सिनेजीवन: बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार और टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन'

बॉबी देओल और तान्या की शादी 30 मई 1996 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम आर्यमन और धरम है। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपने अंकल सुभाष घई का धन्यवाद किया है, जिन्हें वह 'अल्टीमेट शोमैन' कहते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार, कहा- 'आपको जिंदगी की सारी खुशियां मिलें'

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या ने शुक्रवार को अपनी शादी की 29वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बेटे और बहू को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बॉबी और तान्या की शादी की दो खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं और प्यार भरा नोट लिखा।

बॉबी देओल और तान्या की शादी 30 मई 1996 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम आर्यमन और धरम है।

 धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ''शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चों। जीवन में आपको सारी खुशियां मिलें। इस खास दिन का खूब आनंद लो।''

 उनके इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने कमेंट किया और लिखा- 'लव यू पापा', साथ ही हार्ट इमोजी भी शेयर की।

टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन', कहा- 'आपकी वजह से पापा बने सुपरस्टार'

सिनेजीवन: बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार और टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन'

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपने अंकल सुभाष घई का धन्यवाद किया है, जिन्हें वह 'अल्टीमेट शोमैन' कहते हैं। टाइगर ने कहा कि अंकल सुभाष घई की वजह से ही उनके पापा, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ रातोंरात सुपरस्टार बने थे।

 सुभाष ने 1983 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' का एक पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने काम किया था। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में 42 साल पूरे हो गए हैं।

 इस मौके पर घई ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "एक नए हीरो के साथ बड़ी फिल्म बनाना बहुत हिम्मत वाला काम होता है, खासकर तब जब आपको पूरी आजादी मिलती है कि आप फिल्म को क्रिएटिव तरीके से ब्लॉकबस्टर बना सकें। हमारी फिल्म 'हीरो' तो 75 हफ्ते तक चली थी और इसका म्यूजिक आज भी लोगों के दिलों में बसता है। यह सब 43 साल बाद भी सच है।"

 उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "धन्यवाद मेरी टीम, मेरे एक्टर्स, डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंसर, जिन्होंने मेरा साथ दिया और 1982 में मुक्ता आर्ट्स को स्थापित करने में मदद की। 'हीरो' के बाद मुक्ता आर्ट्स ने कई सितारों को तैयार किया, जो आज लीजेंड बन चुके हैं और अब तक हमारे बैनर तले 42 फिल्में बन चुकी हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं।"


कृष्णा अभिषेक को धर्मेंद्र ने दी जन्मदिन की बधाई, कॉमेडियन ने बताया- ‘बेस्ट गिफ्ट’

सिनेजीवन: बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार और टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन'

अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक आज अपने 42वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों, फैंस के साथ ही मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अभिषेक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे बेस्ट गिफ्ट बताया।

कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर धर्मेंद्र के वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, “मेरे प्यारे कृष्णा अभिषेक, तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। आज तुम्हारा जन्मदिन है, बेहद खास दिन है। तुम सबको हंसाते हो, खुशियां देते हो। कृष्णा, खुश रहो, स्वस्थ रहो और मस्त रहो, जल्द मिलते हैं। आई लव यू।”

बता दें, कृष्णा अभिषेक, अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं। कृष्णा टीवी के कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्हें असली पहचान मिली।

‘सिटी लाइट्स’ को 11 साल पूरे, हंसल मेहता बोले- टीम में गजब का जुनून था

सिनेजीवन: बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार और टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन'

फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 साल हो चुके हैं। मेहता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनकी 2014 की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ उनके लिए बहुत खास थी। इसे उन्होंने बहुत प्यार और मेहनत से बनाया। लोगों पर फिल्म की गहरी छाप पड़ी और उसका असर आज भी बरकरार है।

इंस्टाग्राम पर हंसल ने फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो बाफ्टा-नॉमिनेशन पाने वाली साल 2013 की ब्रिटिश फिल्म ‘मेट्रो मनीला’ की रीमेक थी।

उन्होंने आगे लिखा, 11 साल पहले उनकी फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ एक रीमेक के रूप में शुरू हुई थी। उन्होंने मूल फिल्म ‘मेट्रो मनीला’ कभी नहीं देखी, न तब, न अब। लोग कहते हैं कि वह फिल्म शायद बेहतर है और हो सकता है, ऐसा हो। लेकिन, ‘सिटी लाइट्स’ को उन्होंने और उनकी टीम ने अपना बनाया। रितेश शाह की स्क्रिप्ट ने उन्हें एक आधार दिया, जिस पर उन्होंने अपनी सच्चाई और भावनाओं को जोड़ा। फिल्म परफेक्ट नहीं थी, लेकिन यह उनके दिल के बहुत करीब थी।”

 हंसल मेहता ने बताया, 'सिटी लाइट्स' का निर्माण हमने बहुत कम संसाधनों के साथ किया था। टीम में सिर्फ 25 लोग थे, लेकिन सभी में गजब का जुनून था। फिल्म में ट्रेनें सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं थीं, बल्कि असल में भीड़भाड़ वाले रेलवे प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेनों में शूटिंग हुई थी।”


'राणा नायडू सीजन 2' में अपने किरदार पर बोले वेंकटेश, 'नागा नायडू और मुझमें एक ही समानता'

सिनेजीवन: बॉबी और तान्या की सालगिरह पर धर्मेंद्र ने लुटाया प्यार और टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन'

दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने 'राणा नायडू सीजन 2' में अपने किरदार के बारे में बातें कीं। वह फिल्म में नागा नायडू की भूमिका में हैं, जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है और सामाजिक नियमों को तोड़कर अपनी मर्जी से जिंदगी जीता है।

 वेंकटेश ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरा किरदार ऐसा है, जो लोगों की समझ से बाहर है, वह अचानक कुछ भी कर सकता है। लेकिन, उसमें एक खास बात है, वह यह कि उसे अपने परिवार से बहुत प्यार है। सिर्फ यही चीज मेरे और मेरे किरदार के बीच समान है, बाकी सब चीजें अलग हैं।''

 अभिनेता ने कहा, ''परिवार से प्यार वाली भावना हम दोनों में समान है, बाकी सब चीजें अलग हैं। मैं लोगों को आसानी से समझ में आ जाता हूं। लेकिन, नागा नायडू ऐसा नहीं है, उसका व्यक्तित्व काफी गहरा है, वह कभी भी कुछ भी कर सकता है।''

 उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नियम और शांति पसंद है। लेकिन, नागा नायडू को ड्रामा बहुत पसंद है। मैं कभी भी चालें नहीं चलता, लेकिन नागा अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाता रहता है। आपको कभी पता नहीं चलता कि वह क्या सोच रहा है।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia