सिनेजीवनः संजय दत्त ने पढ़ाई से बचने के लिए चुना एक्टिंग का रास्ता और 'परम सुंदरी' के कलेक्शन में मामूली उछाल

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'रंगीला' ने सोमवार को 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उर्मिला मातोंडकर ने एक पोस्ट में कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक एहसास थी। बाढ़ की तबाही के बीच अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए पंजाब पहुंच गए हैं।

संजय दत्त ने पढ़ाई से बचने के लिए चुना एक्टिंग का रास्ता और 'परम सुंदरी' के कलेक्शन में मामूली उछाल
i
user

नवजीवन डेस्क

संजय दत्त ने पढ़ाई से बचने के लिए चुना एक्टिंग का रास्ता

अभिनेता संजय दत्त हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने करीबी दोस्त और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ नजर आए। यहां अभिनेता ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई से बचने के लिए ही एक्टर बनना चुना था। इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें कपिल शर्मा संजय दत्त से पूछते हैं, "आप बचपन में खूब शरारती थे। जब आपने पहली बार अपने पिता को बताया कि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो उनका क्या रिएक्शन था?" इस पर संजय दत्त ने कहा, “मुझे थप्पड़ पड़ा। पापा ने कहा कि पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। एक्टर बनना आसान नहीं है। मैंने सोचा था कि एक्टर बन जाऊंगा तो पढ़ाई से बच जाऊंगा। कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए मैं एक्टर बनना चाहता था। मैंने जिद की, तो पापा बोले, ‘सुबह 5 बजे उठ जाना कल। कल से तुम्हें घुड़सवारी सीखनी है।’ मैं परेशान, इतनी जल्दी कैसे उठूंगा। कपिल, मैंने 6 महीने बाद पापा से पूछा था कि क्या मैं फिर से कॉलेज चला जाऊं।” संजय दत्त को सुबह उठना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त से फिर से कॉलेज जाने के बारे में पूछा था।

यह एपिसोड जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस शो में वे अपने जेल के दिनों को भी याद करते दिखाई देंगे। यह एपिसोड बहुत ही मजेदार होने वाला है। फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस मूवी में उनके किरदार को पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और अन्य कलाकार हैं। ‘बागी 4’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। साजिद ने ही इसकी कहानी और पटकथा भी लिखी है। इसके निर्देशक ए. हर्ष हैं। इस मूवी से हरनाज संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। संजय दत्त आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’, ‘द राजासाहब’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘केडी: द डेविल’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

'रंगीला' के 30 साल पूरे, उर्मिला ने याद किए पुराने दिन

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'रंगीला' ने सोमवार को 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पोस्ट के जरिए अपने दिल की बातें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मशहूर गाने 'रंगीला रे' पर डांस करती नजर आ रही हैं। उर्मिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "रंगीला… ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक एहसास थी, और आज भी रहेगी। ये खुशी, उम्मीद, सपने, महत्वाकांक्षा, सुंदरता, जोश, प्यार, प्रशंसा, संघर्ष, जीत, त्याग और सबसे बढ़कर, जिंदगी का एक शानदार जश्न था।" अभिनेत्री ने बताया कि इसका हर एक सीन मासूम बच्चे जैसी चेहरे पर मुस्कान लाता है, जो कि हमें एक जादुई दुनिया में ले जाता है। इसका हर एक गाना सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि, नवरसों का उत्साह है। भारतीय साहित्य और कविता के नौ भाव शृंगार, हास्य, करुणा, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत।

अभिनेत्री ने लिखा, "इस फिल्म की कहानी मासूम लड़की की यात्रा है, जो अपनी सादगी और आकर्षण से सबके दिल जीत लेती है। वो हमें सुंदरता, कविता, जिंदगी और प्यार की एक अनमोल यात्रा पर ले जाती है।" उन्होंने लिखा, "तीस साल पहले आज ही के दिन 'रंगीला' आप सबकी हो गई थी। मुझे यकीन है कि आज भी यह फिल्म आपको उस पहले पल में ले जाती है, जब आप हंसे, तालियां बजाईं और इसके जादू से प्यार कर बैठे थे। आपके प्यार, तारीफ और सराहना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। मुझे अपने दिलों में जगह देने के लिए, इतना प्यार देने के लिए, और मुझे उस जगह पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया, जिसका सपना बहुत कम लोग देख पाते हैं। हो जा रंगीला रे।"

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में उर्मिला के अलावा, आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी मिली (उर्मिला) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, लेकिन उसे इस राह में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।


दसवें दिन 'परम सुंदरी' के कलेक्शन में मामूली उछाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं हो पाया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'परम सुंदरी' ने दूसरे रविवार को यानी रिलीज के 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 46 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। फिल्म ने कामकाजी दिनों में कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की मौजूदगी ने इसकी रफ्तार थोड़ी तेज की। दूसरी ओर, विदेशों में भी फिल्म को कुछ हद तक सराहा गया है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 70 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।

'परम सुंदरी' ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए की शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली थी। इसके बाद दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिला और इसने 9.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, चौथे दिन सोमवार को कामकाजी दिन की वजह से कलेक्शन में गिरावट आई और यह घटकर 3.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पांचवें दिन थोड़ी सी रिकवरी हुई और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए। छठे दिन इसकी कमाई घटकर 2.85 करोड़ रुपए रह गई और सातवें दिन गिरावट के साथ 2.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही, जहां आठवें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। नौवें दिन, हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए। अब दसवें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। 'परम सुंदरी' का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर केरल की एक कलाकार का किरदार निभा रही हैं। दो अलग-अलग दुनिया से आए ये किरदार कैसे एक-दूसरे के करीब आते हैं और उनके बीच की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री कैसे एक प्यारी सी प्रेम कहानी बनती है, इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं।

‘छोरियां चली गांव’ के सेट पर जैकी श्रॉफ का कॉल, बेटी कृष्णा हुईं भावुक

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' का आने वाला एपिसोड बहुत ही खास होने वाला है। इसमें बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ कंटेस्टेंट और बेटी कृष्णा श्रॉफ को खास संदेश देने वाले हैं। इसके प्रोमो वीडियो में इस बात की जानकारी मिली है। यह संदेश सुनने के बाद कृष्णा श्रॉफ भावुक भी होती दिखाई दीं। 'छोरियां चली गांव' के सेट पर सरप्राइज कॉल होस्ट रणविजय सिंह ने शेयर किया। इस संदेश में जैकी श्रॉफ ने कहा, "मेरे सभी भिड़ू लोगों को मेरा नमस्कार, यह बहुत अच्छा शो है। इसमें मेरी बेटी कृष्णा हिस्सा ले रही है। खेती... यही तो जिंदगी है। ये किसान की बातें, ये खेती की बातें हैं, यही तो हमारे जीवन का आधार हैं। कृष्णा जीते, न जीते, मगर उसे गांव में देखकर बहुत खुशी मिल रही है। सभी कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं, वो भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। सब सही कर रहे हैं, फोन से दूर, शहर के शोर-शराबे से दूर। जय माई की, चिंता किस बात की। कृष्णा मुझे तुम पर गर्व है कि तुम ये शो कर रही हो, तुम्हें ढेर सारा प्यार। इस शो से तुम्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जल्दी मिलते हैं।"

इस संदेश को सुनने के बाद कृष्णा थोड़ी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि पिता के साथ उनका रिश्ता इतना करीबी नहीं है। वो भावनात्मक रूप से मां से अधिक जुड़ी हैं। यह पहली बार है, जब वो इस तरह से अपने पिता से बातें कर रही हैं। यह उनके लिए बहुत खास है। 'छोरियां चली गांव' एक रियलिटी शो है, जो ग्रामीण बैकग्राउंड पर आधारित है। इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। इस शो को रणविजय सिंह होस्ट करते हैं। इसमें अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फकीह, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश, एरिका पैकर्ड और सुरभि समृद्धि जैसे कंटेस्टेंट हैं। यह शो जीटीवी पर प्रसारित हो रहा है। कुछ दिनों पहले शो के सेट पर गणेश उत्सव मनाया गया था। उस दौरान शो को एक्टर विपुल रॉय ने होस्ट किया था। सभी भगवान गणेश की भक्ति में डूबे दिखे थे। इसके लेटेस्ट एपिसोड दर्शक जी5 ऐप पर भी देख सकते हैं।


बहन के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब पहुंचे सोनू सूद

पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बार वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। बातचीत के दौरान उन्होंने बाढ़ और उससे उत्पन्न हुई मुश्किलों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जैसे पहले कोरोना महामारी ने लोगों की हालत खराब की थी, वैसे ही अब बाढ़ ने पंजाब को भारी नुकसान पहुंचाया है। सोनू सूद ने कहा कि पंजाब के कई गांवों में हालात काफी खराब हैं। वहां के सरपंचों और स्थानीय मुखियाओं से बातचीत करके पीड़ितों की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी हैं और सूद फाउंडेशन की ओर से लगातार हर गांव में जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस काम की जिम्मेदारी उनकी बहन मालविका सूद संभाल रही हैं, जो पहले से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू ने कहा कि अभी बाढ़ का पानी उतर रहा है, लेकिन असली समस्या तो कुछ महीनों बाद आएगी, जब लोग बीमार होने लगेंगे और उनके पास इलाज के पैसे नहीं होंगे। उन्होंने चिंता जताई कि बहुत से गांव ऐसे हैं, जहां से लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे लोगों के लिए एक स्थायी समाधान की जरूरत है और वह खुद इस दिशा में एक जरिया तैयार करने में लगे हुए हैं। सोनू सूद ने आगे कहा कि जैसे उन्होंने और उनकी बहन ने कोरोना के समय लोगों की मदद की थी, वैसे ही अब वे बाढ़ पीड़ितों के लिए भी हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात अभी तो कुछ संभले हैं, लेकिन असली चुनौतियां अभी बाकी हैं।

सोनू सूद ने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर काम करें और एक-दूसरे की मदद करें। उन्होंने वादा किया कि वे हर स्तर पर लोगों के साथ खड़े रहेंगे और पंजाब को फिर से हरा-भरा और खुशहाल बनाएंगे। मालविका सूद ने भी बताया कि सूद फाउंडेशन की टीम गांव-गांव जाकर राहत सामग्री बांट रही है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ राहत देना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia