सिनेजीवन: 'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज और रश्मिका मंदाना ने लॉन्च किया अपना फ्रेगरेंस ब्रांड
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का परफ्यूम ब्रांड 'डियर डायरी' मेरे निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है।

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी, मेकर्स ने जारी किया मेकिंग वीडियो

मोस्टअवेटेड फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक मेकिंग वीडियो जारी किया, जिसमें इस फिल्म को बनाने की मेहनत और जुनून की झलक दिखाई गई।
बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्माण कर रहे प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' हैंडल पर मेकिंग वीडियो का लिंक साझा किया। उन्होंने लिखा, “शूटिंग पूरी... यात्रा शुरू! कांतारा की दुनिया की एक झलक। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ हमारी संस्कृति से जुड़ा एक सफर है, जिसे समर्पण, कड़ी मेहनत और शानदार टीमवर्क ने जीवंत किया है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में इस पौराणिक कहानी को देखने के लिए तैयार रहें।”
मेकिंग वीडियो में फिल्म यूनिट और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की मेहनत को दिखाया गया है। ऋषभ ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग तीन साल तक चली और इसमें हजारों लोगों ने काम किया। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि मैं अपनी जमीन, अपने गांव और अपनी संस्कृति की कहानी दुनिया को सुनाऊं। इस सपने को पूरा करने में हजारों लोग मेरे साथ खड़े रहे। 250 दिन की शूटिंग और तमाम चुनौतियों के बावजूद मेरा विश्वास डगमगाया नहीं। टीम और निर्माता मेरी ताकत थे। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक दैवीय शक्ति है।”
'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का दिखा निराला अंदाज

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'प्रीत रे' जारी कर दिया है, जिसे दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है। गाना रिलीज होते के साथ ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है। खूबसूरत संगीत, दिल छू लेने वाले बोल और मधुर आवाज के चलते लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
रोमांटिक गाना 'प्रीत रे' को जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस म्यूजिक ट्रैक में सिद्धांत और तृप्ति को रोमांस करते हुए दिखाया गया है। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं, जो प्रेम की भावना को बेहद नाजुक और असरदार तरीके से पेश करते हैं। वहीं, तेजस विनचुरकर की बांसुरी की धुन और मोहित डोगरा की गिटार का साउंड लोगों को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। फैंस इस गाने की जमकर तारीफ करते रहे हैं।
यूट्यूब पर इस गाने के रिलीज होते ही ढेरों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ गए हैं। फैंस म्यूजिक, लिरिक्स और परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि उन्होंने इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में तुरंत शामिल कर लिया है और वे इसे बार-बार सुन रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने कहा कि 'प्रीत रे' ने उन्हें अपने पहले प्यार की याद दिला दी।
एक यूजर ने लिखा, ''प्रीत रे' गाना दिल को छू गया।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''यह साल का सबसे खूबसूरत रोमांटिक गाना है।'
रश्मिका मंदाना ने लॉन्च किया अपना फ्रेगरेंस ब्रांड, बताया उनके लिए परफ्यूम का क्या मतलब है

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने फ्रेगरेंस ब्रांड के लॉन्च की घोषणा की है। उन्होंने इस मौके पर कहा है कि परफ्यूम उनके लिए एक ऐसी चीज है, जो अक्सर उन्हें उन खास पलों में वापस ले जाता हैं, जिन्हें वह भूल जाती हैं।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का परफ्यूम ब्रांड 'डियर डायरी' मेरे निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है।
अभिनेत्री ने बताया, "मेरे लिए, खुशबू का मतलब यादें हैं। मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहतीं, या शायद कुछ चुनिंदा बातें ही याद रहती हैं, लेकिन परफ्यूम उन खास पलों को फिर से ताजा कर देता है जिन्हें मैं शायद भूल जाती हूं। इसी तरह से मैं उन लोगों, जगहों और अनुभवों को याद रखती हूं, जिनकी वजह से मैं आज जो कुछ भी बन पाई हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि 'डियर डायरी' के जरिए वह सभी को अपनी कहानियों में साथ ले जाने का एक तरीका देना चाहती हैं।
रश्मिका ने बताया, "उनके परफ्यूम को लॉन्च करने का मकसद बस खुद से जुड़ना, सुकून महसूस करना, एक अच्छा अहसास पाना और बिना किसी झिझक के अपनी पहचान बताना है।"
बर्थडे स्पेशल: बेहतरीन सिंगर ही नहीं, डबिंग आर्टिस्ट भी हैं अरमान मलिक, इन फिल्मों में दिखाया हुनर

22 जुलाई 1995 को मुंबई में जन्मे अरमान मलिक ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने दिए हैं। अपनी मखमली आवाज और सहज गायकी से लाखों दिलों को जीतने वाले अरमान न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि गीतकार, डबिंग आर्टिस्ट और परफॉर्मर भी हैं।
संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं। अरमान म्यूजिक फैमिली से संबंध रखते हैं; उनके पिता डब्बू मलिक मशहूर संगीतकार हैं, और दादा सरदार मलिक भी बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार थे। उनके चाचा अनु मलिक और भाई अमाल मलिक भी संगीत की दुनिया के सितारे हैं। चार साल की उम्र से ही अरमान को संगीत की शिक्षा मिलनी शुरू हो गई थी।
साल 2006 में अरमान ने नौ साल की उम्र में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में हिस्सा लिया। वह भले ही विजेता नहीं बन सके, मगर टॉप 8 में जगह बनाने में सफल रहे। इसके बाद, उन्होंने 10 साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा और बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से वेस्टर्न म्यूजिक की शिक्षा ली।
'सलाकार' में मेरा अब तक का सबसे अलग किरदार, कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने का मौका मिला : मौनी रॉय

अभिनेत्री मौनी रॉय की आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'सलाकार' रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेत्री ने फिल्म में अपने अनुभव को साझा किया है।
अभिनेत्री ने कहा, "इसमें काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। यह मेरे लिए अभी तक का सबसे अलग हटकर या खास तरह का किरदार है। इसकी कहानी ने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने का मौका दिया।"
अभिनेत्री ने टीम की तारीफ करते हुए बताया, "सेट पर पूरी टीम का माहौल काफी अच्छा रहता था। हम सब मिलकर काम करते थे। अब मैं दर्शकों के लिए काफी उत्साहित हूं, फिल्म में उन्हें मेरा ऐसा किरदार देखने के लिए मिलेगा जो उन्होंने पहले कभी देखा ही नहीं होगा।"
बता दें, फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया, फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर आधारित है और इसमें रहस्य-रोमांच के कई मोड़ देखने को मिलेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia