सिनेजीवन: फातिमा सना शेख ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा और वियतनाम की खूबसूरती में खोए शांतनु माहेश्वरी
अभिनेत्री फातिमा सना शेख अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत का किस्सा सुनाया। वियतनाम में शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए शांतनु ने बताया कि शूटिंग लोकेशन की खूबसूरती ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।

वियतनाम की खूबसूरती में खोए शांतनु माहेश्वरी, बोले- 'मैं मंत्रमुग्ध हो गया'

एक्टर शांतनु माहेश्वरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की रिलीज को उत्साहित हैं। इस बीच वह फिल्म से जुड़े कई अपडेट भी शेयर कर रहे हैं। फिल्म के गाने ‘बड़े दिन हुए’ की वियतनाम में शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए शांतनु ने बताया कि शूटिंग लोकेशन की खूबसूरती ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘बड़े दिन हुए’ को अरमान मलिक ने गाया है, जो सिंगर के 30वें जन्मदिन पर जारी हुआ था।
शांतनु ने कहा, “जब हम वियतनाम पहुंचे और मैंने कोरियोग्राफर के साथ गाने की शूटिंग लोकेशन देखी, तो मैं दंग रह गया। वह जगह इतनी खूबसूरत थी कि गाने के रोमांटिक मूड को पूरी तरह से फिट बैठती थी।”
उन्होंने आगे बताया, “कोरियोग्राफर कृति माहेश ने इस माहौल में शानदार काम किया। पूरा श्रेय हमारे निर्देशक राहत शाह काजमी सर को जाता है, जिन्होंने इस सीन को इतने सुंदर ढंग से डिजाइन किया। लोकेशन, कोरियोग्राफी और विजन का यह संगम बेहद खास है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे स्क्रीन पर देखकर पसंद करेंगे और मोहित होंगे।”
'जब एक बार हाथ थाम लिया तो...' फातिमा सना शेख-आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा

अभिनेत्री फातिमा सना शेख अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत का किस्सा सुनाया। बताया कि वह भी किताबों में फूल रखा करती थीं। आर माधवन ने भी अपने दौर की मोहब्बत को अपने अंदाज में परिभाषित किया।
आईएएनएस से बातचीत में ‘दंगल’ फेम अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि उन्होंने अपने बचपन में किताबों में फूल रखे थे। फातिमा ने खास दोस्त से जुड़े जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी की याद को भी ताजा किया, जिसमें उनके घर का रास्ता फूलों से सजाया गया था।
फातिमा ने बताया, “चारों तरफ फूल बिछे थे और केक के आसपास मोमबत्तियां जल रही थीं।”
हालांकि, यह सरप्राइज पूरी तरह से प्लान के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने बताया, “जब तक मैं पहुंची, ज्यादातर मोमबत्तियां पिघल चुकी थीं। बाद में हमें सब साफ करना पड़ा।”
इस पल को याद करते हुए फातिमा ने कहा, "यह एक सिंपल और सच्चा प्यार था। मैं तब बहुत छोटी थी और उस वक्त न फेसबुक था, न इंस्टाग्राम।”
'डीडीएलजे' में शाहरुख और अनुपम खेर ने मिलकर गढ़ा था एक डायलॉग

फिल्म निर्माता- अभिनेता अनुपम खेर ने साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। अनुपम ने बताया कि मशहूर डायलॉग "ओ पोची, ओ कोका, ओ बॉबी, ओ लोला" को अभिनेता शाहरुख खान ने चुटकियों में रच डाला था।
अभिनेता अनुपम खेर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कूल डैड किरदार को लेकर राय जाहिर की। उन्होंने कहा, "कूल डैड का किरदार निभाना मेरे पिताजी जी को सम्मान देने जैसा है। मेरे निभाए हर एक 'कूल डैड' किरदार का कनेक्शन मेरे पिताजी को समर्पित है और वह उन सब में फिट बैठते हैं।
अभिनेता ने अपने पिता को अपना 'सबसे अच्छा दोस्त' बताया।
अनुपम खेर से जब पूछा गया कि उनका मशहूर डायलॉग "ओ पोची, ओ कोका, ओ बॉबी, ओ लोला" कैसे बना था, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, तुरंत! फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने शाहरुख से कहा, चलो कुछ ऐसा करते हैं जिसे लोग याद रखें। खास बात है कि शाहरुख इम्प्रोवाइजेशन (बिना किसी योजना के तुरंत कुछ बेहतर बनाना) में माहिर हैं। वह हमेशा नए-नए आइडियाज आजमाने के लिए तैयार रहते हैं।"
अनुपम ने बताया कि उनकी यह लाइन हिट बन गई थी।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई हुमा कुरैशी की 'बयान'

फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म 'बयान' को आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2025 के लिए चुना गया है।
हुमा कुरैशी ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्म के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फिल्म "बयान" ने उन्हें एक सशक्त महिला किरदार निभाने का मौका दिया, जो न्याय व्यवस्था में बड़ी ताकतों के खिलाफ खड़ी होती है।
हुमा ने ऐसी कहानी को पेश करने वाली समर्पित और निडर टीम के साथ काम करने की खुशी भी जताई।
कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम कर चुकी हुमा ने कहा कि फिल्म का विश्व प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2025 के डिस्कवरी सेक्शन में होगा—ये ऐसा सेक्शन है जिसने जो क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो क्वारोन और बैरी जेनकिंस जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं को दुनिया के सामने पेश किया। फिल्म एक रोमांच से भरी थ्रिलर है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' का वेनिस में होगा प्रीमियर

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज में बनी फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' इस साल अगस्त में होने वाले प्रतिष्ठित 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।
'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' का निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है। खास बात यह है कि यह फिल्म वेनिस के बिएननेल कॉलेज फंड ग्रांट 2025 की विजेता भी रही है। निर्देशक की पहली फीचर फिल्म 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' को 2024 के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी प्रशंसा मिली थी।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने निर्देशक निधि की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम निधि की लेखनी को देखकर आकर्षित हो गए थे। यह कहानी एक मिथ के साथ ही हमारे वर्तमान से भी जुड़ी हुई है। हम अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए, उन लेखकों का समर्थन करते हैं जो नया लिखने की कोशिश करते हैं और रचनात्मक जोखिम उठाते हैं, निधि भी कुछ ऐसा करने में विश्वास करती हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia