सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। हुमुखी अभिनेता और गायक-गीतकार कुणाल खेमू इन दिनों अपने नए गाने 'लोचे' को लेकर सुर्खियों में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कानपुर या मेरठ? 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस

सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी यादगार भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो जॉली एलएलबी 'ब्रांड' की खास पहचान बन चुकी है। ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने एक दिलचस्प तरीका अपनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यह तय करने की बहस चल रही है कि ट्रेलर कहां लॉन्च होगा... कानपुर में या मेरठ में। इस बहस का तरीका कुछ ऐसा है कि दोनों शहरों की खूबियां और स्वाद वीडियो में बड़े ही मजेदार अंदाज में पेश किए गए हैं।

 वीडियो में अक्षय कुमार कानपुर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि कानपुर के ठग्गु के लड्डू, बदनाम कुल्फी, लुच्ची सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती जैसे स्वाद चखने का मजा कानपुर में ही आता है। वह बताते हैं कि अगर आपको ये स्वाद लेना है तो 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर कानपुर में लॉन्च होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर, अरशद वारसी मेरठ के पक्ष में खड़े हैं और जोर देते हैं कि ट्रेलर मेरठ में लॉन्च होना चाहिए। दोनों की इस बहस को देखने में दर्शकों को काफी मजा आ रहा है।

 इस बीच, जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला इस बहस को रोकते हुए कहते हैं कि अगर वे दोनों को और सुनेंगे तो शायद हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठेंगे। वे कहते हैं, ''अगर मैंने इन दोनों को थोड़ी देर और सुना, तो मैं इस हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा भाईसाब। इसलिए आप तय करके बता दो कि फिल्म का ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए, कानपुर में या मेरठ में?''

कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी! यूट्यूब पर लेकर आए अपनी म्यूजिकल जर्नी

सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता और गायक-गीतकार कुणाल खेमू इन दिनों अपने नए गाने 'लोचे' को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोमवार को कुणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसकी खुशी व्यक्त की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिनके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, "क्योंकि सोमवार को 'लेग डे' है।"

इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "गोलमाल की तैयारी चल रही है क्या?" दूसरे ने लिखा, "बेस्ट फिजिक।" एक और अन्य यूजर ने लिखा, "लोचे कितने भी हो जाएं, बॉडी बनती रहनी चाहिए।"

बता दें, कुणाल ने गाना 'लोचे' अपने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है।

'लोचे' एक हल्का-फुल्का और मजेदार गाना है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को हास्य और सहजता के साथ पेश करता है। कुणाल ने न केवल इस गाने को गाया और लिखा है, बल्कि इसे राघव मेटल, निशांत नागर और राहुल शाह के साथ मिलकर कंपोज भी किया है।


फिर साथ आए राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी, ला रहे हैं हॉरर कॉमेडी

सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा और अभिनेता मनोज बाजपेयी की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं जिनमें से एक चर्चित फिल्म है 'सत्या'। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया था और यह फिल्म हिट हुई थी। अब ये जोड़ी फिर से साथ आ रही है। 

इस बार ये जोड़ी एक हॉरर कॉमेडी लेकर आ रही है। इस फिल्म का नाम भी फाइनल हो गया है। इसका नाम है 'पुलिस स्टेशन में भूत'। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

'पुलिस स्टेशन में भूत' से लगभग तीन दशक बाद राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी साथ दिखाई देने जा रही है। इसमें जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार में दिखाई देंगी। इसका पहला पोस्टर भी आज जारी कर दिया गया है।

इस पोस्टर में मनोज बाजपेयी एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिख रहे हैं और वे काफी डरे हुए हैं। उनके पीछे एक भूत भी खड़ा है।

लेह पैलेस पहुंचीं यामी गौतम, जानें लद्दाख के इस शाही महल का इतिहास

सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों लेह में छुट्टियां मना रही हैं। यहां पर वो अपने बेटे वेदाविद के साथ ऐतिहासिक लेह पैलेस पहुंची। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

इन तस्वीरों के साथ यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऐतिहासिक लेह पैलेस में अपने दिल के टुकड़े के साथ घूमते हुए। इसके बाद हमने शाम को विशाल सिंधु नदी का दर्शन किया।"

तस्वीरों में मलाइका अपने बेटे वेदाविद के साथ लेह पैलेस को निहारती देखी जा सकती हैं। उन्होंने इस पोस्ट में अपने गाइड की भी तारीफ की है।

यामी गौतम जिस लेह पैलेस की यात्रा पर गई हैं, वह 17वीं शताब्दी में राजा सेंगगे नामग्याल ने बनवाया था। लेह पैलेस 19वीं शताब्दी के मध्य तक नामग्याल राजवंश का शाही निवास था, लेकिन अब राज परिवार स्टोक पैलेस में निवास करता है। लेह पैलेस एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल बना हुआ है।

 यह महल त्सेमो पहाड़ी पर बनाया गया था। यहां से लेह शहर और सिंधु नदी का पूरा दृश्य दिखाई देता है।


सोहा अली खान ने फिटनेस पर दिया जोर, साझा किया पुल-अप्स का सफर

सिनेजीवन: 'जॉली LLB 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी मजेदार बहस और कुणाल खेमू अब एक्टर ही नहीं सिंगर भी!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिटनेस के प्रति अपने जुनून को साझा किया और पुल-अप्स जैसी मुश्किल एक्सरसाइज को आसान बनाने का तरीका बताया।

 सोहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वॉर्म-अप, लैट पुल-डाउन और अन्य व्यायाम करती नजर आईं। अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा, "पुल-अप्स बहुत मुश्किल होते हैं! मैं लंबे समय से कोशिश कर रही थी, लेकिन नहीं कर पाती थी। यह सबसे कठिन, लेकिन सबसे अच्छी एक्सरसाइज है।"

उन्होंने बताया कि पुल-अप्स पीठ, बाजू, कंधे और पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। सोहा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया से इस एक्सरसाइज को हासिल किया जा सकता है।

 उन्होंने अपने प्रशंसकों को चार आसान स्टेप्स बताए। पहला, मांसपेशियों को वॉर्म-अप करें, जैसे कंधे, कलाई और पीठ को हल्की एक्सरसाइज से तैयार करें। इसमें आर्म सर्कल्स और स्कैपुलर पुल-अप्स शामिल हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia