सिनेजीवन: मेसी से मिलकर गदगद हुए एल्विश और जन्नत और 'धुरंधर' की सक्सेस पर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का सवाल
एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्मों पर अपनी राय देते हैं। अब उन्होंने फिल्म 'धुरंधर' को लेकर कुछ ऐसी बात कही है।

मेसी से मिलकर गदगद हुए एल्विश और जन्नत, शेयर की तस्वीरें
मशहूर फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। हाल ही में मेसी से मशहूर कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव और टेलीविजन अभिनेत्री जन्नत ने मुलाकात की। दोनों ने मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक इवेंट में नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "हमने मेसी से मुलाकात की!! क्या शानदार दिन था। भारत में आपका स्वागत है। बहुत सारा प्यार।"
बता दें कि लियोनल मेसी अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं। विश्व कप विजेता खिलाड़ी की दीवानगी दुनियाभर में देखने को मिलती है। मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर है, जिसका आज अंतिम दिन है। प्लेयर का ये दौरा शनिवार को कोलकाता से शुरू हुआ था और इस दिन ही शाम को वे हैदराबाद भी पहुंचे थे। रविवार को मेसी मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। सोमवार को दिल्ली में उनका आखिरी दौरा है, जहां पर वे कई लोगों से मुलाकात करेंगे।
'धुरंधर' की सक्सेस पर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का सवाल, 'क्या जरूरी है, मेकर्स, कंटेंट या स्टार्स?'

फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्मों पर अपनी राय देते हैं। अब उन्होंने फिल्म 'धुरंधर' को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जो बड़े फिल्मी सितारों को थोड़ी चुभ सकती है।
निर्माता ने फिल्म के अच्छे कंटेंट और मेकर्स पर फोकस करने की बात कही है, बड़े स्टार्स पर नहीं।
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और अच्छे कंटेंट, मेकर्स और स्टार्स की बात की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने कल कोमल नाहटा से पूछा कि अगर 'धुरंधर', 'सैयारा' और 'लालो' जैसी फिल्मों को दर्शक बहुत पसंद करें, तो ज्यादा क्या काम करता है? कंटेंट या मेकर्स या स्टार्स? उन्होंने मुझे तुरंत जवाब दिया कि कंटेंट और मेकर्स। स्टार्स तो सोने पर सुहागा हैं।
निर्माता ने आगे लिखा, ''अगर स्टार्स पहले है तो हम क्या सीखते हैं? क्या अच्छे मेकर्स के साथ सही एक्टर्स के बजाय स्टार्स के पीछे भागना सही है। 80-90 के दशक के सिनेमा में भी ऐसा ही था।
'पालकी पे होके सवार' गाने पर अंकिता लोखंडे ने किया रिवीलिंग डांस

80-90 दशक के गाने कुछ ऐसे होते थे, जिन्हें आज भी दर्शक बड़ा पसंद करते हैं और सुनते भी हैं। टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उस दौर को याद करते हुए एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अंकिता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने 'पालकी पे होके सवार' पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं।
वीडियो पोस्ट कर अंकिता ने लिखा, 80-90 के दशक के गाने सिर्फ सुने नहीं जाते थे, महसूस किए जाते थे। उन्होंने माधुरी दीक्षित को एक एहसास बताते हुए कहा कि क्या आज की पीढ़ी को वो आवाज मिलेगी, पर ऐसा महसूस नहीं हो रहा है।
अंकिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने उस स्वर्णिम युग को देखा और जिया, भले ही बचपन में। उस समय से ही उन्होंने सपने देखना और उनसे प्रेरणा लेना शुरू किया था और आज भी सीख रही हैं।
शेखर कपूर ने दी जीवन में रोमांच के लिए सबसे बड़ी कमजोरी से लड़ने की सीख, सुनाया 'बॉम्बे ड्रीम्स' का किस्सा

मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार और पुरानी यादों को शेयर करते रहते हैं। सोमवार को भी निर्देशक ने संगीत नाटक 'बॉम्बे ड्रीम्स' की शुरुआत को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे ए.आर. रहमान और संगीतकार एंड्रयू लॉयड वेबर के साथ नजर आ रहे हैं। निर्देशक ने लिखा कि जीवन एक बहुत बड़ा रोमांच रहा है, लेकिन रोमांच तभी संभव है जब आप जीवन के रोमांच के लिए खुद को सक्रिय रूप से तैयार करें और खुद को तैयार करने के लिए आपको मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी से लड़ना होगा। निश्चितता की लत। नियंत्रण की लत।
उन्होंने बताया कि बॉम्बे ड्रीम्स की शुरुआत दोपहर के भोजन के दौरान एंड्रयू लॉयड वेबर से हुई एक आकस्मिक टिप्पणी से हुआ और उसी बातचीत में पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो गया। मुंबई के प्रतिष्ठित ताज महल होटल में एक पार्टी में एआर रहमान और एंड्रयू लॉयड वेबर ने एक ही पियानो पर साथ-साथ अद्भुत संगीत की रचना की।
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को 'सईयां' से है शिकायत, आम्रपाली के गाने पर बनाई धांसू रील

भोजपुरी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां नए-नए गाने और फिल्में रिलीज होती हैं, तो वहीं कलाकार एक-दूसरे के गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री रानी चटर्जी ने किया।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेत्री दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली के गाने 'सईयां जी सेल्फिश' के बोल पर शानदार एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी गाने के हर बोल पर अपने चेहरे के हाव-भाव से कमाल कर रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो को पोस्ट करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा, "आप जले हुए सैया ग्रीस निकले। आम्रपाली की आवाज और मेरे चेहरे के इस कॉम्बो के बारे में क्या कहना।"
अभिनेत्री की ये पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं और इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia