सिनेजीवन: इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा और 'हक' देख गदगद हुईं सामंथा

इमरान हाशमी ने कहा, ''कस्टम विभाग का काम केवल सामान की जांच तक सीमित नहीं है।" यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म 'हक' को दर्शकों और फिल्मी सितारों की खूब सराहना मिल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा, कहा- वे कभी प्रशंसा की उम्मीद भी नहीं रखते

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपनी नई वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' के साथ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाले हैं। यह सीरीज न सिर्फ एक रोचक कहानी पेश करती है, बल्कि दर्शकों को यह भी दिखाती है कि हमारी सुरक्षा और देश की अर्थव्यवस्था के लिए कस्टम विभाग कितना अहम काम करता है।

इमरान हाशमी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को यह समझाया गया है कि कस्टम विभाग की मेहनत कितनी जटिल और महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कस्टम विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि आम लोग अक्सर उनके काम की गंभीरता और चुनौती को नहीं समझ पाते, जबकि उनके काम का देश और समाज पर बड़ा असर होता है।

आईएएनएस से बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, ''कस्टम विभाग का काम केवल सामान की जांच तक सीमित नहीं है। जब कोई चीज बिना ड्यूटी के देश में आती है, तो यह हमारे स्थानीय बाजार और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा, कभी-कभी कस्टम विभाग को ऐसे सामान का सामना करना पड़ता है जिसका इस्तेमाल बम बनाने या ड्रग्स को फैलाने में किया जा सकता है। इस तरह के खतरों के बीच काम करना किसी भी आम नौकरी की तरह आसान नहीं है। कस्टम कर्मचारी हमेशा सतर्क रहते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, चाहे उन्हें कोई सराहना मिले या न मिले।''

'हक' देख गदगद हुईं सामंथा, यामी की परफॉर्मेंस को बताया शब्दों से परे

सिनेजीवन: इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा और 'हक' देख गदगद हुईं सामंथा

यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म 'हक' को दर्शकों और फिल्मी सितारों की खूब सराहना मिल रही है। फिल्म को मिल रही तारीफों का सिलसिला जारी है। करण जौहर और आलिया भट्ट ने हाल ही में यामी की एक्टिंग की जमकर वाहवाही की। अब अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने भी फिल्म और यामी के परफॉर्मेंस को दिल छू लेने वाला बताया।

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि हक की कहानी गहरी, संवेदनशील और बिना किसी पूर्वाग्रह के है, जिसे यामी ने इतनी शानदार तरीके से पर्दे पर निभाया है। सामंथा ने यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हुए यामी की परफॉर्मेंस को शब्दों से परे बताया, उन्होंने लिखा, " फिल्म देखते ही मुझे तुरंत यह लिखना पड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो खूबसूरत एहसास मुझे मिला, वह कहीं खो जाए।"

सामंथा ने लिखा, “ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं। इतनी गहरी, इतनी लेयर्ड और पूरी तरह जजमेंट या बायस से मुक्त। और यह और भी खास है जब इन्हें इतने शानदार एक्टर ने जीवंत किया हो। यामी गौतम आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे इस तरह प्रभावित किया जिसे मैं पूरी तरह से बता नहीं सकती। मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया – प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी, उम्मीद।”


आशीष विद्यार्थी की फिल्म 'देर से ही सही' की रिलीज डेट आउट, जानें कहां देख पाएंगे यह फिल्म

सिनेजीवन: इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा और 'हक' देख गदगद हुईं सामंथा

मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी जल्द ही फिल्म 'देर से ही सही' में नजर आएंगे। मंगलवार को अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की।

दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज न होने के बजाय यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी, जो आजकल की तेज बदलती ऑडियंस को जरूर पसंद आएगी। यूट्यूब पर उपलब्ध होने से लाखों दर्शक इसे आसानी से देख सकेंगे।

आशीष विद्यार्थी ने फिल्म की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनके साथ फिल्म के साथी कलाकार नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, "कहते हैं कि भारतीय शादियां तीन 'स' ( स्वीट, संगीत और सीक्रेट) से बनती हैं। शर्मा परिवार शादी के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन अपने दिल का बोझ घर पर छोड़ना भूल गया है। एक कीमती विरासत गायब है और एक ऐसा खत हाथ लग गया है जिसे कभी पढ़ा ही नहीं जाना था।"

आशीष विद्यार्थी ने लिखा, "अब यह सफर सिर्फ शादी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह कई छुपे हुए सच को सामने लाएगा। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह उड़ान आसान नहीं होने वाली।" उन्होंने आखिरी में बताया, "देर से ही सही, क्योंकि कुछ भी देर से मिले, तब भी सही होता है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, सिर्फ सीए ऋषिर सोनी यूट्यूब चैनल पर।"

नॉर्थ इंडिया का अपना अलग फ्लेवर, यहां की जिंदगी कहीं और देखने को नहीं मिलती : पुलकित सम्राट

सिनेजीवन: इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा और 'हक' देख गदगद हुईं सामंथा

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट का नॉर्थ इंडिया के लिए प्यार एक बार फिर स्क्रीन पर दिखने वाला है। उनकी फिल्म 'राहु केतु' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस कड़ी में फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। 

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पुलकित ने फिल्म के लोकेशन्स के महत्व को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि सेट और उसकी जगह भी दर्शकों को कहानी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'फुकरे' का भी उदाहरण दिया, जो दिल्ली की गलियों और कॉलेज की जिंदगी से जुड़ी हुई थी।

पुलकित ने कहा, '''फुकरे' ने दर्शकों को न केवल हंसाया, बल्कि उन्हें दिल्ली की असली जिंदगी का अनुभव भी कराया। अब नई फिल्म 'राहु केतु' शिमला और दिल्ली के खूबसूरत बैकड्रॉप पर आधारित है। जब कहानी ऐसी जगहों पर घटती है, जहां की संस्कृति और माहौल पूरी तरह से जीवंत हैं, तो वह दर्शकों के लिए और भी रोचक हो जाती है।''

पुलकित ने कहा, ''नॉर्थ इंडिया का अपना अलग ही फ्लेवर है, यहां के लोग, यहां के पहाड़, यहां की गलियां और यहां की रोजमर्रा की जिंदगी कहीं और देखने को नहीं मिलती।''


पहले कभी नहीं किया ऐसा एक्शन, 'टॉक्सिक' ने दी करियर की सबसे बड़ी चुनौती: अक्षय ओबेरॉय

सिनेजीवन: इमरान हाशमी ने कस्टम विभाग की मेहनत को सराहा और 'हक' देख गदगद हुईं सामंथा

कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। यह फिल्म अपने बड़े स्टारकास्ट, इंटरनेशनल लेवल के एक्शन और दमदार कहानी को लेकर पहले ही चर्चा में थी, लेकिन अब इससे जुड़े कलाकारों के बयान भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म में अपने किरदार और उसकी तैयारी को लेकर खुलकर बात की है।

आईएएनएस से बात करते हुए अक्षय ने कहा है कि 'टॉक्सिक' उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है और इस फिल्म के लिए उन्हें खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल नए स्तर पर तैयार करना पड़ा।

अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ''मैंने अपने करियर में पहले भी कई फिल्मों में एक्शन सीन किए हैं, लेकिन 'टॉक्सिक' में जिस तरह का एक्शन करवाया गया, वह पहले के अनुभवों से बिल्कुल अलग था। यह सिर्फ फाइट सीन या स्टंट तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें अनुशासन, सहनशक्ति और गहरी मानसिक तैयारी की जरूरत थी। इस फिल्म ने मुझसे ऐसा प्रदर्शन मांगा, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया था।''

अपनी तैयारी को लेकर बात करते हुए अक्षय ने कहा, '''टॉक्सिक' का एक्शन एक अलग ही स्केल पर बनाया गया है। इस फिल्म के एक्शन सीन मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से एक अलग जोन में ले गए। इसमें शरीर की ताकत के साथ-साथ दिमाग और शरीर के बीच बेहतर तालमेल होना भी बेहद जरूरी था। यही वजह है कि मेरे लिए यह अनुभव रोमांच के साथ-साथ कठिन भी था।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia