सिनेजीवन: अर्जुन कपूर से लेकर सोनू सूद तक, सितारों ने लुटाया बहनों पर प्यार और दिव्या दत्ता को शादी की चाह थी, लेकिन...
अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। दिव्या दत्ता ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि किसी टॉक्सिक रिलेशन में रहने से अच्छा है, इंसान अकेले रह ले।

बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम: अर्जुन कपूर से लेकर सोनू सूद तक, सितारों ने लुटाया बहनों पर प्यार
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, जो प्यार, विश्वास और नोक-झोंक से बना एक अनमोल बंधन है। यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती और प्यार का ही मिश्रण नहीं, बल्कि हर रूप में ढल जाने वाला एक मजबूत बंधन भी है। इस त्योहार का उत्साह बॉलीवुड के गलियारों में भी अच्छे से देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल रही है।
अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "छह बहनों का मतलब है छह गुना ड्रामा, मस्ती, लड़ाई-झगड़े और हंसी-मजाक… लेकिन साथ ही बेहिसाब प्यार भी। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
इसी कड़ी में अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी बहनों के बीच में खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो 'अन्ना' ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय धोती और कुर्ता पहने हुए हैं, जबकि उनकी बहनें साड़ी में दिख रही हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "इन दोनों के साथ होने से मुझे कभी भी ताकत, प्यार या सहारे के लिए कहीं और देखने की जरूरत नहीं पड़ी। आज और हर दिन दिल से शुक्रगुजार हूं। रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी बहन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी रक्षाबंधन, मोनिका और मालविका! टांग खींचने से लेकर एक-दूसरे की मुसीबत में मदद करने तक, चॉकलेट शेयर करने से लेकर अपने राज बताने तक—हमारा बचपन इतनी सारी यादों से भरा है जो आज भी मुस्कान दे जाता है। तुम दोनों हमेशा मेरी साथी, मेरी सबसे बड़ी ताकत रही हो। आज बस इतना कहना है कि मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि तुम दोनों मेरी बहनें हो। जिंदगी हमें जहां भी ले जाए, हमारा ये रिश्ता हमेशा सबसे मजबूत रहेगा। तुम दोनों से जितना प्यार है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
राजामौली और महेश बाबू की फिल्म का नाम 'ग्लोब ट्रोटर'? नवंबर में उठेगा पर्दा

मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक माना जाता है। राजामौली अपने शानदार विजन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमें ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वह साउथ के स्टार महेश बाबू के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसे अभी तक 'एसएसएमबी29' कहा जा रहा था। शनिवार को महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म को लेकर एक मेगा अनाउंसमेंट हुई।
सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक महेश बाबू के जन्मदिन पर पेश की गई। इसमें एक शख्स के गले में एक लॉकेट नजर आया। इसे महेश बाबू और राजामौली दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पहला खुलासा नवंबर 2025 में होगा। ग्लोब ट्रोटर।"
इसके बाद राजामौली ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "प्रिय भारत और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों, साथ ही महेश के फैंस, काफी समय हो गया है, हमने शूटिंग शुरू की है और हम आपके इस फिल्म को लेकर उत्साह की सराहना करते हैं। इस फिल्म की कहानी और दायरा इतना बड़ा है कि मुझे लगता है, सिर्फ तस्वीरें या प्रेस कॉन्फ्रेंस इसके साथ न्याय नहीं कर सकते।"
'सैयारा' बनाने वाले मोहित सूरी ने बताया क्यों 'आशिकी-2' के लिए संगीतकार मिलना बहुत मुश्किल था

फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसने 500 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इसके गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। मोहित सूरी ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर बहुत सोच समझ कर फिल्म और इसका म्यूजिक तैयार किया।
मोहित और यशराज फिल्म्स अपने संगीत के लिए जाने जाते हैं। सैयारा के लिए जब उन्हें साइन किया गया तो क्या उन पर दोनों विरासतों को निभाने और एक चार्टबस्टर एल्बम देने का दबाव था? इस पर विस्तार से मोहित सूरी ने एक स्पेशल इंटरव्यू में आईएएनएस से बात की।
मोहित ने कहा कि उन पर ऐसा कोई दबाव नहीं था, लेकिन वे सचेत थे। ऐसा ही कुछ 'आशिकी-2' के साथ भी हुआ था। उसे बनाने में थोड़ा दबाव उन्होंने झेला, मगर आसानी से उसे पार भी पा लिया और एक हिट एलबम भी दी।
शादी की चाह थी, लेकिन अब अकेले जीने में सुकून : दिव्या दत्ता

अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपनी शानदार एक्टिंग के साथ बेबाकी के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि किसी टॉक्सिक रिलेशन में रहने से अच्छा है, इंसान अकेले रह ले।
आईएएनएस से खास बातचीत में जब दिव्या से पूछा गया, "क्या आपने सोच-समझकर अकेले रहने का रास्ता चुना, या ये सब आपके साथ जीवन की बदलती प्राथमिकता के साथ होता चला गया?" तो उन्होंने बताया, "बिलकुल... ये सब धीरे-धीरे अपने आप ही हो गया।"
दिव्या ने कहा, "मेरा ध्यान सिर्फ शादी पर केंद्रित था। मैं यश चोपड़ा और करण जौहर की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं, जिसमें यह दिखाया जाता था कि लोग पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करके खुशनुमा जिंदगी बिताते हैं। लेकिन, फिर गुजरते वक्त के साथ एहसास हुआ कि इस तरह के करियर में आपको एक ऐसे पार्टनर की भी जरूरत होती है, जो इस स्थिति को समझने की क्षमता रखता हो।
सुष्मिता सेन ने मां सुभ्रा को जन्मदिन पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, कहा- मेरी हीरो

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी मां सुभ्रा सेन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें 'रॉकस्टार' और 'हीरो' बताया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी मां और बेटियों रेनी व आलिया के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री अपनी मां और दोनों बेटियां, रेनी और अलीशा साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर पोस्ट कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा,"हैप्पी बर्थडे मां! मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे आप जैसी मां दी। आप मेरे लिए अनमोल आशीर्वाद हैं। हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं। आप मेरी रॉकस्टार और हमेशा मेरी हीरो रहेंगी। अपने पसंदीदा शहर में जन्मदिन का आनंद लें। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं।" इस पोस्ट में सुष्मिता ने अपनी बेटियों रेनी और आलिया को भी टैग किया।
पिछले महीने, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें इंडिया के 'इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस' में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। सुष्मिता ने इसे युवाओं को प्रेरित करने की जिम्मेदारी बताया था। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं थीं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "यह एक सम्मान है और प्रेरित करना जिम्मेदारी है। आईआईएमयूएन आपके जोश, सवालों और भविष्य के लिए अटूट आशा के लिए धन्यवाद। उन लोगों के बीच होना खुशी की बात थी, जो सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि हिम्मत भी दिखाते हैं। विनम्र बने रहें।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia