सिनेजीवन: 'हाउसफुल 5' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज और टाइगर और कृष्णा के बीच खूबसूरती और टैलेंट का मजेदार मुकाबला
ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज शिप और नाना पाटेकर की आवाज से होती है। वह एक आदमी रंजीत के बारे में बता रहे होते हैं। टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट में फैंस से पूछा है कि उन्हें क्या लगता है, वह ज्यादा टैलेंटेड और बेहतर दिखते हैं या उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ।

हंसी का पंच और मर्डर मिस्ट्री का सस्पेंस, 'हाउसफुल 5' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन' पर जारी किया है। वहीं, फिल्म की सभी स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे रिलीज किया है। अक्षय कुमार के ट्रेलर पोस्ट पर फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं और भविष्यवाणी करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज शिप और नाना पाटेकर की आवाज से होती है। वह एक आदमी रंजीत के बारे में बता रहे होते हैं, जिसने 69 अरब पाउंड की वसीयत छोड़ी है। रंजीत अपनी सारी दौलत के असली हकदार का अनाउंसमेंट करते हैं और कहते हैं कि मेरे इस एम्पायर का असली हकदार मेरी अपनी औलाद है, जिसका नाम है 'जॉली'।
कहानी में ट्विस्ट यहां आता है, इस अनाउंसमेंट के बाद वहां एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन जॉली आ पहुंचते हैं! अब तीनों जॉली संपत्ति को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। इस दौरान काफी मजेदार और हंसी से भरे सीन देखने को मिलते हैं।
'मां' का नया पोस्टर: गाड़ी में बंद काजोल और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी, बाहर दानवों ने घेरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्म 'मां' को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म का एक और पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी कर दिया है। पोस्टर काफी खौफनाक है।
पोस्टर में काजोल और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी एक कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरों पर डर और खौफ साफ देखने को मिल रहा है। कार के आगे के शीशे का कांच टूटा पड़ा है और उस पर कई सारे दानव के हाथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर लाल रंग में 'रक्षक, भक्षक और मां' लिखा हुआ है।
इस पोस्टर को जारी करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, "पहिए घूम रहे हैं, लेकिन जड़ें पकड़ बना रही हैं। ट्रेलर 29 मई को आएगा।"
'पहिए घूम रहे हैं' का मतलब है कि कहानी आगे बढ़ रही है और 'जड़ें पकड़ बना रही हैं' का मतलब है कि कहानी गहराई से जुड़ रही है।
आदित्य रॉय कपूर के घर में घुसी अनजान महिला, की एक्टर के पास जाने की कोशिश

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सलमान खान के घर में घुसपैठ की घटना के बाद अब आदित्य के बांद्रा स्थित घर रिजवी कॉम्प्लेक्स में भी एक अनजान महिला जबरन घुस गई। इस महिला को आदित्य की नौकरानी ने देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच में पता चला कि महिला का नाम गजाला जकारिया सिद्दीकी बताया गया। उसकी उम्र 47 साल है और वह दुबई की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार, आदित्य रॉय 26 मई को शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे और उनकी नौकरानी संगीता पवार घर पर अकेली थीं। इस दौरान महिला ने घर की घंटी बजाई, तो नौकरानी ने दरवाजा खोला और उससे पूछा कि क्या यह एक्टर आदित्य रॉय कपूर का घर है? जब नौकरानी ने पुष्टि की कि हां, यह एक्टर का घर है, तो महिला ने कहा कि वह उनके लिए गिफ्ट्स लेकर आई है। नौकरानी ने उस पर विश्वास कर उसे घर के अंदर आने दिया।
थोड़ी देर बाद आदित्य रॉय घर आए। नौकरानी ने उन्हें महिला के बारे में बताया, लेकिन एक्टर ने महिला को पहचानने से इनकार कर दिया और उससे घर छोड़ने के लिए कहा। लेकिन महिला वहां से जाने को तैयार नहीं थी। इस दौरान महिला ने उनके पास आने की कोशिश भी की, जिसके बाद आदित्य ने इसकी जानकारी सोसाइटी की मैनेजर जयश्री डंकडू और गार्ड को दी।
'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, गुलाब जलाते नजर आए हर्षवर्धन-सोनम बाजवा

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने अपने आने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया पोस्टर और रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नया पोस्टर हर्षवर्धन और सोनम के बीच की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दर्शाता है। यह फिल्म एक ऐसी कहानी होगी जिसमें प्यार, भावना और ड्रामा होगा।
हर्षवर्धन और सोनम दोनों ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा, "2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के दिन सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और 'एक दीवाने की दीवानियत'" पोस्टर में सोनम हर्षवर्धन को देख रही हैं, उनके हाथ में एक लाइटर है, जिससे वह गुलाब को जला रहे हैं।
बता दें कि पहले फिल्म का नाम सिर्फ 'दीवानियत' था, अब इसका नाम बदलकर 'एक दीवाने की दीवानीयत' रख दिया गया है। इसके पीछे मेकर्स ने कारण बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की कहानी और उसके नए अंदाज से मेल नहीं खा रहा था, इसलिए फिल्म का नाम बदला गया। फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी पहले वाली कंपनी विकिर फिल्म्स से हटकर अब एक नई कंपनी प्ले डीएमएफ के हाथों में आ गई है, जिसकी अगुवाई अंशुल गर्ग कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।
टाइगर और कृष्णा के बीच खूबसूरती और टैलेंट का मजेदार मुकाबला, एक्टर ने फैंस से मांगी राय

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मजेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को एक्टर ने 'फन सिबलिंग राइवलरी' यानी भाई-बहन के बीच मजेदार प्रतिस्पर्धा नाम दिया।
टाइगर श्रॉफ ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से पूछा है कि उन्हें क्या लगता है, वह ज्यादा टैलेंटेड और बेहतर दिखते हैं या उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ।
टाइगर ने अपने पोस्ट में एक इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इनमें वह अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ही बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं और कैमरे के सामने हाथों में हाथ डाले पोज दे रहे हैं।
इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कौन है ज्यादा टैलेंटेड और दिखने में बेहतर ?' इसके आगे उन्होंने फन लाफ्टर का इमोजी शेयर किया और हैशटैग के साथ 'भाई लोग' लिखा। आखिर में उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia