सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें आर्मी की वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है। काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में साफ किया कि ये सारी बातें बेबुनियाद हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'मैं सुरक्षित हूं'… काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी और बेहतरीन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चौंकाने वाली अफवाह फैलने लगी। कई जगहों पर यह दावा किया गया कि काजल अग्रवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत नाजुक है।

इन खबरों के चलते फैंस चिंता में आ गए। हर कोई उनकी सलामती को लेकर परेशान हो गया। लेकिन, अब खुद काजल ने इन तमाम झूठी बातों का जवाब दिया है और बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं।

काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में साफ किया कि ये सारी बातें बेबुनियाद हैं।

 उन्होंने लिखा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वह किसी हादसे में मर चुकी हैं।

काजल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये खबरें न सिर्फ फर्जी हैं, बल्कि काफी मजेदार भी हैं, क्योंकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान की कृपा से वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, स्वस्थ हैं और अच्छी जिंदगी जी रही हैं।

 काजल ने अपने फैंस से विनम्र निवेदन करते हुए कहा, ''कृपया इस तरह की झूठी बातों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे बढ़ाएं। हमें निगेटिव चीजों से हटकर पॉजिटिव और सच्ची बातों पर ध्यान देना चाहिए।''

58वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार बोले, 'मैं कुछ नहीं हूं आपके बिना', रितेश ने दिया 'क्राइम पार्टनर' का टैग

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड में जब भी दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं, तो कुछ जोड़ियां हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके बीच की दोस्ती फिल्मों से कहीं आगे जाती है। इस बीच अक्षय कुमार के 58वें जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दीं।

वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने भी इंस्टाग्राम पर अपने 34 साल के फिल्मी करियर से जुड़ा शानदार कोलाज साझा किया।

इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में अक्षय कुमार आत्मविश्वास और सादगी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदारों की झलकियां नजर आ रही हैं।

इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ''58 साल का जीवन, 34 साल का करियर और 150 से ज्यादा फिल्में... ये सफर मैंने अकेले तय नहीं किया। जो भी दर्शक थिएटर में टिकट खरीद कर गया, जिसने कभी मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया, या मेरे लिए दुआ की, ये सभी मेरे इस सफर के हिस्सेदार हैं। मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है, जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं। जय महाकाल।''


नेपोटिज्म पर कावेरी कपूर की खरी-खरी, आलोचनाओं को बताया जायज

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री कावेरी कपूर जल्द फिल्म 'मासूम 2' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह अपने पिता शेखर कपूर के साथ पहली बार काम कर रही हैं। इस फिल्म में शबाना आजमी और मनोज बाजपेयी जैसे शानदार कलाकार भी हैं।

कावेरी ने आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनका क्या दृष्टिकोण है और उनके दोस्त इस बारे में क्या सोचते हैं।

कावेरी ने कहा, "मेरे माता-पिता के अलावा, मेरे अधिकतर करीबी लोग अभिनेता नहीं हैं, इसलिए इस बारे में उनकी कोई खास राय नहीं है। निजी तौर पर मैं लोगों की निराशा को समझती हूं। आम और फिल्मी परिवारों से आने वाले लोगों के बीच अवसरों में एक बड़ा अंतर है और इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति नफरत फैलाना उचित है, जो अपने जुनून का पीछा कर रहा है।"

कावेरी ने आगे कहा, "अगर आप में जुनून है, कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं, तो आपको इस फील्ड में आना चाहिए। जो लोग नेपोटिज्म पर स्टार किड्स या अन्य लोगों पर भड़ास निकालते हैं, उनको मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि एक बार आप खुद को उनकी जगह रखकर देखिए, आपका नजरिया शायद बदल जाएगा। अगर आपने एक्टर बनने का सपना देखा है और आपको मौका मिलेगा तो आप इसे जरूर करना चाहेंगे। मुझे लगता है कि इसके दो पहलू हैं, हालांकि यह कोई आसान मुद्दा नहीं है, फिर भी मुझे उन लोगों से सहानुभूति है, जो भाई-भतीजावाद के निशाने पर आते हैं।"

सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक, फौजी लुक में दिखे 'भाईजान'

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज बन गया है।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें आर्मी की वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है। उनके कंधे पर लाल और पीले रंग की रैंक पट्टी लगी हुई है, जो यह बताती है कि वह किसी सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। तस्वीर में क्लैपबोर्ड भी नजर आ रहा है, जिस पर फिल्म का नाम 'बैटल ऑफ गलवान' लिखा है।

इसके अलावा, क्लैपबोर्ड पर फिल्म के सीन नंबर, टेक नंबर, और शॉट की जानकारी भी दी गई है। तस्वीर में सलमान का लुक काफी गंभीर है। वह चोटिल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनके माथे से खून बहता नजर आ रहा है।

बता दें कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुए असल संघर्ष को पर्दे पर लेकर आएगी।


अगर मैं किसी से जुड़ता हूं तो उसे खोना नहीं चाहता : किकू शारदा

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

अपने हास्य और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता किकू शारदा अब दर्शकों को रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं। किकू ने हाल ही में इस शो के बारे में बात की और बताया कि यह उनके लिए एक बड़ा बदलाव है।

 अभिनेता ने कहा, "मेरे फैंस ने मुझे आजतक हंसी-मजाक और मेरे किरदार से मुझे जानते थे। लेकिन, वह इस शो में मेरे व्यक्तित्व का एक नया पहलू देखेंगे। मैं स्वभाव से ज्यादा सामाजिक या बाहर घूमने-फिरने वाला इंसान नहीं हूं। अगर मुझे किसी पार्टी में जाना पड़े, जो छह घंटे की हो, तो मैं शायद वहां एक घंटे से ज्यादा नहीं रुकता। मैं जल्दी अपने घर लौट आता हूं और अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद करता हूं। लेकिन इस शो में यह सब बहुत अलग होने वाला है। यहां 30-40 लोगों की भीड़ में भी मैं कहीं गायब नहीं हो सकता। मुझे पूरे समय वहां रहना होगा, जो मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज है।"

किकू ने आगे बताया कि दर्शकों ने उन्हें हमेशा उनके किरदारों के लिए जाना है, लेकिन इस शो में वह असल जिंदगी में जैसे हैं वैसे ज्यादा नजर आएंगे।

 उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर अपने किरदारों के पीछे छिपा रहता हूं। लोग मुझे मेरे काम के जरिए जानते हैं। इस शो में मैं हर समय दिखूंगा और यह मेरे लिए नया अनुभव होगा। मैं खुद को शुभकामनाएं देता हूं।"

मनीषा कोइराला ने दादाजी बी.पी. कोइराला की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, लोकतंत्र पर दिया जोरदार संदेश

सिनेजीवन: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक और काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने मंगलवार को अपने दादाजी जी बी.पी. कोइराला की जयंती के मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जो कि नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री भी थे।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर दादाजी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, और उनके लेखन और लोकतंत्र के प्रति समर्पण को याद किया।

मनीषा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बी.पी. कोइराला की जयंती पर उन्हें याद कर रही हूं। नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री और एक लेखक जिन्होंने प्रेम, संघर्ष और दृढ़ता को अपनी लेखनी में उतारा। आज जब छात्र भ्रष्टाचार के खिलाफ और स्वतंत्रता के लिए आवाज उठा रहे हैं, उनके शब्द आज भी प्रासंगिक लगते हैं। 'लोकतंत्र अविभाज्य है; अगर आप घर में लोकतंत्र चाहते हैं, तो आपको इसके लिए हर संघर्ष को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।'"

बता दें कि पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला नेपाल से ताल्लुक रखती हैं। 16 अगस्त 1970 को मनीषा का जन्म नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ था। वो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादाजी विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। साथ ही, नेपाली कांग्रेस, एक समाजवादी लोकतांत्रिक पार्टी, का नेतृत्व किया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia