सिनेजीवन: प्रियंका चोपड़ा से महेश बाबू तक, सितारों ने दी ईद की मुबारकबाद और दिव्या खोसला घायल, प्रशंसकों संग बांटा दर्द
ईद के मौके पर सोमवार को फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मुबारकबाद दी। प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

प्रियंका चोपड़ा से महेश बाबू तक, सितारों ने दी ईद की मुबारकबाद
ईद के मौके पर सोमवार को फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मुबारकबाद दी। प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ईद की मुबारकबाद देने वाले सितारों की सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर माधुरी दीक्षित, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर समेत अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं।
ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "सभी को ईद की मुबारकबाद।" नयनतारा ने भी "ईद मुबारक" पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं।
कमल हासन ने लिखा, "रमजान की सभी लोगों को मुबारकबाद, एक पवित्र महीना जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, उदारता और गरीबों को गले लगाने की क्षमता का प्रतीक है। यह एक ऐसा महीना है, जो भाईचारे और समानता का उदाहरण देता है।"
अभिनेता महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ईद पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी अख्तर के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हम सभी एक ही चांद के नीचे सपने देखते हैं। ईद मुबारक।"
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ईद सभी लोगों को मुबारक! आपके लिए प्यार भेज रही हूं।"
अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ईद की शुभकामनाएं, आप सभी को ढेरों खुशियां मिले। ईद मुबारक!" वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसका कैप्शन था "ईद मुबारक।"
इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता फरदीन खान ने लिखा, “यह ईद नई ऊर्जा, समझ और उस दयालुता का समय हो जो हमें एक साथ जोड़े। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।“ तस्वीर में फरदीन के साथ उनके दोनों बच्चे और मां नजर आईं।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईद के मौके पर बेटी राबिया, पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया। एक तस्वीर में राबिया अपने दादा के साथ चांद देखती हैं, तो दूसरी पोस्ट में ईदी लेती दिखाई दीं। तस्वीर पर स्वरा ने लिखा, “राबू को ईदी मिल गई।“
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दो तस्वीरें शेयर कीं। अपनी पहली तस्वीर में उन्होंने गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, चेति चांद के साथ ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, शेयर की गई दूसरी तस्वीर में वह पति जहीर के साथ नजर आईं।
अभिनेत्री शबाना आजमी ने चांद की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "चांद मुबारक सबको।"
अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए जानकारी दी कि वह मदीना में अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं। उनके साथ उनके पिता जुबैर अहमद रहमानी, मां नाजनीन जुबैर रहमानी और भाई अयान जुबैर रहमानी भी हैं।
दिव्या खोसला घायल, प्रशंसकों संग बांटा दर्द, बोलीं 'शूटिंग के दौरान लगी चोट'

अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिव्या खोसला को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है।
दिव्या ने अपनी आगामी परियोजना के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें तब झटका लगा जब वह घायल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द साझा किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "शूट के दौरान लगी चोट।"
दिव्या द्वारा निर्देशित हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म "यारियां" 21 मार्च को फिर से रिलीज की गई। 2014 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने सभी को कॉलेज के दिनों को फिर से जीने का मौका दिया।
'जाट' में सनी देओल संग नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, बोलीं- '12 साल बाद साथ किया काम’

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 12 साल बाद अभिनेता सनी देओल संग काम कर रही हैं। रौतेला जल्द ही ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में नजर आएंगी। अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं।
उर्वशी ने कहा, "12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं। वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं ‘जाट’ में उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं।”
उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में काम दिया था, जो मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी। हम अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से साथ हैं।”
उर्वशी ने कहा, "‘सिंह साहब’ तो बस शुरुआत थी। ‘जाट’ एक अलग लेवल पर होगी। 1 अप्रैल को दर्शकों के सामने कुछ खास आने वाला है! उनके साथ 12 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं।”
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक गिरफ्तार

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर बलात्कार के साथ मारपीट, गर्भपात कराने, धमकी देने का आरोप है।
आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, लड़की के साथ न केवल बलात्कार किया बल्कि तीन बार उसका गर्भपात भी कराया। सेंट्रल दिल्ली पुलिस के नबी करीम थाने की टीम ने निर्देशक सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
6 मार्च 2024 को 28 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने, धमकी देने की धाराओं के तहत थाना नबी करीम में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' का फर्स्ट लुक आउट, दूल्हा बन हंसाने को तैयार ‘कॉमेडी किंग’

अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा ‘किस किस को प्यार करूं’ के बाद अब 'किस किसको प्यार करूं 2' लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया, जिसमें 'कॉमेडी किंग’ दूल्हे के लिबास में नजर आए।
इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।”
वहीं, शेयर किए गए पोस्टर में कपिल दूल्हा के रूप में नजर आए। वह सिर पर सेहरा लगाए दिखे और उनके चेहरे पर हैरत के भाव हैं। शर्मा के साथ पोस्टर में घूंघट काढ़े दुल्हन भी है।
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।
फिल्म की पहली किस्त ‘किस किस को प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अरबाज खान, मंजरी फडनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी अहम भूमिकाओं में हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia