सिनेजीवन: आमिर खान जुनैद-खुशी कपूर की 'लवयापा' और एआर रहमान को इन सितारों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अभिनेता जुनैद खान अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और ‘सुरों के सरताज’ एआर रहमान आज अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।

आमिर खान जुनैद-खुशी कपूर की 'लवयापा' का टीजर लॉन्च करेंगे
अभिनेता जुनैद खान अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। खास बात है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ‘लवयापा’ के टीजर को 10 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
अपने डेब्यू प्रोजेक्ट ‘महाराज’ के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के बाद अब जुनैद रोमांटिक फिल्म में अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे।
फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन में फिल्म के निर्माता और कलाकार जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रचार को आगे बढ़ाते हुए निर्माता आमिर के साथ मिलकर 10 जनवरी को फिल्म का टीजर लॉन्च करेंगे।
‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर आउट, प्रवासी मजदूरों की खोज में निकले हाथी राम चौधरी
प्रशंसकों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के अपकमिंग सीजन का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में मेकर्स ने लॉन्च कर दिया। दूसरे सीजन के ट्रेलर में हाथी राम चौधरी गायब हुए प्रवासी मजदूरों की खोज करते नजर आए।
ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ एक अनजान इलाके में जाते दिखाई दिए। शो का पहला सीजन राजधानी दिल्ली पर आधारित था, जबकि नया सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
ट्रेलर में हाथी राम चौधरी और इमरान सच्चाई की खोज में सिस्टम की गलत ताकतों और सामाजिक बुराइयों से लड़ते नजर आए। नया सीजन प्रवासी मजदूर के लापता होने की जांच पर आधारित है और एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है।
नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग अपनी भूमिका को फिर से निभाते दिखाई देंगे।
‘शोले’ की ‘बसंती’ बन कैमरे के सामने झूमीं दीपिका सिंह, नमन शॉ बने ‘वीरू’
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह ने ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ के माध्यम से अपने अंदर की ‘बसंती’ को प्रशंसकों के सामने मजेदार अंदाज में पेश किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेत्री के साथ नमन शॉ ‘वीरू’ की भूमिका में नजर आए।
दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में अभिनेत्री 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘हां जब तक है जान’ पर डांस करती कैमरे में कैद हुईं।
वीडियो में दीपिका के साथ अभिनेता ‘वीरू’ की भूमिका में नजर आए। हालांकि, रील में मजेदार ट्विस्ट है।
क्लिप की शुरुआत दीपिका के ‘मंगल लक्ष्मी’ के सह-कलाकार नमन शॉ से होती है, जो दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के किरदार ‘वीरू’ की भूमिका में हैं और मशहूर लाइन कहते हैं, “बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।”
इसमें ट्विस्ट तब आता है, जब दीपिका जवाब देती हैं: “नहीं, जब तक है जान मैं तो रील बनाऊंगी।”
एआर रहमान बर्थडे : बेटी रहीमा-इम्तियाज अली समेत अन्य सितारों ने दी शुभकामनाएं
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और ‘सुरों के सरताज’ एआर रहमान आज अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। रहमान की बेटी रहीमा ने उन्हें अपना ‘बेस्ट डैड’ बताते हुए शुभकामना दी तो वहीं फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने आज के दिन को बेहद खास बताते हुए मुबारकबाद दी।
एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देने वालों की लिस्ट में पहला नाम उनकी बेटी रहीमा रहमान का आता है। रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट डैड के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बेस्ट डैड, आप हमेशा शाइन करते रहो और सफलता पाओ।"
निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "बहती गंगा, खूबसूरत पहाड़, उड़ते बादल और एआर रहमान। हम तेरे इश्क में हमेशा...जन्मदिन की शुभकामनाएं एआर रहमान।"
निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ दिलजीत दोसांझ की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ''वाह आज क्या दिन है दोस्तों, आप दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, यह साल आपके लिए खास बनें।"
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "आपकी खूबसूरत यात्रा को जारी रखने में एक और साल, आने वाले वर्ष में आपकी खुशहाली और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी बर्थडे सर।"
यशराज फिल्म्स, रेड चिलीज, रॉय कपूर फिल्म्स ने भी उस्ताद को जन्मदिन की बधाई दी।
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया, क्यों हैं वह 'ड्रीमर'
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुलासा किया है कि वह एक 'ड्रीमर' हैं, और उनका कॉफी मग भी इस बात को बताता है। वास्तव में कॉफी मग 'उनका सार है।'
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने बड़े व्हाइट कॉफी मग की तस्वीर शेयर की, जिस पर 'ड्रीमर' लिखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने कैप्शन में एक पोल जोड़ते हुए लिखा, "क्या आपका कप आपको सब कुछ बता सकता है?" अभिनेत्री ने लिखा, 'हां! मेरा भी बताता है।'
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वह हाल ही में नए साल की छुट्टियों से वापस आई हैं। इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री ने अपने परिवार के साथ छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर की थीं।
तस्वीरों में वह अपने पति और अभिनेता रणबीर, बेटी राहा कपूर, मां सोनी राजदान, निर्देशक अयान मुखर्जी, सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आईं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia