सिनेजीवन: सोशल मीडिया पर दिखा सनी का नया अंदाज और अपने पसंदीदा मूव्स को बेहतरी से निभाना टाइगर को पड़ा भारी
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नए सोशल मीडिया पोस्ट में उनके प्रशंसकों को उनका एक नया अंदाज देखने को मिला। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अपने पसंदीदा मूव फ्लाइंग किक को लेकर और अधिक अभ्यास करने की जरूरत है।

अपने पसंदीदा मूव्स को बेहतरी से निभाना टाइगर को पड़ा भारी
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अपने पसंदीदा मूव फ्लाइंग किक को लेकर और अधिक अभ्यास करने की जरूरत है। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह इसका अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता चार बार में सिर्फ एक बार इसे सही से कर पाने में सक्षम होते हैं, जिसे लेकर कैप्शन में वह लिखते हैं, "आपको पता होना चाहिए कि आप में जंग लग गया है, जब आप अपने पसंदीदा मूव को चार में से एक बार सही से कर पाते हैं। हैशटैगनीडएबिगरटार्गेट।"
टाइगर समय-समय पर अपने मार्शल आर्ट प्रैटिक्स और जिम वर्कआउट के वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
हॉरर फिल्म 'कम प्ले' तकनीक और अकेलेपन के बीच के संबंध पर आधारित

निदेशक जैकब चेस ने साझा किया है कि उनकी हॉरर फिल्म 'कम प्ले' में अकेलापन और प्रौद्योगिकी कैसे अहम भूमिका निभाते हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग के एंबलिन पार्टनर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म 'कम प्ले' ओलिवर नाम के एक अकेले लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी फोन के जरिए एक रहस्यमयी प्राणी लैरी के साथ दोस्ती उसके सपनों को बुरे सपने में बदल देती है।
चेस ने इस फिल्म में हॉरर और तकनीक को मिश्रित करने की कोशिश की है। चेस ने कहा, "प्रौद्योगिकी हमारे चारों ओर है और यह इस फिल्म में एक बड़ी भूमिका निभाती है। लेकिन यह हैक करने या अजीब कोडिंग के बारे में नहीं है। यह हॉन्टेड घर का नया संस्करण है, जिसमें घटनाओं के केन्द्र में टैबलेट और फोन हैं।"
सोशल मीडिया के नए पोस्ट में सनी का दिखा नया अंदाज

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नए सोशल मीडिया पोस्ट में उनके प्रशंसकों को उनका एक नया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेत्री को एक चमकदार छोटे ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में सनी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। अपने ब्लैक ड्रेस को उन्होंने एक ब्राईट ब्लू जैकेट के साथ पेयर किया हुआ है, बाल खुले रखे हैं और हील्स को हाथों में उठा रखा है। अभिनेत्री को इस फोटो में कैमरे के बजाय दूसरी ओर देखकर स्माइल करते देखा जा सकता है।
सनी ने इसके कैप्शन में लिखा है, "काम पर जा रही हूं? ग्रॉसरीज खरीदने जा रही हूं? या सिर्फ यूं ही टहलने निकली हूं? हम्मममम..।"
करीना ने साझा कीं फ्रेंच फ्राइज का आनंद लेते तैमूर की तस्वीर

करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फ्रेंच फ्राइज का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर को देखकर मालुम पड़ता है कि मानो तैमूर हाथ में फ्रेंच फ्राइज की प्लेट उठाए उसमें से एक किसी को खाने के लिए दे रहे हैं।
तस्वीर को कैप्शन देते हुए करीना लिखती हैं, "कोई फ्रेंच फ्राइज खाएगा? थैंक्यू अर्जुन कपूर हमारा ऑफिशियल फोटोग्राफर बनने के लिए।" करीना और उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा इस वक्त धर्मशाला में हैं, जहां सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म 'अनवर का अजब किस्सा' ओटीटी रिलीज को तैयार

मशहूर बांग्ला फिल्मकार बुद्धदेब दासगुप्ता की हिंदी फिल्म 'अनवर का अजब किस्सा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी अपने परफारमेंस को पेश करने के लिए तैयार हैं। अभिनेताओं ने फिल्म के अनुभवों को लेकर बातचीत की। अपने किरदार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, "वह एक जासूस है जो पूरी तरह से अलग तरीके से सोचता है। वो ऐसा है, जिसे आम आदमी समझ नहीं सकता। वह खुद की बनाई हुई दुनिया में रहता है और सिर्फ अपने दिल की सुनता है। मेरे लिए इस दिलचस्प किरदार को निभाने से काफी अच्छा अनुभव मिला। मुझे यकीन है कि यह किरदार सभी के दिलों में एक अलग जगह बना पाएगा।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia