सिनेजीवन: शिल्पा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन और जैकी श्रॉफ ने संजीव कुमार को दी भावुक श्रद्धांजलि
व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के केस में नया अपडेट आया है। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने संजीव कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन
व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के केस में नया अपडेट आया है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्ट्रेस की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। चार में से एक का बयान दर्ज किया जा चुका है।
बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले 4 कर्मचारियों को समन भेजा गया है। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कंपनी का एक कर्मचारी शाखा के सामने पेश हो चुका है और उसका बयान भी दर्ज हो चुका है, जबकि तीन कर्मचारियों का पेश होना बाकी है। उन तीनों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज कराया जाएगा। ये चारों कर्मचारी कंपनी में पहले काम करते थे।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि क्या वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को व्यवसायी से 60 करोड़ रुपए का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था।
अनुष्का शेट्टी : महिला केंद्रित फिल्मों के जरिए बनाई अलग पहचान, अपने दम पर हिट कराई कई फिल्में

फिल्मस्टार अनुष्का शेट्टी ने अपनी अदाकारी और मेहनत के दम पर हर किसी का दिल जीता है। हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें सबसे ज्यादा फिल्म 'बाहुबली' से पहचानते हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का ने कई सालों से अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
सिर्फ बड़े सितारों के साथ रोमांस या हिट फिल्में करना ही उनका मकसद नहीं था, बल्कि उन्होंने अपने दम पर महिला केंद्रित फिल्मों में भी नाम कमाया। 'साइज जीरो', 'रूद्रमादेवी' और 'घाटी' जैसी फिल्मों में उन्होंने यह साबित कर दिया कि एक मजबूत किरदार और कड़ी मेहनत से किसी भी हीरोइन के लिए अपने दम पर फिल्म हिट करना संभव है।
अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था। उनका असली नाम स्वीटी शेट्टी है। उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था। वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे थीं। उनकी खूबसूरती और व्यक्तित्व ने उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाया। फिल्मों में आने से पहले अनुष्का योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थीं। उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया और इसी से उनका सिनेमा का सफर शुरू हुआ।
संजीव कुमार की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा में ऐसे कई दिग्गज रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक थे संजीव कुमार। गुरुवार को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे।"
संजीव कुमार ने अपने अभिनय और संवाद आदायगी से दर्शकों के बीच में खास पहचान बनाई थी। फिल्म 'शोले' में उनका ठाकुर वाला किरदार तो याद ही होगा, उस किरदार ने संजीव कुमार को अमर बना दिया।
अभिनेता संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की और बाद में हिंदी सिनेमा में कदम रखा। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें हर रंग का किरदार निभाने में माहिर बना दिया। चाहे हास्य हो, संवेदना हो या गुस्सा, संजीव हर भाव को अपने अभिनय से जीवंत कर देते थे। उन्होंने 1960 में फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था।
दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांथा' का ट्रेलर रिलीज

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म 'कांथा' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया।
अभिनेता दुलकर सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर की वीडियो को पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कांथा की दुनिया आज खुल रही है! ट्रेलर जारी कर दिया गया है।"
फिल्म 'कांथा' तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन पर आधारित है। फिल्म में 1950 के समय में उनकी प्रसिद्धि और व्यक्तिगत संघर्षों को दिखाया गया है।
3 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर में सत्ता की भूख, वफादारी और प्यार पेश किए गए हैं। इसमें भव्य सेट, पुराने जमाने की ग्लैमरस दुनिया, डायलॉगबाजी और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण है। दुलकर की परफॉर्मेंस, समुथिरकानी की दमदार मौजूदगी और अभिनेत्री भाग्यश्री बोर्से की अदाकारी फिल्म को और खास बनाती है।
सोनम खान ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को किया याद, बताया पहली फिल्म की शूटिंग का अनुभव

मशहूर दिग्गज अभिनेत्री सोनम खान ने 'त्रिदेव', 'आखिरी गुलाम', और 'विश्वात्मा' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए पुराने दिनों और अपने कोस्टार को याद करती रहती हैं। अब उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अपनी पहली हिंदी फिल्म 'विजय' के शूटिंग के अनुभव को शेयर किया है।
यश चोपड़ा की 1988 में आई फिल्म 'विजय' सोनम खान की पहली हिंदी डेब्यू फिल्म थी, और इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने बिकिनी पहनकर सीन शूट किए थे, जिसके चलते विवाद भी हुआ। हालांकि, आज भी एक्ट्रेस को अपने इस फैसले पर कोई शक नहीं है और वे इसे बिल्कुल सही मानती हैं।
उन्होंने फिल्म की एक क्लिप शेयर कर लिखा, "विजय की शूटिंग से पहले मैं काफ़ी घबराई हुई थी। यह मेरा पहला कैमरा फेस करने का अनुभव था और मैंने उस सीन के लिए बिकिनी पहनी हुई थी। शुक्र है, सब कुछ ठीक रहा और यश चोपड़ा व ऋषि कपूर ने सीन को बिना किसी परेशानी के फिल्माया।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia