कर पाएंगे, जिसमें मैं भी शामिल हूं। 'फुले' में कई पल एक कलाकार के तौर पर गोल्डन थे।"
'सुस्वागतम खुशामदीद' का नया गया 'बन पिया' रिलीज, कैटरीना कैफ की बहन से रोमांस करते दिखे पुलकित

पुलकित सम्राट पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। उत्सुकता के लेवल को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'बन पिया' रिलीज कर दिया है। गाना काफी शानदार है, फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
नए गाने 'बन पिया' में अरमान मलिक, ध्वनि भानुशाली, अमोल श्रीवास्तव और अभिषेक टैलेंटेड ने अपनी आवाज दी है। वहीं म्यूजिक अमोल-अभिषेक की जोड़ी ने तैयार किया है। गाने में हल्की-फुल्की त्योहारों जैसी फीलिंग है, जो सीधा दिल को छू जाएगी। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। गाना एनर्जी और मस्ती से भरपूर है।
गाने में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है। उनका मस्ती भरा अंदाज फिल्म के 'सीमाओं से परे प्यार' के थीम को खूबसूरती से दर्शाता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia