सिनेजीवन: 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव और 27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान'

दुर्गेश कुमार ने कहा कि जब उनके डायलॉग वायरल होने लगे, तो उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। साल 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'देख रहा है बिनोद?'... 'पंचायत' से मशहूर हुए अभिनेता दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव

लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' में अभिनेता दुर्गेश कुमार 'भूषण' के किरदार से और अशोक पाठक अपने 'बिनोद' के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। दोनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके निभाए गए किरदार इतने पॉपुलर हो जाएंगे।

 दुर्गेश कुमार ने कहा, "जब मैंने पंचायत के पहले सीजन की शूटिंग की थी, तब उसे चंदन जी ने डायरेक्ट किया था, जो इसके लेखक भी हैं। सच बताऊं तो मुझे कभी लगा ही नहीं था कि यह शो इतना पॉपुलर हो जाएगा। फिर दूसरा और तीसरा सीजन आया, जिसे दीपक मिश्रा सर ने डायरेक्ट किया। इन सीजन को लेकर भी मुझे अंदाजा नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट होगा।"

 दुर्गेश कुमार ने कहा कि जब उनके डायलॉग वायरल होने लगे, तो उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ।

 दुर्गेश ने कहा, "मुझे लगने लगा कि शायद अब मुझे और भी काम मिलने लगेगा। इस बार भी मेरे अकेले पोस्टर बने, जैसे तीसरे सीजन में और 'पंचायत' के 5 साल पूरे होने पर बने थे। मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसका खूब जश्न मनाया।"

निर्देशक मोहित सूरी का खुलासा, 'द रोमांटिक्स' से फिल्म 'सैयारा' बनाने का आया आइडिया

सिनेजीवन: 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव और 27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान'

निर्देशक मोहित सूरी, जिन्हें 'आशिकी 2', 'अवारापन' और ‘एक विलेन’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'सैयारा' को लेकर खुलासा किया। सूरी ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए बताया कि आखिर क्यों एक बार फिर उन्होंने रोमांटिक शैली को चुनने का फैसला किया। 

आईएएनएस से बात करते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने कहा कि जब उन्होंने देखा कि बॉलीवुड में लगभग हर कोई एक्शन फिल्में बना रहा है और पर्दे पर इमोशन्स की कहानी की भारी कमी है, तो उन्होंने फिर से रोमांटिक फिल्म बनाने का फैसला किया।

मोहित सूरी ने कहा, ''मैं थोड़ा भटक गया था। लगातार दो थ्रिलर फिल्में बनाने के बाद मैंने देखा कि लगभग हर कोई एक जैसी फिल्में बना रहा था। हर जगह इमारतें उड़ाई जा रही हैं, हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं, हर कोई एक जैसा काम कर रहा था। मैंने एक फिल्म का बहुत अच्छा ट्रेलर देखा था, लेकिन मैं उस फिल्म को देखने नहीं गया। फिर मैंने सोचा, अगर मैं खुद उस फिल्म को देखने नहीं जा रहा, तो दूसरों से कैसे उम्मीद करूं कि वह फिल्म देखने जाएं?”


27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान', डायरेक्टर मुजफ्फर बोले- 'लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है फिल्म'

सिनेजीवन: 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव और 27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान'

साल 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने कहा कि उमराव जान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इसमें महिला किरदारों को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। 

 अली ने बताया कि कैसे यह फिल्म आज भी लोगों के दिल को छूती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म औरतों की जिंदगी, उनकी संस्कृति और उनके अंदर की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से पेश करती है। मुजफ्फर अली ने कहा, ''उमराव जान' को करीब तीन पीढ़ियों ने दिल से सम्मान दिया है। ये अपने समय से काफी आगे की फिल्म थी।''

 यह फिल्म आज भी क्यों लोगों को पसंद आती है?, इस पर उन्होंने कहा, ''इस फिल्म में जो जुनून, जुड़ाव और बारीकियों का ध्यान रखा गया है, वही इसे खास बनाता है। यह सिर्फ किसी जगह या संस्कृति की पहचान नहीं है, बल्कि महिलाओं की पहचान है। रेखा की अदाकारी बहुत ही बेहतरीन है, जो हर किसी के दिल को छू जाती है। यह उनके करियर का एक ऐसा किरदार है जिसे देखकर दर्शक अपने जीवन के पलों को महसूस करते हैं।''

दीपिका पादुकोण देशभर में खोलेंगी 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' के 75 नए सेंटर

सिनेजीवन: 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव और 27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। बता दें कि वह नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही बैडमिंटन खेलते हुए बड़ी हुई हैं। इस खेल ने उनकी ज़िंदगी को नया आकार दिया है। ऐसे में वह चाहती हैं कि और लोग भी इस खेल से जुड़ें, इसके लिए उन्होंने पूरे देश में 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' के 75 नए सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है।

 दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पापा प्रकाश पादुकोण के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। उनके पापा बैडमिंटन के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं।

 इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला है, और मैंने खुद महसूस किया है कि यह खेल इंसान की जिंदगी को कई तरीकों से बदल सकता है, शारीरिक, मानसिक और भावनाओं से भी।"


मीरा राजपूत ने शेयर की पहाड़ों में बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें, स्वादिष्ट बर्फी का लुत्फ उठाती आईं नजर

सिनेजीवन: 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव और 27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान'

शाहिद कपूर की पत्नी, मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर पहाड़ों में बिताए खूबसूरत पलों को साझा किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और वहां के स्थानीय व्यंजन का लुत्फ उठाया।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में खिलते फूल, सुंदर वादियां, पहाड़ी मिठाइयां और उनकी बेटी की खास कलाकारी नजर आ रही है।

तस्वीरों को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्रिप उनके लिए बहुत ही खुशहाल और यादगार रहा।

पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों में पहली फोटो में पहाड़ों की खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर में वह पहाड़ी बर्फी का आनंद लेती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में खिलता हुआ सुंदर फूल है। अन्य तस्वीरें उनके ट्रिप की मस्तियों को बयां कर रही हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia