'दंगल' गर्ल सुहानी की मौत से निर्देशक नितेश तिवारी 'स्तब्ध', बोले- ये खबर दिल दुःखाने वाली है

सुहानी की 19 साल की उम्र में शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में मृत्यु हो गई। उनके शरीर में पानी भर जाने के बाद दी गई दवा के रिएक्शन को उनकी असामयिक मौत का कारण बताया जा रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी ने आमिर खान अभिनीत फिल्म में युवा बबीता फोगट की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह खबर दिल दुःखाने वाली है। वह "बहुत खुशमिजाज इंसान थीं"।

सुहानी की 19 साल की उम्र में शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में मृत्यु हो गई। उनके शरीर में पानी भर जाने के बाद दी गई दवा के रिएक्शन को उनकी असामयिक मौत का कारण बताया जा रहा है।


पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से पहले विज्ञापनों में नजर आने वाली युवा अभिनेत्री की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए तिवारी ने कहा, "सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और हृदय विदारक है। वह बहुत खुशमिजाज और जीवन से भरपूर थीं। मेरी गहरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं।"

सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में होगा। स्पोर्ट्स ड्रामा 'दंगल' गीता और बबीता फोगट के जीवनी पर आधारित है, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं। फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और ज़ायरा वसीम भी हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia