सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

दीया मिर्जा ने एक प्यारा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी के साथ पहाड़ों में घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद उनके चेहरे पर थकावट साफ दिखाई दे रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहने लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंची जान्हवी कपूर

सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

बॉलीवुड में भी गणपति बप्पा की धूम चारों ओर छाई हुई है। हर साल की तरह इस बार भी सितारे बप्पा के दर्शन के लिए अलग-अलग मंदिरों में पहुंच रहे हैं। बड़े-बड़े सेलेब्स लालबागचा राजा के दरबार में दर्शन के लिए आ रहे हैं, और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

इसी बीच गुरुवार को एक खास नजारा देखने को मिला, जब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लालबागचा राजा के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' की सफलता की कामना करते हुए गणपति बप्पा से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जान्हवी कपूर के लुक ने सबका ध्यान खींचा।

जान्हवी कपूर ने इस खास मौके की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी बेहद खूबसूरत रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी का चौड़ा गोल्डन बॉर्डर और उस पर बने सुंदर फूलों के प्रिंट उनकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' में जादू टोना करती दिखेंगी शिल्पा शिरोडकर, फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'जटाधरा' में शिल्पा शिरोडकर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। मेकर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने मूवी से अभिनेत्री के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया।

इस पोस्टर में शिल्पा शिरोडकर एक जादू-टोना करने वाली महिला के रूप में हवन कुंड के सामने बैठी दिख रही हैं। उनके किरदार का नाम शोभा होगा।

अपने किरदार के बारे में शिल्पा शिरोडकर ने कहा, "मैं जटाधरा का हिस्सा बनकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को निश्चित रूप से एक अलौकिक और रहस्यमयी सफर पर ले जाएगी। अविश्वसनीय और अद्भुत दृश्यों के साथ यह एक ऐसी कहानी है जो निश्चित रूप से आप सभी पर गहरा प्रभाव डालेगी।


थकावट के बाद भी नहीं रुके टाइगर श्रॉफ, फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

बॉलीवुड में जब भी फिटनेस और डांस की बात होती है, तो सबसे पहले नाम टाइगर श्रॉफ का आता है। टाइगर युवा आइकॉन भी हैं। उनकी मेहनत, लगन और हर सीन को परफेक्ट बनाने का जुनून, उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद उनके चेहरे पर थकावट साफ दिखाई दे रही है। लेकिन थकान के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी। इस वीडियो में टाइगर के एब्स भी दिख रहे हैं, जिन पर कैमरा एंगल और लाइटिंग के साथ-साथ मेकअप की मदद से उन्हें और उभारा जा रहा है।

खास बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'प्रीटि लिटिल बेबी' नाम का एक पॉपुलर गाना का इस्तेमाल किया गया है, जो इस पूरी क्लिप को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना देता है। टाइगर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे इस काम से प्यार है।'

टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो देखते ही फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ''टाइगर जैसे हार्डवर्किंग एक्टर बहुत कम देखने को मिलते हैं।''

 दूसरे ने लिखा, "टाइगर भाई, आप सुपरहीरो से कम नहीं हो।"

इतनी खूबसूरती लेकर पलटना लीगल है क्या? मलाइका अरोड़ा का ये पोज देखकर फैंस ने पूछा सवाल

सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस, फैशन सेंस और ट्रैवल डायरी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे रेड कार्पेट वाला अवतार हो या कोई ट्रेंडी आउटफिट फैंस का ध्यान खींच ही लेता है।

गुरुवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेलबर्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से दो में उनके क्लोज अप शॉट हैं। वहीं एक फोटो में वह अपनी फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करती दिख रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर का ओवरकोट कैरी किया है। उन्होंने एक हैंडबैग ले रखा है और बाल खुले हुए हैं, जो उनके पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। वह कैमरे की तरफ मुड़कर 'पलट' वाला पोज देती दिख रही हैं।

दूसरी तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ ठीक वैसा ही पोज देती नजर आ रही हैं, यानी सब एक साथ मुड़कर कैमरे की तरफ 'पलट' रहे हैं। इन फोटोज के साथ मलाइका ने कैप्शन में सिर्फ लिखा, 'पलट'। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस बेहद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "पलट... वरना प्यार हो जाएगा!"


प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र, लोगों से की भावुक अपील  

सिनेजीवन: पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र और टाइगर श्रॉफ को फैंस बोले- 'सुपरहीरो हो आप'

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा हाल ही में अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में खास पल बिताकर लौटीं। हालांकि, उन्होंने इन पलों को तुरंत साझा नहीं किया, लेकिन अब गुरुवार को उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी के साथ पहाड़ों में घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत एक मासूम पल से होती है, जिसमें अव्यान खूबसूरत नजारों को देख अपनी मम्मी से कहता है, "सो ब्यूटीफुल मम्मा"... इसके बाद वीडियो में मां-बेटे की मस्ती, फूलों की रंगीन दुनिया, उड़ती मधुमक्खियां, चहचहाती चिड़ियां, बारिश की बूंदें और यहां तक कि बंदरों की झलक तक देखने को मिलती है। यह वीडियो शानदार प्रकृति से जुड़ने का अनुभव कराती है।

दीया मिर्जा ने वीडियो के कैप्शन में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा, ''हिमाचल में हमारा समय किसी जादू से कम नहीं था। बड़े-बड़े और खूबसूरत पहाड़ों से घिरा प्रदेश खूबसूरत था। लेकिन जैसे ही हम वहां से रवाना हुए, नदी का जलस्तर बढ़ने लगा, जिससे कई हफ्तों तक परेशानी झेलनी पड़ी।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia