सिनेजीवन: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भारत में चिंता और सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी

बांग्लादेश में प्रख्यात फिल्म निर्माता सत्यजित रे के पैतृक घर को तोड़े जाने की खबर ने पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल मचा दी है। बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे 'बेबी गर्ल' के जन्म की आधिकारिक घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भाजपा और तृणमूल ने जताई चिंता

बांग्लादेश में प्रख्यात फिल्म निर्माता सत्यजित रे के पैतृक घर को तोड़े जाने की खबर ने पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने केंद्र सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और बांग्लादेश सरकार से इसे रोकने की अपील की है। 

शंकर घोष ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और अब सत्यजित रे के घर को तोड़े जाने की घटना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को इस पर तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए।

 वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सत्यजित रे का पैतृक घर, जो ढाका में स्थित है और उनके दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी का था, बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा तोड़ा जा रहा है। यह घर 100 साल पुराना है और बंगाली साहित्य और संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बनर्जी ने इसे हमारी विरासत पर हमला करार देते हुए कहा कि यह पूरी बंगाली बिरादरी की आत्मा पर चोट है।

'बेबी गर्ल आई है!' सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी, सेलेब्स ने किया 'पैरेंटहुड' की दुनिया में स्वागत

सिनेजीवन: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भारत में चिंता और सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे 'बेबी गर्ल' के जन्म की आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी दुनिया अब हमेशा के लिए बदल गई है।

 सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर का एक अनाउंसमेंट कार्ड पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी और कियारा की तरफ से एक खुशखबरी दी।

 इस अनाउंसमेंट कार्ड में लिखा था, ''हमारे दिल खुशी से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है।''

 उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में इमोजी शेयर किए। सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फिल्मी हस्तियों ने बधाई दी।

 परिणीति चोपड़ा, अदा खान, राशि खन्ना, कमीडियन भारती सिंह, भूमि पेडनेकर, मनीष मल्होत्रा, सोफी चौधरी, करण जौहर, और मोनालिसा ने कमेंट में 'मुबारक हो' लिखा।

 वहीं सुनील ग्रोवर ने कमेंट में लिखा, 'बहुत बढ़िया! मम्मी और डैडी को बधाई!'

 नेहा धूपिया ने कमेंट में लिखा, 'पैरेंटहुड की दुनिया में आपका स्वागत है।'


अभिषेक की एक्टिंग के कायल हुए 'बिग बी', कहा- तुम्हारी तारीफ करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

सिनेजीवन: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भारत में चिंता और सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी

महानायक अमिताभ बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक', 'हाउसफुल 5', और 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन के काम की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि तीनों ही फिल्मों में उनका अभिनय लाजवाब है और कोई भी उन्हें अपने बेटे की तारीफ करने से नहीं रोक सकता।

अमिताभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं- आई वांट टू टॉक', 'हाउसफुल 5' और 'कालीधर लापता', इन तीनों में ऐसा प्रदर्शन किया जो एकदम अलग दिखा। कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन हैं।"

 उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, "हर फिल्म में ऐसा लगा कि वही असली किरदार है। आज के समय में किसी अलग किरदार को निभाना, उसे सही से समझना और पूरी तरह से निभा देना, ये जो खासियत है, अभिषेक, तुमने ये दुनिया को दिखा दी है। मेरा दिल से आशीर्वाद और बहुत सारा प्यार तुम्हारे लिए। हां, तुम मेरे बेटे हो और तुम्हारी तारीफ करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।''

बर्थडे स्पेशल :  प्रतिभा, हिम्मत और अभिनय का जुनून, कुछ ऐसी ही है प्रियंका चोपड़ा की कहानी

सिनेजीवन: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भारत में चिंता और सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी

सिनेमा की दुनिया में जब बात असली टैलेंट की होती है, तो प्रियंका चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाता है। 'प्रियंका चोपड़ा' सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि मेहनत और जुनून की मिसाल का शानदार उदाहरण है। ग्लोबल स्टार के तौर पर जानी जाने वाली प्रियंका ने हर किरदार को दिल से निभाया। चाहे वह 'फैशन' की स्ट्रगल करने वाली मॉडल हो या 'मैरी कॉम' की दमदार बॉक्सर, '7 खून माफ' की रहस्यमयी महिला हो या 'क्वांटिको' की इंटरनेशनल एजेंट, उन्होंने हर बार साबित किया कि वह न केवल सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि हुनरमंद भी हैं। आज वह बेहतरीन लाइफस्टाइल जी रही हैं, लेकिन इसके पीछे मेहनत, दर्द और हिम्मत की सच्ची कहानी छिपी है।

18 जुलाई 1982 को भारत के जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका ने अपनी आत्मकथा 'अनफिनिश्ड' में खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 'जेंडर बायस' और 'सेक्सिस्ट' ट्रीटमेंट झेला है। अपनी किताब में उन्होंने बताया कि एक बार जब वह किसी फिल्मकार से मिलीं, तो उसने उनसे घूमकर खुद को दिखाने के लिए कहा। जब प्रियंका ने ऐसा किया, तो उसने उन्हें घूरते हुए कहा कि उन्हें अपनी बॉडी में बदलाव कराने होंगे, जैसे ब्रेस्ट बढ़वाना, 'जॉ-लाइन' ठीक कराना और बट बढ़ाना। उसने कहा कि अगर वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो ये बदलाव जरूरी हैं, और उसने एक डॉक्टर का नाम भी दिया जो ये सब कर सकता है। ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है, लेकिन प्रियंका बताती हैं कि ऐसी बात करना फिल्म इंडस्ट्री में बेहद आम है, जिसे लोग सामान्य मान लेते हैं।

 इंडस्ट्री में नई होने के बावजूद एक बार उन्होंने डायरेक्टर के गलत व्यवहार के चलते फिल्म छोड़ने की हिम्मत जुटाई थी। इस पर उन्होंने अपनी किताब में बताया कि निर्देशक ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था, जिसके चलते उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन तब उन्होंने किसी को कोई कारण नहीं बताया, क्योंकि उस वक्त उन्हें डर था कि लोग उन पर ही उंगली उठाएंगे।

 उन्होंने अपनी किताब में यह भी बताया कि कैसे इंडस्ट्री में कई बार हीरो के कहने पर स्क्रिप्ट बदल दी जाती थी। महिला किरदारों को हटा दिया जाता था।


'सैयारा' में बहुत मासूमियत और पवित्रता है : श्रेया घोषाल

सिनेजीवन: सत्यजित रे के घर तोड़े जाने पर भारत में चिंता और सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की खुशखबरी

अपने गायन से कई लोगों का दिल जीतने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका श्रेया घोषाल ने फिल्म 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक के रीप्राइज्ड वर्जन में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक बताया।

उन्होंने कहा, "इस फिल्म और इसके गानों में इतनी सादगी और सच्चाई है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खास अनुभव था।"

श्रेया ने बताया कि, उन्हें एक ऐसी फिल्म में गाना गाने का मौका मिला, जिसने उनका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, "मुझे 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक के नए वर्जन पर यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी के साथ काम करने पर गर्व है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह गाना इतनी खूबसूरती से लिखा गया है कि आप इसे पूरे दिल से गाने पर मजबूर हो जाएंगे। इसमें इतनी जबरदस्त भावनाएं हैं कि मुझे उम्मीद है कि लोग इससे गहराई से जुड़ेंगे और एक बार फिर प्यार में खो जाएंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia