सिनेजीवन: अनिल शर्मा बोले- 'गदर' सिर्फ एक फिल्म नहीं देश की भावना और शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो कहे जाने से परहेज
फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि 'गदर' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की भावना है। रोमांस के बादशाह के रूप में मशहूर शाहरुख खान ने सिनेमा में अपने योगदान के लिए लोकार्नो फिल्म महोत्सव में पार्डो अला कैरियरा पुरस्कार जीता है।

'गदर' सिर्फ एक फिल्म नहीं देश की भावना है: अनिल शर्मा
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि यह ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की भावना है।
'गदर' फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए शर्मा ने आईएएनएस से कहा, 'गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारत की भावना है। यही फिल्म की जान है।'
"ये देश की भावना है और भारत इसके साथ जुड़ा हुआ है। ये गदर का ब्रांड है। मैं इसे देशभक्ति या परिवार कह सकता हूं। ये भारत की भावना है।''
पीरियड ड्रामा फिल्म “गदर 2” 2001 में रिलीज हुई “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल है। सनी, अमीषा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने पिछली फिल्म से अपनी भूमिकाएं दोहराईं है। जहां उन्होंने पिछली बार तारा सिंह, सकीना और जीते की भूमिकाए निभाईं थी।
बच्चों के लिए अधिक फिल्में बननी चाहिए, मैं उनके लिए फिल्में बनाऊंगा : शूजीत सरकार

फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने बच्चों के लिए फिल्में न बनाने के लिए खुद को 'दोषी' माना है। उन्होंने कहा कि कैसे हॉलीवुड के विपरीत हिंदी सिनेमा में बच्चों के लिए बहुत कम फिल्में बनती हैं।
शूजीत सरकार ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि हॉलीवुड में बच्चों के लिए सबसे अच्छे कंटेंट हैं, जबकि बॉलीवुड में अब भी इसकी कमी है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।"
सरकार ने कहा कि हम सत्यजीत रे के पूरे करियर से सीख सकते हैं। उन्होंने तीन फिल्में बनाईं, जो न केवल बुजुर्गों बल्कि बच्चों पर भी केंद्रित थीं। इसलिए, यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं लोगों और फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा करता हूं। वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि फिल्म उद्योग को बच्चों के लिए अधिक फिल्में बनानी चाहिए।
अभिनेता ने कहा, "इसमें मैं खुद को भी दोषी मान रहा हूं क्योंकि मैंने बच्चों के लिए फिल्में बनाने के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन हां, अब मैं बच्चों के लिए फिल्में जरूर बनाने जा रहा हूं।"
वैष्णो माता मंदिर पहुंचे थे गोविंदा, बहन के लिए मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो भांजे कृष्णा को कांधे पर बिठाया

हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा और बॉलीवुड स्टार गोविंदा का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे गोविंदा ने अपनी बहन के लिए बेटा मांगने वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे।
कृष्णा के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय द्वारा होस्ट किए गए टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे थे।
वीडियो में कृष्णा को गोविंदा के साथ लोकप्रिय ट्रैक 'बड़े मियां छोटे मियां' पर डांस करते दिखाया गया है। हम कृष्णा को यह कहते हुए देख सकते हैं, "मेरे मामा ने मन्नत न मांगी होती तो मैं आज यहां खड़ा ही नहीं होता।"
शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो कहे जाने से परहेज, खाके में फिट होना पसंद नहीं किंग ऑफ रोमांस को

हाल ही में स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान पाने वाले बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान ने कहा कि एक दर्शक के तौर पर उनके लिए अन्य सभी फिल्म शैलियां रोमांटिक फिल्मों से अधिक महत्वपूर्ण हैं। वो किसी खाके में फिट होना नहीं चाहते।
रोमांस के बादशाह के रूप में मशहूर इस अभिनेता ने सिनेमा में अपने योगदान के लिए लोकार्नो फिल्म महोत्सव में पार्डो अला कैरियरा पुरस्कार जीता और एक्शन फिल्मों की शैली में अपने बदलाव के बारे में खुलकर बात की।
अभिनेता ने ‘वैरायटी’ से कहा कि वह रोमांटिक हीरो कहे जाने वाले शब्द से हैरान हैं और ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने कभी खुद को इस रूप में नहीं सोचा था।
उन्होंने कहा, ''मैं (निर्देशक) आदित्य चोपड़ा के साथ बैठा था, जिन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आदित्य ने मुझसे कहा कि अगर हम गिनती करें तो आपने लगभग पांच या छह रोमांटिक फिल्में की हैं जिन्हें क्लासिक रोमांटिक माना जाता है। मुझे लगता है कि मैं उनसे सहमत हूं, लेकिन ये भी सच्चाई है कि मुझे उसी तरह की श्रेणी में रखा जाता है।''
पुलकित सम्राट ने शेयर किया अपना फिटनेस मंत्र
अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने प्रशंसकों को फिटनेस लक्ष्य देते हुए अपने वर्कआउट डाइट की एक झलक दिखाई और अपना स्वास्थ्य मंत्र शेयर किया। इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स वाले पुलकित ने स्टोरीज सेक्शन में अपनी कार से एक सेल्फी शेयर की, जिसमें हम उन्हें ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट पहने हुए देख सकते हैं।
एक और तस्वीर एक स्मूदी बाउल की है जो सूखे मेवों, पंपकिन और सनफ्लावर सीड्स के साथ ब्लैकबेरी से भरा हुआ है।
'फुकरे' फिल्म सीरीज में 'हनी' का किरदार निभाने वाले पुलकित ने 2006 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने मौनी रॉय और टिया बाजपेयी के साथ लक्ष्य विरानी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 2008 में फ्रेंड बेस्ड रियलिटी शो 'कहो ना यार है' में हिस्सा लिया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia